गूगल मेरा नाम क्या है (Google mera naam kya hai), यह सवाल google से सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवालों में से एक है। क्यूंकि सबकी एक इच्छा होती है की google से अपना नाम पूछे और और वह इसका सही नाम बताये। पता नहीं लोग ऐसा क्यों करते हैं , शायद उन्हें इंटरनेट में अपना नाम पूछते अच्छा लगता होगा।
आप चाहे तोह यह एक बार कोशिश कर सकते हैं। पर क्या Google से मेरा नाम क्या है (Mera naam kya hai) पूछने पर सही जवाब मिलता है , जी हाँ अगर आप पहले से आपका नाम google को बताये हुए हो की गूगल मेरा नाम Subrat है। तोह यह कभी भी आपका नाम नहीं भूलेगा और सही नाम बताएगा।
लोग अक्सर क्या करते हैं की Google से मेरा नाम क्या है (Google Mera naam kya hai) पूछ लेते हैं तोह उन्हें वहां भी कभी कभी सही जवाब मिल जाता है। पर Google मेरा नाम क्या है Google से नहीं बल्कि Google assistant से पूछा जाता है। यह Google के द्वारा बनाया गया एक AI यानिकि Artificial intelligence software है जिसे की user की मदद करे केलिए ही बनाया गया है। इसके बारेमे बिस्तर से हम आगे जानेगे।
आपको क्या लगता है Google आपके बारेमे कितना जनता है , यह Mera naam kya hai से लेकर आपका जन्मदिन कब है , आप का घर कहाँ है , आपके भाई नाम क्या है , आपके पिता का नाम क्या है तक सब कुछ जनता है।
असल में यह एक मज़ाक मज़ाक में किये जाने वाला काम नहीं है , हाँ इसे मज़े केलिए इस्तेमाल ज़रूर किया जाता है पर इसके बड़े फायदे हैं। इसे सिर्फ अगर मेरा नाम क्या है पूछा जाये तोह इसका सही उपयोग नहीं हो पायेगा , इसे कुछ इस तरह इस्तेमाल किया जाना चाहिए जिसे करने के बाद हमे phone को हाथ भी लगाना ना पड़े।
चलिए हम आगे जानते हैं की google को सही तरह से google मेरा नाम क्या है , Google मेरा जनमदिन कब है , Google तुम्हारा नाम क्या है , मेरी गर्लफ्रेंड का नाम क्या है कैसे पूछे यह कैसे possible हो पाता है ,इसके और क्या क्या फायदे हैं।
अनुक्रम
- 1 गूगल मेरा नाम क्या है | Google mera naam kya hai | गूगल नाम बताओ
- 2 Google Assistant को कैसे इस्तेमाल करें
- 3 Google assistant के features क्या क्या हैं
- 4 Google home क्या है | What is Google Home
- 5 Google – मैं आपके लिए क्या कर सकती हूँ ? ( What google can do for us ? )
- 6 Google से मेरा नाम क्या हैं कैसे पूछे
- 6.1 गूगल को अपना नाम क्या है कैसे बताये :
- 6.2 Google assistant की language कैसे बदले :
- 6.3 Google assistant पर अपना Voice कैसे बदले :
- 6.4 Google मेरा नाम बदलो (Google mera naam badlo) :
- 6.5 Google कौन से कपडे पहने ?
- 6.6 Google assistant से Phone unlock कैसे करें :
- 6.7 Google Assistant से call कैसे करवाएं ?
- 6.8 गूगल मेरा आज का राशिफल क्या है :
- 7 गूगल को मेरा नाम क्या है क्यों बताना चाहिए | Mera naam kya hai | Why it is so important
- 8 क्या बिना google assistant के मदद से हम Google को मेरा नाम क्या है पूछ सकते हैं ?
- 9 कुछ महत्वपूर्ण ब्यक्तिओं का नाम क्या है | Important Person’s naam kya hai
- 10 FAQs on Google Mera naam kya hai के अलावा पूछे जाने वाला सवाब :
- 11 Google assistant Mera naam kya hai Video Explanation
- 12 CONCLUSION
गूगल मेरा नाम क्या है | Google mera naam kya hai | गूगल नाम बताओ
