Motherboard को हम Computer का Circuit House या Power House कहते हैं। यह Computer के जितने भी उपकरण है सबको अलग-अलग Dedicated Circuit के साथ Connect करके कंप्यूटर के साथ जोड़ता है।
कंप्यूटर Motherboard के बिना अधूरा है तो आप समझ सकते हैं की Motherboard कितना मत्वपूर्ण है। यदि कंप्यूटर के अंदर Power Supply ही नहीं होगा तो यह किस काम का इसी वजह से Motherboard को कंप्यूटर का Backbone का कहाँ जाता है।
– Micro ATX – Mini ATX – Nano ATX – Pico ATX – Standard ATX
1. Component’s Hub :- इसको हम Computer का Backbone मानते हैं क्योंकि इतने भी Memory Units होते हैं जैसे की RAM, Hard-Disk यह सब इसके अंदर ही Install होते है।
1. Power Distribution :- Motherboard ही वह जरिया है जिसकी मदद से सारी Units को Power Supply किया जाता है।
1. BIOS (Basic input output system) :- कंप्यूटर Start होने के बाद यह देखता है की हर तरफ ठीक से Power Supply हो रहा है की नहीं और Input-Output काम कर रहा है की नहीं।
1. Serial Ports 2. Parallel Ports 3. USB Port 4. VGA Port 5. Power Connector 6. Modem Port 7. External Port 8. Sockets
– Gigabyte Z490 Aorus Master – Gigabyte Z390 Designare – ASRock Z390 Phantom Gaming ITX – ASRock H370M Pro4 – Asus ROG Maximus XI Z390 – MSI MPG Z390 – ROG Strix Z390 – MSI X470 – AMD Ryzen Threadripper – ASUS TUF Z390