आज कल सब कुछ मोबाइल फ़ोन से हो रहा है और ऐसे में इस busy schedule में खुद को मनोरंजन करने केलिए लोग Games खेल रहे हैं। Bike वाले Game सबको पसंद है।
बच्चो से लेकर बड़ो तक हर कोई Bike वाला Game खेलना पसंद करते हैं। आज मैं आप लोगो केलिए कुछ बेहतरीन bike wala game का list लेकर आया हूँ।
Bike वाला game play store पर सबसे ज्यादा search किया जाता है। आप सबको पता ही होगा की Android पर लाखों करोडो applications मौजूद हैं ऐसे में किसी एक का चुनाब करना मुश्किल होता है। एक अच्छा Bike wala game ढूंढ़ना और download करके खेलना बहोत ही risky हो सकता है।
आप Game तोह download कर लेंगे पर क्या होता है न की हम जो game download करते हैं वह अक्सर खराओ होते हैं। कुछ के graphics खारपप होते हैं तोह कुछ के features अच्छे नहीं होते। आप को ज्यादा सोचने की कोई ज़रूरत नहीं है , मैं आपके लिए playstore के कुछ बेहतरीन bike wala game लेकर आया हूँ। आप इन्हे बेझिझक download करके खेल सकते हैं।
चलिए जानते हैं playstore के सबसे best 11 bike wala game जिन्हे आप बिलकुल free में download करके खेल सकते हैं।
Top 11 Bike वाले Game
Android Playstore एक ऐसा platform है जहाँ पर लाखो करोडो Applications और games available हैं। इसीलिए तोह android सबको पसंद है।
बच्चो को ही नहीं बल्कि बड़ो को भी Bike wala game खेलना पसंद है। पर सबको अच्छा game ही खेलना है , बुरा game पर कोई क्यों अपना data बड़बाद करना चाहेगा।
चलिए ऐसे ही कुछ best bike वाला games के बारेमे में आपको बताने जा रहा हूँ। मैं game के niche उनका link का दे दूंगा आप चाहे तोह आपके पसंदिता game को download कर सकते हैं।
1. Trial Xtreme 4
Trial Xtreme series का 4th edition game जो की इसके 3 versions से काफी बढ़िया है। पिछले 3 verisons के बढ़ते demand को देख के कुछ नए updates के साथ इस नए bike वाला game को launch किया गया।
Factshop को इसे इस best bike games के list में रखने के reason निचे mention किये गए हैं।
- दुनिया भर के हज़ारो racers के साथ आप इस game को खेल सकते हो।
- 200 से भी ज्यादा levels
- High quality graphics जो की real feel देती है
- अपने मैं मुताबिक rider को customize कर सकते हो
- Bike को upgrade किया जा सकता है
2. Moto GP Racing 2020 Championship
दुनिया में जब game सबसे पहली बार आया था सबसे ज्यादा पसंदिता games में से Moto GP एक था। इसका एक अलग ही दौर था PC में इसे सबसे ज्यादा खेला जाता था और अभी भी इसकी demand कुछ कम नहीं है। इसके इस बढ़ते demand के चलते इसे android users केलिए उपलब्ध कराया गया।
इसे आप free में download कर सकते हैं और ज्यादा features चाहिए तोह इसे purchase भी कर सकते हैं।
इसे इस list में शामिल किया जाने का reason है
- Actual tracks race experience
- अपने दोस्तों के साथ social media से connect करके खेल सकते हैं
- दुनिया के बेस्ट bike racers के साथ मुकाबला कर सकते हैं
- Fan world championship पर participate कर सकते हैं
- High graphics
3. Trials Frontier
अगर आप bike wala game खेलना पसंद करते हैं तोह आपको Ubisoft company के बारेमे तोह ज़रूर पता होगा। यह बहोत ही बढ़िया games बनाता है।
यह ऊपर वाला game ubisoft का latest game है जिसे की आप playstore से बिलकुल free में download कर सकते हैं।
इसे इस list में रखे जाने के main reasons हैं।
- यह game बिलकुल Physics के rules को माँके बनाया गया है
- आप इसे solo या फिर multiplayer दोनों mode में खेल सकते हो
- 250 से भी ज्यादा tracks आपको यहाँ मिलेंगे
- 15 से भी ज्यादा किसम के bikes
4. Dirt Bike Unchained
Bike वाला game एक adventure category का game है। Adventure कराने में जो सबसे बड़ा company है वह है RedBull जी हाँ यह game RedBull का official Bike game है जिसे आप बिलकुल free में download कर सकते हो और RedBull level adventure का लुफ्त उठा सकते हो।
Features :
- Official game of RedBull
- Physics based game
- ज़बरदस्त graphics
- 24 से भी ज्यादा लोगों के साथ team up करके खेल सकते हो
- मन मुताबिक bike को customize कर सकते हो
5. Death moto 4
यह बाकि bike wala game जैसा बिलकुल भी नहीं है यह कुछ हटके है जिसे आपको ज़रूर try करनी चाहिए। इसमें आप racing के साथ साथ fighting का मज़ा भी ले सकते हैं। यह basically एक racing survival game है जहाँ आपको दुसरो को मार्के जितना होता है।
इसे इस list में शामिल क्यों गया है ?