Google से आपका नाम क्या है पूछने केलिए जब आप अपने Phone के Home screen पर long press करेंगे आपको google assistance का interface खुला हुआ मिलेगा फिर आप जब उसे पूछेंगे की मेरा आम बताओ गूगल वह बिना किसी गलती के आपका नाम बताएगा। ऐसा क्यों और कैसे होता है , google को कैसे पता आपका नाम क्या है ?
आप अक्सर देखे होंगे लोगों को google से उनका नाम क्या है पूछते हुए। दरहसल यह google से अपना नाम नहीं पूछते वह Google assistant से यह पूछते हैं। Google assistant एक Virtual assistant है जो की internet से जुड़के आपका एक guide की तरह मदद करता है। Virtual assistant एक तरह का AI है जो की Google के द्वारा 18 may 2016 को release किया गया था।
Google assistant को बनाया ही इसीलिए गया है की यह हर एक individuals की मदद कर सकते है। इसको आप किसी भी तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे की आपको कुछ याद दिलाने में , आपको notes बनाने में , entertainment करने में , music सुनने में आदि। आप इन सब को कुछ basic keyword के मदद से इस्तेमाल कर सकते हैं।
जैसे की मैंने बताया की यह एक virtual assistant है , यह सिर्फ वही जवाब हमे दे सकता है जिसे हमने उसे याद करने को पहले से कहे होंगे। Google से मेरा नाम क्या है पूछने केलिए भी पहले से ही उसे अपना नाम बताना पड़ता है। इस तरह यह काम करता है।
Google मेरा नाम क्या है |
Googleमेरा birthday कब है |
Google मेरी girlfriend का नाम क्या है |
Google मेरे best friend का नाम क्या है |
Set an Alarm |
Tell me a joke |
Sing a song |
Let’s play a game |
Google Assistant को कैसे इस्तेमाल करें
आजकल जितने भी Smartphones हैं ज्यादा तर सबमे यह feature enabled होता है ,पर ऐसे भी कुछ phones हैं जिनमे यह install करना पड़ता है। उसके बाद कुछ certain steps को follow करके आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके steps कुछ इसतरह के हैं –
1.) सबसे पहले अपने smart phone se Play store को open करें और Google assistant search करें। आपको सबसे पहले number पर इस application दिखाई देगा।
2.) फिर इसे download कर लीजिये। Download करते ही आप इसे अपना नाम पूछ सकते हैं।
Download Here
3.) फिर आप कुछ Basics settings जैसे की language , voice recognition करके google को अपना नाम बोलके (ex- google mera naam kya hai) याद करने को बोलेंगे। फिर आप google से अपना नाम पूछेंगे तोह आपको सही सही जवाब मिल जायेगा।
Google assistant के features क्या क्या हैं
Google से हम सिर्फ नाम ही नहीं ऐसे बहोत कुछ पूछ सकते हैं और इसको हम और कामो केलिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट को सिर्फ तुम्हारा नाम क्या है पूछने केलिए develop नहीं किया गया है इसमें इतना ज्यादा features दिया गया है की आप चौकन्ने हो जायेंगे। चलिए निचे हम Google assistant के कुछ amazing features के बारेमे जानते हैं।
- आप assistant के साथ कभी भी Game खेल सकते हैं।
- Sing a song keyword बोलते ही google आपको गाना गाकर सुनाता हैं।
- Google से आप Joke भी सुनवा सकते हैं।
- अपने नाम के साथ साथ आप इससे अपने भाई ,बेहेन ,दोस्त आदिका नाम भी पूछ सकते हैं।
- आज का weather कैसा हैं ,कल का कैसा रहेगा यह भी आप इससे पूछ के जान सकते हैं।
- अगर आपको बार बार किसी application खोलने में दिक्कत होती हैं तोह आप इसे भी google assistant के मदद से open करवा सकते हैं।
- सबसे मस्त feature जो मुझे लगता हैं ,वह हैं call करना।
Google home क्या है | What is Google Home
