Factshop
अपनो ने अकेला इतना कर दिया, कि अब अकेलापन ही अपना लगता है।
श्यामू अपनी साली से - मैं तुम्हारी दीदी से परेशान हो गया हूं। साली - क्यों, क्या हुआ? जीजा - वो सारा दिन यूट्यूब पर पकवानों की रेसिपी देखती रहती है। साली - तो इसमें दिक्कत क्या है? जीजा - लेकिन शाम को बनाती तो दाल-चावल ही है।
औरतें बहुत चालाक होती जा रही हैं ! कल मैंने अपनी साली से मजाक में कहा.. “साली तो आधी घर वाली होती है ” अब कम्बख्त आधी सैलरी मांग रही है.. ऐसा कोई करता है क्या ??
आज पता चल गया- साली आधी घरवाली इस मुहावरे का अर्थ साली जीजा से : साली आधी घरवाली इस मुहावरे का अर्थ बताओ? जीजा : ये वो स्कीम है जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती।
एक आदमी की बीवी मायके गयी हुई थी पत्नी से रात को फोन किया – सुनो जी मैं कमरे में अकेली हूँ बड़ा अकेला सा महसूस कर रही हूँ पति – कमरे में टीवी है ? पत्नी – हाँ है पति – कोई हॉरर फिल्म चला ले बिलकुल भी अकेला महसूस नहीं होगा हर पल ऐसा लगेगा जैसे कोई पीछे खड़ा है 🙂 😉
चाहे जितना भी, किसी को अपना बना लो, वो एक दिन आपको, गैर महसूस करा ही देते हैं!
अगर मैं मर जाऊ तो... रोना मत ये सोचकर खुश हो जाना कि जिन्दगी से एक Tension चला गया।
मैने आज तक हर रिश्ते दिल से और सच्चाई से निभाये हैं। लेकिन मिला कुछ भी नहीं आंसुओ के सिवा।
कई बार ये जिंदगी ऐसे मोड़ पर लेकर खड़ा कर देती हैं की अगर बातें बोल दी जाये तो रिश्ते मर जाते हैं। और अगर दिल में रख ली जाये तो इंसान खुद मर जाता है...