Martina Hansson & Mike Smith
By Factshop
Android एक OS (Operating system) है जिसके सहारे Phone चलता है। आपने अक्सर लोगों से कहते सुना होगा की वह Android Smartphone Use करते हैं दरअसल वह Android Operating System पर चलने वाला फोन होता है।
Android का इतिहास, कुछ आज से 17 साल पहले का है अक्टूबर सन् 2003 में इसका निर्माण हुआ था। Palo alto, California में इसको Andy Rubin, Rich Miner, Nick Sears और Chris White ने मिलकर बनाया था।
अब तक Android Inc ने 16 Versions Develop किए है और 17th Version पर काम चल रहा है।
1. Android 1.0 2. Android 1.1 3. Android cupcake 1.5 4. Android Donought 1.6 5. Android Eclair 2.0-2.1 6. Android Froyo 2.2-2.2.3 7. Android Gingerbread 2.3-2.3.7 8. Android Honeycomb 3.0-3.2.6 9. Android Ice cream sandwich 4.0-4.0.4 10. Android jelly bean 4.1-4.3.1 11. Android kitkat 4.4-4.4.4 12. Android lollipop 5.0-5.1.1 13. Android Marshmallow 6.0-6.0.1 14. Android Nought 7.0-7.1.2 15. Android Oreo 8.0-8.1 16. Android Pie 9.0 17. Android 10 10.0 18. Android 11 11.0
यह इसका सबसे पहला Version था जो की Market में आया था। इसका कुछ नाम करण नहीं किया गया था क्योंकि उनको पता नहीं था की यह आगे चल कर इतना Successful बन जायेगा।
एंड्राइड अभी के जमाने में सबसे ज्यादा चलने वाला फोन है। Globally इसका Market Value बहुत ज्यादा है और जिस हिसाब से इनके Updates आ रहे हैं और ईंटे सारे Applications आ रहे हैं इनके Users भी बढ़ते जा रहे हैं। एंड्रॉयड का अकेले का जितना Applications है उतना तो बाकि तीनो OS (IOS, Windows & Blackberry) का नहीं है।
इसका भविष्य इतना उज्जवल है इसका एक और कारण यह भी है की यह एक Open Source OS है जहाँ कोई भी आके अपने Developed Product को Android में शामिल कर सकता है।