Artificial intelligence का एक नया दें है यह google home। आपने Alexa के बारेमे सुना होगा क्यूंकि आपको किसी न किसी बिज्ञापन में इसके बारेमे सुनने को मिल जायेगा। लेकिन मेरे हिसाब से Google Home इससे बेहतर है। Voice control के मामले मैं गूगल सबसे आगे है सिर्फ google को आपका नाम क्या है पूछने पर ही वह आपकी पूरी जानकारी दे सकता है।
Google Home के कुछ अनोखे features :
- इसमें Google assistant को access करने केलिए कोई Phone की ज़रूरत नहीं पड़ती क्यूंकि यह खुद एक device है। इसमें आप बिना किसी परेशानी से गूगल से आपका नाम पूछ सकते हैं।
- घर में आप अपने सभी appliances को सिर्फ एक voice command से operate कर सकते हैं।
Google – मैं आपके लिए क्या कर सकती हूँ ? ( What google can do for us ? )
अक्सर लोग गूगल को सिर्फ जानकारी पूछने केलिए इस्तेमाल करते हैं। जैसे की मेरा नाम क्या है , तुम्हारा नाम क्या है , मेरा जन्मदिन कब है ,मेरा जनम तारीख किती है यह सब , लेकिन गूगल यह सबसे काईन अधिक कर सकता है जो की शायद सबको नहीं पता।
जैसे की मैंने ऊपर बताया गूगल एक virtual assistant है। एक virtual assistant का काम होता है अपने मालिक को virtually मदद करना। इसे सिर्फ मेरा यह सवाल का जवाव दो ऐसे सवालों का जवाब देने केलिए नहीं बनाया गया। इसे और भी कई कामो केलिए बनाया गया है।
आप गूगल से phone unlock कराने से लेकर रात को लोरी सुनाने केलिए भी इस्तेमाल कर सकते हो।
आप जब google assistant को open करेंगे सबसे पहले आपको पूछेगा की मैं आपके लिए क्या कर सकती हूँ , फिर वह आपके command के अनुसार कार्य को करता है। चलिए जानते हैं की हम गूगल असिस्टेंट से क्या क्या कर सकते हैं।
- अलार्म सेट करें – हम गूगल असिस्टेंट के मदद से अपने फ़ोन में अलार्म भी सेट कर सकते हैं। आपको बस कहना होगा ” hey google set an alarm on time “
- गाना सुन सकते हैं – जी हाँ , हम गूगल को गाना सुनाने केलिए भी कह सकते हैं। यह बहोत सुन्दर सा गाना भी सुनाता है। आपको बस कहना होगा ” Hey google sing a song “
- किसी को भी कॉल या मैसेज करें (Hey Google make a call ) – हम अपना असिस्टेंट को किसी को भी call करने केलिए भी कह सकते हैं। आपको सिर्फ उस ब्यक्ति का नाम बताना होगा और गूगल आपके लिए उसे call लगड़ेगा।
Google से मेरा नाम क्या हैं कैसे पूछे
लोगों को अक्सर गलत फेहमी होता हैं की google से अपना नाम पूछ सकते हैं , लेकिन google से हम आपका नाम का है नहीं पूछ सकते इसके लिए हमे google assistant का मदद लेना पड़ता हैं। गूगल एक search engine है यह सिर्फ उन् सवालों का जवाब देता है जो इसको लिख के पूछा जाता है। वैसे तोह बहोत से सर्च इंजन महजूद हैं लेकिन Google सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाना वाला search engine है।
गूगल को अपना नाम क्या है कैसे बताये :
गूगल से अपना नाम बुलवाने केलिए सबसे पहले आपको उसको अपना याद दिलाना पड़ेगा। आईये जानते हैं यह कैसे किया जाता है ;
1.) सबसे पहले अपने फ़ोन में Google assistant को open कीजिये। आप home screen को long press करके या फिर सिर्फ “okay google” बोलकर assistant को activate कर सकते हैं।
2.) फिर आप गूगल से मेरा नाम क्या है पूछिए , आपको जवाब आएगा की मुझे नहीं पता और ऊपर से सवाल आएगा की आपका नाम क्या है ?
3.) फिर आपको अपना नाम बताना होगा। आपका details save हो जायेगा।
4.) आप जब भी google assistant से मेरा नाम क्या है पूछेंगे तोह आपको सही जवाब मिलेगा।