- Intense fighting experience
- अलग अलग प्रकार के Guns का इस्तेमाल कर सकते हो
- High graphics racing experience
- 100 से भी ज्यादा levels
6. Real Bike Racing
अगर आपको 3D games खेलना पसंद है तोह यह bike wala game आपके लिए best choice बन सकता है। Moto GP और Trial Xtreme का combination कह सकते हैं इस गेम को। शायद यह कुछ गिने चुने android VR games से एक है।
Features :
- VR supported
- 10 से ज्यादा superbikes आपको इस गेम में मिलेंगे
- 3D Graphics
- Mirror support
7. Traffic rider
ऊपर बताये गए सभी bike वाले games से ज्यादा downloaded game है 100 million plus download के साथ। अगर आप PUBG खेलते हैं तो FPP और TPP mode क्या है जानते होंगे , इसमें आप इसका लाभ उठा सकते हैं। यह गेम बिलकुल free Playstore में उपलब्ध है।
इसके कुछ best features में से कुछ हैं।
- 29 varieties के bikes
- Real motor bikes के sounds
- Day and night riding experience
- 70 से भी ज्यादा missions
8. Gravity Rider
Gravity rider एक space racing balance game है। आप zero gravity पर racing का experience ले सकते हैं।
आपको हज़ारो Competitor मिलेंगे जिन्हे आपको हराकर missions पूरा करना है। इसमें turbo speed का भी feature है, जिसे आपकी bike बिलकुल एक rocket की तरह उड़ेगी।
Top Features :
- Realistic riding Experience
- Zero gravity पर बाइक चलने का experience
- Turbo fast trials
9. Mad skill motocross 3
World के best Motocross racer का सुझाया गया number 1 motocross गेम है यह। पूरी तरह से physics के rules को नजर में रखके बनाया गया गेम playstore पर बिलकुल free में उपलब्ध है।
इसमें unlimited Customization किया जाने के साथ साथ अपने मन की किसी भी बाइक के साथ इस bike wala game को खेला जा सकता है।
इसे factshop के top 11 Bike wala game के list में रखे जाने का reasons :
- Endless customization
- 100 + designed tracks
- Multiplayer support
10. Bike race free
अगर आप एक beginner हैं कभी भी कोई bike वाला game नहीं खेले हो तोह आपको इसीसे ही शुरुवात करनी चाहिए। यह beginners लोगों केलिए ख़ास करके बनाया गया है। यह गेम basic से पूरा difficult level तक उपलब्ध है।
Features :
- 100 + Levels
- Good quality graphics
11. Moto X3M Bike Race Game
अगर आपको एक high quality graphics के साथ एक 2D bike game चाहिए तोह यह मेरी मानो यह best है। one of the most loved bike games में से एक है।
Features :
- 170 + Challenging levels
- Unlockable superbikes
- Check points
- Stunts
मुझे उम्मीद है आप जो Bike वाले Game ढूंढ रहे थे यह article पढ़के आपको अपना पसंदिता bike वाला game मिल गया होगा।
ऊपर मैंने जो Top 11 best free bike games के बारे मे बताया वह सब बिलकुल free हैं आप इन्हे playstore में जाकर download कर सकते हैं।
अगर आपको इन Bike वाले Game के बारे मे कुछ और जानना है या फिर कुछ और games के suggestion चाहिए तोह निचे comment करके ज़रूर बताईये।