Factshop
संता : शादी से पहले तो हम हुकम के बादशाह थे ! जीतो : और अब शादी के बाद ? संता : चिड़ी के गुलाम !
जिसे दिल दिया वो दिल्ली चली गई ... जिसे प्यार किया वो पुणे चली गई ... मजबूर होकर सोचा खुदखुशी कर ले ... बिजली को हाथ लगाया तो बिजली चली गई ...
पति (फोन पर पत्नी से) - तुम बहुत प्यारी हो...! पत्नी - थैंक्स...! पति - तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो...! पत्नी - थैंक्यू सो मच... और बताओ क्या कर रहे हो पति - खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं...! पत्नी आओ बेलन लेकर इंतजार कर रही हूं
पति - दिन भर सोती रहती हो पत्नी - अब मैं आराम भी ना करूं पति - उठो, चाय बना दो जल्दी से पत्नी - खुद बना लो ना! पति - मेरे सर में तेज दर्द है पत्नी - हां, तो मेरे भी गले में दर्द है पति - ठीक है तुम मेरा सर दबा दो और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूं...
पत्नी : तुम मुझे वचन दो कि मेरे मरने के बाद तुम दूसरा ब्याह नहीं रचाओगे? पति : दूसरा ब्याह रचाऊंगा? अरे मैं तो सारी ज़िन्दगी किसी की बारात में भी नहीं जाऊँगा!
पत्नी - अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है… उसे रोकते क्यों नहीं ? पति- क्यों रोकूं ? उसने मुझे रोका था क्या ?
पत्नी अपने पति से गुस्से में, ‘सुनो मैं यह घर छोड़कर हमेशा के लिए जा रही हूं।’ पति भी गुस्से में, ‘हां, ‘जान’ छोड़ो अब।’ पत्नी प्यार से, बस आपकी यही जान कहने की आदत मुझे रोक लेती है।
पति – आज खाना क्यों नहीं बनाया? पत्नी – गिर गई थी लग गई…. पति – कहाँ गिर गई थी और क्या लग गई थी ? पत्नी : तकिये पर गिर गई थी और आँख लग गई थी।