नाम पूछने से पहले आपको assistant को बताना पड़ेगा की आपका नाम क्या हैं ,फिर आप जब भी चाहे अपना नाम पूछ सकते हैं। गूगल मेरा नाम क्या हैं पूछने पर ही आपको आपका सही जवाब मिल जायेगा।
सिर्फ इतना ही नहीं आप किसी का भी नाम Google assistant से बुलवा सकते हैं।
- Google मेरे भाई बहन का नाम क्या है
- google मेरे माँ बाप का नाम क्या है
- Google मेरी गर्लफ्रेंड का नाम क्या है
- गूगल मेरे दोस्तों का नाम क्या है
- गूगल मेरे कॉलेज का नाम क्या है
- गूगल मेरे शहर का नाम क्या है
Google assistant की language कैसे बदले :
Google assistant में English और Hindi में ही नहीं आप ऐसे बहोत से language में अपना नाम पूछ सकते हैं। हर इसके मज़े ले सकते हैं। पर सबसे पहले आपको settings में जाकर language settings को change करना होगा।
1.) सबसे पहले Menu पर जाईये। Right corner पर जो आपका Profile picture है उसे click करते ही आपका Menu open हो जायेगा।
2.) फिर वहां से Language setting पर click कीजिये और वहां से Add language पर click करते ही आपको बहोत option मिल जायेंगे।

