फिटनेस एप्स की जानकारी

Written by Factshop 1 July, 2022

यह एप आपको वजन घटाने से लेकर डाइट प्लान तक उपलब्ध करवाएगा। साथ ही आप इस एप के जरिए अपनी दिनचर्या को भी ट्रैक कर पाएंगे।

See

the

experiences

HealthifyMe

Yellow Browser

यह एप आपके दिनभर चले हुए कदमों को रिकॉर्ड करता है। इससे आपको पता चल जाएगा कि आप पूरे दिन कितने कदम चले हैं। इसके साथ ही इस एप के जरिए आप जान सकेंगे कि चलने के दौरान आपने कितनी कैलोरी बर्न की है और कितनी दूरी तय की है।

Pedometer

यह एप आपकी डाइट को ट्रैक करता है। इसमें आप जान सकेंगे कि आपने पूरे दिन में क्या खाया है।

इसके अलावा आप विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों की पौष्टिकता के बारे में जान सकेंगे।

MyFitnessPal

John L.

1. Fabulous: motivate me!Health and fitness apps में यह app पहले नंबर पर आता हूं इस app को Google play store द्वारा app of the years का अवॉर्ड भी दिया गया है यह एक बहुत अच्छा app है जो आपके स्वास्थ्य को अच्छा बनाने में बहुत मदत करता है।

Daily Burn

1. यह आपको सुबह जल्दी से उठाना में help करता है। 2. आपके थके हुए शरीर को energy देने के लिए Right Diet बताता है।  3. 5 घण्टे के अंदर आपके शरीर मे full energy दे देता है। 4.  आपको रात को अच्छी नींद आये उसके लिए भी help करता है।

Seven ऐप का 7 मिनट चैलेंज

इस ऐप में आपको 7 महीनों तक हर रोज 7 मिनट का चैलेंज दिया जाएगा। जैसा कि आप वीडियो गेम्स में देखते हैं। इन चैलेंज को पूरा करने के लिए आपको सिर्फ एक कुर्सी, दीवार की जरुरत होगी।

Yellow Browser

इसके अलावा, आपको इसमें 3 लाइव मिलेंगे। अगर आप किसी दिन एक्ससाइज करना भूल जाते हैं तो आप 1 दिन के लाइव को खो देते हैं। ऐसे ही अगर आप पूरे महीने एक्ससाइज नहीं करते हैं तो आपने अपने वर्कआउट में जितनी भी प्रोग्रेस की है वह आपकी जीरो हो जाती है।

Yellow Browser