Factshop
Google से आपका नाम क्या है पूछने के लिए जब आप अपने Phone के Home screen पर long press करेंगे आपको google assistance का interface खुला हुआ मिलेगा फिर आप जब उसे पूछेंगे की मेरा आम बताओ गूगल वह बिना किसी गलती के आपका नाम बताएगा।
आप अक्सर देखे होंगे लोगों को Google से उनका नाम क्या है पूछते हुए। दरहसल यह Google से अपना नाम नहीं पूछते वह Google Assistant से यह पूछते हैं। Google Assistant एक Virtual Assistant है जो की Internet से जुड़के आपका एक Guide की तरह मदद करता है। Virtual Assistant एक तरह का AI है जो की Google के द्वारा 18 may 2016 को Release किया गया था।
आजकल जितने भी Smartphones हैं ज्यादा तर सबमे यह Feature Enabled होता है ,पर ऐसे भी कुछ Phones हैं जिनमे यह install करना पड़ता है। उसके बाद कुछ Certain Steps को Follow करके आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
1). सबसे पहले अपने Smart Phone se Play Store को Open करें और Google Assistant Search करें। आपको सबसे पहले Number पर इस Application दिखाई देगा।
2). फिर इसे Download कर लीजिये। Download करते ही आप इसे अपना नाम पूछ सकते हैं। 3). फिर आप कुछ Basics Settings जैसे की Language, Voice Recognition करके Google को अपना नाम बोल के (ex- google mera naam kya hai) याद करने को बोलेंगे। फिर आप Google से अपना नाम पूछेंगे तो आपको सही-सही जवाब मिल जायेगा।
google Home, Artificial Intelligence का एक नया रूप है। आपने Alexa के बारे मे सुना होगा क्योंकि आपको किसी न किसी विज्ञापन में इसके बारे मे सुनने को मिल जायेगा लेकिन मेरे हिसाब से Voice control के मामले Google Home इससे बेहतर है। गूगल इससे भी आगे है सिर्फ google को आपका नाम क्या है पूछने पर ही वह आपकी पूरी जानकारी दे सकता है।
1. अलार्म सेट करें
2. गाना सुनाए
3. कॉल या मैसेज करें
यह एक Voice Controlled Virtual Assistant है, आप जो भी बोलेंगे यह आपकी सुनेगा। Call करने के लिए आपको बोलना पड़ेगा Google Call Subrat को कॉल लगाओ, फिर यह उसे Call लगाएगा। अगर आपके Phone में एक नाम से Multiple Number Saved हैं फिर आपको Choose करने को बोलेगा की कौनसा फिर यह Particular उसे Number को Call लगाएगा।