3.) Language पर जानके बाद आप अपना native भाषा को चुन सकते हैं।

Google assistant पर अपना Voice कैसे बदले :
अगर आप कोई second hand फ़ोन खरीद ते हो या फिर अपना Voice model को बदल ना चाहते हो तोह ,आप settings पर जाकर यह भी कर सकते हो। इससे क्या होगा की जिस voice से ” Okay google ” कहते ही assistant activate हो जाता था वह अब activate नहीं होगा , इसे activate करने केलिए नया voice देना पड़ेगा। जिसका process मैंने निचे बताया है।
1.) सबसे पहले settings पर जाईये। अगर आपको नहीं पता की Settings पर कैसे जाना है ऊपर मैंने बताया है उसे देख लीजिये। वहां से Voice match पर click कीजिये।
2.) फिर आपको पेहे की तरह 2 बार “okay google “और 2 बार “hey google” कहना होगा। यह करते ही आपका Voice match confirm हो जायेगा।

3.) फिर आपका नया voice ready हो जायेगा और आप अपने नए voice से google से mera naam kya hai पूछ सकेंगे।

Google मेरा नाम बदलो (Google mera naam badlo) :
आप अगर अपना असली नाम के जगह किसी और नाम को याद कराना चाहते हो तोह यह भी Assistant के मदद से कर सकते हो। आपको बस कहना होगा ” Google मेरा नाम बदलो ” फिर आपको google अपना नया नाम add करने को कहेगा फिर आप जिस नाम देना चाहते हो वह दे सकते हो।
1.) जब आप गूगल से मेरा नाम क्या है पूछेंगे तोह google आपको अपना नाम बताएगा। अगर आपको कुछ अलग ही नाम से बुलवाना है तोह निचे आपको “ मेरा नाम बदल दो ” एक option दिखाई देगा। अगर आप उसे नहीं देख सकते तोह ” Google मेरा नाम बदल दो ” भी बोल सकते हैं।
2.) उसके बाद आपको सवाल आएगा की मैं ” आपको कौनसा नाम से बुलाऊँ ? ” फिर आपको अपना नाम बताना होगा। जैसे की मेरा नाम Subrat है तोह मैंने उसे बताया।

3.) उसके बाद confirmation केलिए Google आपसे फिर पूछेगा की “ क्या मैं आपको Subrat कहके बुलाऊँ , क्या यह सही है ? ” आपको हाँ कहना है। फिर आप जब भी मेरा नाम क्या है पूछेंगे आपको अपना नया नाम ही सुनाई देगा।

Google कौन से कपडे पहने ?
घर से निकलने से पहले कौन सा कपडा पहने यह भी आप google के मदद से कर सकते हैं। आपको बस पूछना होगा की आज कौनसा कपडा पह्नु फिर google आपको weather के हिसाब से मतलब अगर गर्मी है तोह कोई light color का और अगर सर्दी हो तोह कोई मोटा कपडा पहनने का सलाह देगा। आप इस एक सवाल से आजका weather कैसा है भी जान जायेंगे।
Google assistant से Phone unlock कैसे करें :
जैसे की मैंने पहले बताया था की Google को सिर्फ मेरा नाम क्या है के बदले अगर कुछ और अच्छी तरह इस्तेमाल किया जाये तोह हमे फ़ोन को हाथ लगाने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी। जी हाँ , हम सिर्फ “Okay Google” ” ओके गूगल ” बोलके ही अपना phone unlock कर सकते हैं। यह करने केलिए आपको सबसे पहले settings पर जाना होगा। इसके बाद का process कुछ इस तरह का है ,
1.) Setting पर जाते ही आपको Lock screen का एक option मिलेगा उसे click कीजिये।
2.) Click करते ही आपको एक instruction दिखाई देगा जिसमे लिखा हुआ है की आप जब चाहे अपना phone को voice के मदद से unlock कर सकते हो और कभी भी यह process को बंद कर सकते हो। आपको इसका कुछ नहीं करना बस निचे जो “Yes i’m in” का option मिलेगा उसे click करना है।

