Internet कैसे चलता हैं 

इंटरनेट आपस मैं एक उलझे हुए जाल की तरह है जो की एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर तक जानकारी पहुँचाता है इसमें IMG, VDO डाटा यह सब शामिल होता है।

By factshop

Internet को ठीक से समझने के लिए इसका इतिहास जानना बहुत जरुरी है क्योंकि इसे हमें यह पता चलेगा की कौनसी चीज कहाँ से आया कैसे आया।

Internet का इतिहास क्या हैं

इंटरनेट की शुरुवात 1960 में USA के एक Military Research Center में हुई थी। जिसका नाम ARPA (Advanced Research Project Agency) रखा गया।

Internet का जन्म कब हुआ

Internet के जनक कौन हैं

Internet का कोई व्यक्तिगत Founder नहीं है। यह रिसर्च सेंटर में किया हुआ एक रिसर्च था जो की Robert Taylor और Lawrence Roberts की सहायता से किया गया था।

सबसे पहले भारत में 1995 को इंटरनेट की शुरुआत VSNL के द्वारा हुई थी। तब से लेकर आज तक Internet व्यवहार की दृष्टि में भारत का स्थान पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर आता हैं।

भारत में इंटरनेट का इतिहास

Wireless Internet  :- 

इंटरनेट के रूप

Wireless Internet का मतलब जो इंटरनेट बिना तारो के सहारे चलता है। यह Internet दूसरे इंटरनेट की तुलना में बहुत तेज होता है और इसका कभी भी कहीं पर भी लाभ उठाया जा सकता है।

Mobile Internet जो हम अपने जीवन में किसी Telecom SIM का उपयोग करके इस्तेमाल कर रहे हैं। इसका संचार बड़े-बड़े Network Center से होता है जो की हर जगह Tower Pillar के द्वारा किया जाता है।

Mobile Internet क्या है

इंटरनेट जिस नियम से चलता है उसे हम Packet Switching Technology कहते हैं। इसमें Data को छोटे-छोटे Packets में Convert करके दूसरे के पास भेजा जाता है जहाँ उसे वही DATA पूरा फॉर्म मैं मिलता है। यह प्रक्रिया TCP/IP के माध्यम से संभव होती है।

Internet कैसे चलता है

Internet एक जगह से दूसरी जगह कैसे जाता है

भारत का Server Singapore में है। हम सभी Wires से घिरे हुए हैं इन्ही Wires से Internet का प्रवाह होता हैं। दुनिया में कुछ बड़े-बड़े Internet Server होते हैं जो की World के किसी पार्ट का Network सँभालते हैं।