factshop.net
असली खगोलशास्त्री तो परिवार में ही होते हैं… एक मां - जो बचपन में चांद दिखाती थी। दूसरे पापा - जो एक ही थप्पड़ में सारा ब्रह्माण्ड दिखा देते थे। और तीसरी पत्नी - जो दिन में तारे दिखाती है। ये नासा वासा तो सब भ्रम है!!!
पप्पू : मां सारे खिलौने बेड के नीचे छिपा दो… पप्पू की मां : क्यों..? पप्पू : क्योंकि मेरा दोस्त डब्बू आ रहा है.. पप्पू की मां : डब्बू खिलौने चुरा लेगा क्या…? पप्पू : नहीं, वह अपने खिलौने पहचान लेगा..
पति : आजकल तुम न सिगरेट पीने से रोकती हो, न शराब पीने से, सब शिकायतें खत्म सी हो गई क्या? पत्नी : जब फायदा दिख रहा हो तो शिकायतें बंद हो जाती हैं। पति : फायदा, क्या फायदा? पत्नी : वो एलआईसी वाला आया था। बता रहा था कि मुझे क्या-क्या फायदा होगा।
पति : अरे सुनो, मुन्ना रो रहा है चुप कराओ इसे. पत्नी (गुस्से में) : मैं काम करूं या बच्चे संभालू, मैं इसे दहेज में नहीं लाई थी, खुद ही चुप करा लो. पति : फिर रोने दे… मैं कौन सा इसे बारात में लेकर गया था
पप्पू : पापा बुलेट दिला दो, बाप : पड़ोसन की लड़की को देख बस से जाती है.. पप्पू : यही तो देखा नहीं जाता
पति पत्नि के बीच झगडा हुआ। पत्नि ने कहा “मैं मायके जा रही हूँ।” पति ने कहा “तो मैं भी अपनी माँ के घर जा रहा हूँ” पत्नि: “तो बच्चों को कौन संभालेगा” पति: “जब सभी अपनी अपनी माँओं के पास जा रहे हैं तो बच्चों को भी अपनी माँ के पास जाने दो”