3.) बस इतना करते ही आपको “Assistant response on lock screen” का एक option मिलेगा जो की disabled होगा उसे enabled कर दीजिये। Ready , आप अब Google assistant मेरा नाम क्या है Phone lock होने के बाद भी पूछ सकेंगे।

Google Assistant से call कैसे करवाएं ?

यह एक voice controlled virtual assistant है , आप जो भी बोलेंगे यह आपकी सुनेगा। call करने केलिए आपको बोलना पड़ेगा Google call Subrat (it’s my name you can use the name you want to make a call) को कॉल लगाओ , फिर यह उसे call लगाएगा। अगर आपके phone में एक नाम से multiple number saved हैं फिर आपको choose करने को बोलेगा की कौनसा फिर यह particular उसे number को call लगाएगा।
गूगल मेरा आज का राशिफल क्या है :
आप गूगल असिस्टेंट को अपना राशिफल भी पूछ सकते हो। इसके लिए आपको सबसे पहले अपना राशि के बारेमे गूगल को बताना होगा। फिर आप जब भी google को पूछेंगे की गूगल मेरा आजका राशिफल क्या है वह आपको आपका राशिफल बताएगा।
गूगल को मेरा नाम क्या है क्यों बताना चाहिए | Mera naam kya hai | Why it is so important
सबको लगता है की हम सिर्फ मज़ाक मज़ाक ही assistant का इस्तेमाल करेंगे। लेकिन गूगल assistant को सिर्फ मज़ाक मज़ाक खेलने केलिए नहीं बनाया गया ,इसको बनाने के पीछे एक काईन reasons हैं।
Google assistant को अगर अच्छे से इस्तेमाल किया गया तोह हमे बहोत ही जायदा फायदा मिलेगा। इसको अपना नाम क्या है बताने से हमे क्या क्या फायदा मिलता है निचे पढ़िए
- सबसे बड़ा फायदा जो हमे मिलता है वह है हमारा naam online रहता है। आप अगर google पर भी अपना नाम करेंगे तोह chances है आपका नाम display हो।
- अगर आपका phone चोरी होगया और आपको किसीके ऊपर संदेह है तोह तुरंत उसी फ़ोन से Google Mera naam kya hai पूछ लीजिये ,अगर वह नाम नहीं बदला होगा तोह तुरंत पकड़ा जायेगा।
क्या बिना google assistant के मदद से हम Google को मेरा नाम क्या है पूछ सकते हैं ?
जी हाँ , Google assistant एक AI है जो की Android phones में दिया गया होता है ताकि आप आसानी से google mera naam kya hai पूछ सकें। लेकिन आप अगर कोई iOS इस्तेमाल करते हैं या फिर windows से ही आपका नाम क्या है पूछना चाहते हैं तोह siri के मदद से या google search के मैडम से पूछ सकते हैं।
Google मेरा नाम क्या हैं को अलग अलग languages में कैसे पूछे –
- Bengali –
আমার নাম কি - अमरा नामा की
- Gujrati
મારું નામ શું છે - मरूम नामा शूम छे
- Marathi –
माझे नाव काय आहे
- kannada –
ನನ್ನ ಹೆಸರು ಏನು - नन्ना हेसारु ऐनु
- Telugu –
నా పేరు ఏమిటి - ना पेरू एमिटी
- Tamil –
எனது பெயர் என்ன - एनतु पेयर enna
- Malayalam – എന്റെ പേരെന്താണ് – enre perentan
- Nepali – मेरो नाम के हो
कुछ महत्वपूर्ण ब्यक्तिओं का नाम क्या है | Important Person’s naam kya hai
भारत में ऐसे बहोत महत्वपूर्ण ब्यक्ति हैं जिनको कुछ अलग अलग नाम से भी जाना जाता है। जैसे की हमारे national father श्री महात्मा गांधीजी का नाम है। ठीक वैसे ही चलिए जानते है कुछ ऐसे ब्यक्तियों का नाम क्या क्या है , उनको और किस किस नाम से जाना जाता है।
Name | Other name |
मोहन दस करम चाँद गाँधी | महात्मा |
शुभाष चंद्र बोस | नेताजी |
सरदार बल्लभ भाई पटेल | लौह पुरुष |
सरोजिनी नायडू | निघतांगले ऑफ़ इंडिया |
सुनील गभास्कर | लिटिल मास्टर |
लाला लाजपत राइ | बंगाल टाइगर |
बाल गंगाधर तिलक | लोकमान्य |
FAQs on Google Mera naam kya hai के अलावा पूछे जाने वाला सवाब :
मेरा क्या नाम है बोलकर बताइए ?
इसके जवाब में आपको वही जवाब मिलेंगे जैसा की Google मेरा नाम क्या है पूछने पर मिलता है। मतलब अगर मैंने पूछा की Google मेरा नाम बोलकर बताईये , तोह जवाब मैं आपका नाम subrat ही आएगा।
Google assistant मालिक कौन है ?
Google assistant का मालिक Google खुद है। क्यूंकि यह एक AI है जो की Google company के द्वारा बनाया गया है। अगर आपको Google का मालिक कौन है जानना है तोह बतादूँ की Google को 22 साल पहले California के एक garage में 4 sept 1998 को Larry page और Seargy brin ने मिलके बनाया था।
Google Assistant के CEO कौन है ?
Google Assistant के CEO Mr Sundar pichai हैं। यह एक भारतीय हैं जिन्हे की 2017 में Google का सीईओ चुना गया था।
गूगल मेरा पूरा नाम क्या है ?
Google आपको सिर्फ अपना First name से ही बुलाता है लेकिन अगर आपने उसे पहले से अपना पूरा नाम क्या है बता रखा है तोह नहीं। बस आपको पूछना होगा मेरा पूरा नाम क्या है ,फिर वह आपको आपका पूरा नाम बताएगा।
मैं कौन हूँ मेरा नाम क्या है बताईये ?
यह mera naam kya hai पूछने जैसा सवाल है इसमें भी आपको शामे जवाब ही मिलेगा।
Google assistant Mera naam kya hai Video Explanation
[Source – Youtube ]
You might like :
- गूगल कल का मौसम कैसा रहेगा बताओ ?
- आज कौन सा डे है गूगल ?
- आज का तापमान क्या है ?
- Google सुनहरी मछली (Goldfish) का scientific नाम क्या है ?
- टाइम क्या हो रहा है | Free World clock .
- Lol Meaning in Hindi
CONCLUSION
आशा करता हूँ आपको गूगल मेरा नाम क्या हैं , Google mera naam kya hai , नाम क्या है बताओ गूगल , Google tumhara naam kya hai , Aapka naam ka hai कैसे पूछते हैं पता चल गया होगा। और शायद यह भी आप जान चुके होंगे की आप अपने नाम पूछने के साथ ही और क्या क्या कर सकते हैं। Google assistant को अगर अच्छे से इस्तेमाल किया जाये तोह आपको Phone को छूने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी वह सब कर लेगा।
अगर आपको इस लेख से थोड़ा बहोत मदद मिली हो और अच्छा लगा हो तो comment करके ज़रूर बताये। गूगल से आपका नाम क्या है भी पूछ कर देखिये आपको सही जवाब मिलता है या नहीं ?

Welcome to my Blog .
My name is Subrat pandey and i’m an Engineering graduate . i started this Blog in Hindi to contribute some technical article as there are a few Hindi contents available On Internet . Here i write articles about Computer , Mobiles and other internet stuffs .
you can follow me through the social icons given below.
Such a nice article you’ve written .
Is google assistant that much important for a mobile ?
[…] Google Mera Naam Kya Hai […]
Nice article Subrat bhai.
Thank you bhai
मुझे आपकी वेबसाइट पर लिखा आर्टिकल बहुत पसंद आया इसी तरह से जानकारी share करते रहियेगा|
Thank You