जीवन क्या है

By. Factshop

हमारे जन्म से मृत्यु तक का सफर ही जीवन कहलाता है।

सभी लोग जीवन को अपने अपने नजरिए से ही देखते है। कोई कहता है कि जीवन एक दौड़ है (life is a race), कोई कहता है कि जीवन एक यात्रा है (life is a journey) आदि और भी बहुत कुछ।  हम यू भी कह सकते है कि जिंदगी पानी के बुलबुले की तरह है जो कभी भी खत्म हो सकती है।

जीवन एक अवसर है हमे इस संसार में इसलिए भेजा गया है ताकि हम अपने जीवन में कुछ मुकाम हासिल कर सके। यदि हमे यह जीवन मिला है तो हमे इसका अच्छे से इस्तेमाल करना चाहिए। अपना goal set करके हमे उसी पर अपना focus रखना चाहिए। अब यह हमारे ऊपर है कि हम इस दिए हुए अवसर का फायदा कैसे लेते है।

मनुष्य जीवन क्या है

अच्छा जीवन क्या है

अगर आपके जीवन में सुख, शांति तथा स्मृति है तो आप एक अच्छा और सुखी जीवन जी रहे है और साथ में यदि आपका शरीर आपका साथ दे रहा है तो आप एक अच्छा जीवन जी रहे है।

एक मनुष्य को अपना उद्देश्य अपने दिमाग में हमेशा साफ रखना चाहिए, यदि वह अपने उद्देश्य में सफल होना चाहते है तो हमे अपना फोकस एक ही तरफ लगाना होगा। यदि आप अपने जीवन में IAS ऑफिसर बनना चाहते है तो इसे अपने जीवन का उद्देश्य बना ले।

जीवन का उद्देश्य

सही निर्णय लेना

अगर हम अपने जीवन में सही निर्णय Right decision लेते है तो हम इस अवसर का फायदा ले पाते है और यदि हम अपने जीवन में गलत निर्णय wrong decision लेते है तो हम इस अवसर का लाभ नहीं ले पाते।

जीवन एक संघर्ष

एक इंसान का जन्म भी संघर्ष के साथ होता है और मृत्यु भी संघर्ष के साथ ही होता है। जीवन में सफलता चाहते है तो संघर्ष करना आवश्यक है।

जीवन एक झूठ है, मृत्यु एक सच्चाई है !!

जीवन का अंतिम सत्य क्या है?

जिंदगी का मूल मंत्र क्या है?

3

1

2

4

हार मानने से पहले फिर से कोशिश करना सीखो

बोलने से पहले सुनना सीखो

खर्च करना है तो कमाना सीखो

लिखना है तो सोचना सीखो

6

5

मरने से पहले खुल के जीना सीखो

अगर पूजा करते हो तो विश्वास करना सीखो