Happy Diwali Jokes in Hindi

वह बोली इस दिवाली पर मुझे तुम्हारे दिल की सफाई करनी है। हमने भी जोश में आकर दिल खोल डाला और उसने सुतली बम फोड़ डाला।।

पप्पू जी को दिवाली पर पटाखों से लगता था डर इस दिवाली हो गया दिल बिल्कुल निडर कारण – मंगलसूत्र उसी पटाखे के गले में जा डाला। जिसने पटाखा कहने पर गाल पर कभी पटाखा फोड़ दिया था।

दशहरे के बाद से वह रोज मना रही दिवाली रोज करे चेहरे की पुताई, लगाती है लाली अब दिवाली के दिन छोड़ने लगी अनार नखराली तो सुर्राया और छोड़ के धुंआ शक्ल किया काली। “हैप्पी दिवाली नखराली “

people walking towards Hindu Deity statue

दिवाली पर किया ऐसे पटाखे का अविष्कार कि एक बार चला तो कभी नहीं आएगा पटाखा चलाने का विचार।

चाहते हैं दिवाली पर खुशियां परवान चढ़ें रोशनी जीवन को लगे भिगोने। तो इस बार पटाखें मत चलाओ दो सबको चैन से सोने।।

चिंकु - एक बार ‘बुरा न मानो होली है ! यह कहकर किसी ने मुझ पर रंग फेंक दिया था पिंकु - फिर तुमने क्या किया? चिंटू - बुरा न मानो दिवाली है कहकर मैंने उस पर बम फेंक दिया आज पूरा मोहल्ला मुझे ढूंढ रहा है !!

सलमान – ‘मेरे पास रॉकेट हैं, पटाखे हैं, अनार हैं, चकरी हैं, बम हैं, तुम्हारे पास क्या है? शाहरुख – ‘मेरे पास?’ मेरे पास ‘मा…चीस’ है। अगर लगा दूंगा सभी पे तो कुछ भी नहीं बचेगा!!!

media/unsplash:Jrjd8gdhVbc

नयी नयी दुल्हन बोली सास से हनीमून तो नहीं करवाया दिवाली पर आपके बैठे से कहो कम से कम दिवाली पर चाँद की सैर ही करा दे सास बोली अपने बेटे से बेटा बहू को राकेट पे बैठा दो और नीचे से आग लगा दो।

दिवाली पर पटाखें ना चलायें जो नहीं फूटे पहले उनको उठायें फिर अपनी पॉकेट में दोस्तों से जलती हुई माचिस की तिल्ली ढलवायें। ऐसे ही कम पैसे में दिवाली मनायें