FACTSHOP
मोटू - यार कल से पेट में दर्द है डॉक्टर - खाना कहां खाते हो ? मोटू - रोजाना होटल में ही खाता हूँ डॉक्टर - अरे रोजाना होटल में खाना मत खाया करो मोटू - ओह्ह ठीक है अब पैक करवाके घर ले आया करूंगा… डॉक्टर बेहोश…
संता - ओ पाजी, तुम तो आज डॉक्टर के पास जाने वाले थे क्या हुआ? बंता - नहीं, कल जाऊँगा आज थोड़ी तबियत खराब है।
पप्पू को उसकी माँ ने खूब पीटा, पप्पू - पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देख लिया जो उसको पसंद कर लिया, पापा - तुम्हारी मम्मी के गाल पे छोटा सा प्यारा सा तिल, पप्पू - अरे यार,, आपने इतनी छोटी चीज़ के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली।
मुझे पप्पी देने के लिए लड़कियों की लाइन लगी रहती थी... ये बात उस समय की है जब मैं तीन साल का था...
चिंटू अपने पड़ोसी दोस्त मिंटू से बोला, आज सुबह तुम्हारे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी मिंटू - मैं उसे अभी सजा देता हूं चिंटू - रहने दे भाई, मैंने सजा दे...
उफ्फ ये लड़कियाँ भी ना 🙂 🙂 एक दिन बारिश के Romantic मौसम में, लड़की- जानू मौसम बहुत अच्छा है, लड़का – तो ? लड़की - कहीं कार से लॉन्ग ड्राइव पे चलें क्या डार्लिंग? लड़का – पेट्रोल तू भरवा देना, लड़की – चलो फिर यहीं , पकोड़े खाते हैं 🙂 😉