Factshop

Best Husband Wife Funny Jokes in Hindi

पति - तुम बहुत हसीन हो … पत्नी - छोड़ो ना। पति - तुम्हारी आंखें बहुत खूबसूरत है… पत्नी - छोड़ो ना… पति - तुम्हारे बाल बिलकुल रेशम जैसे हैं… पत्नी - अजी छोड़ो ना… पति - तुम्हारी आवाज़ कितनी सुरीली है … पत्नी - हे भगवान !… अब छोड़ो भी !”.. पति - “इतनी लंबी-लंबी तो छोड़ रहा हूं… अब और कितनी छोडू???”

पति - आज खाना क्यों नहीं बनाया? पत्नी - गिर गई थी लग गई…. पति - कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी? पत्नी - तकिये पर गिर गई थी और आंख लग गई थी। भूखा पति चुप

गर्लफ्रेंड (नाराज होते हुए) - इतना लेट क्यों हो गए?  मैं कब से वेट कर रही हूं।  बॉयफ्रेंड - बॉस ने रोक लिया था, उनके साथ डिनर कर रहा था।  गर्लफ्रेंड - अच्छा क्या खाया?  बॉयफ्रेंड - गालियां

पत्नी - तुमने मेरे साथ धोखा किया है? संता - क्यों जानेमन क्या हुआ? पत्नी - तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है संता - ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा।

पत्नी ने पति को एक जोर का तमाचा मारा...!  पति तिलमिला उठा और पूछा - मैंने क्या गलती की...?  पत्नी- तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी...!

पत्नी - उठो सुबह हो गई, पति - आंखें नहीं खुल रही हैं, ऐसा कुछ बोलो कि नींद गायब हो जाए। पन्नी - रात में जिस जानू से चैट कर रहे थे, वो मेरी दूसरी ID है, अब बेचारे पति को 3 दिन से नींद नहीं आ रही है।

पति - पत्नी पार्टी में जाते हैं। पत्नी आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे। पति - अरे मैं माचिस लाना भूल गया। पत्नी - अरे मैं डांस की बात कर रही हूं। पत्नी, हां लेकिन तुम्हारे डांस करने पर लोग स्टेज को ही आग लगा देंगे।

एक लड़की ट्रेन से उतरी ओर गोलू से  पूछा -  ये कौन सा स्टेशन है? गोलू - हंसा.... जोर जोर से हंसा..... ओर बोला -  ये रेलवे स्टेशन है पगली.....