इस पेज पर आप ATM Facts in Hindi की जानकारी विस्तार से पढ़ेंगे।
पिछली पोस्ट में हमने Life Facts in Hindi की जानकारी शेयर की थी तो उस पोस्ट को भी पढ़े।
चलिए आज हम ATM Facts in Hindi की जानकारी को पढ़ते और समझते हैं।
ATM Facts in Hindi
1. ATM को स्कॉटलैंड के निवासी जॉन शेफर्ड बैरन ने बनाया था 1965 में एक दिन बैरन पैसे निकालने के लिए एक बैंक में एक मिनट की देरी से पहुंचे और बैंक बंद हो गया।
2. इसके बाद जॉन शेफर्ड बैरन ने सोचा कि क्यों ना एक ऐसी मशीन बनाई जाय जिससे 24 घंटे पैसे निकाले जा सके इसी सोच के साथ जॉन शेफर्ड बैरन ने लगभग 2 साल में पहला ATM मशीन का निर्माण किया।
3. कैश निकालने वाला पहला ATM 27 जून 1967 को लंदन के बारक्लेज बैंक में लगाया गया था| इसके पहले ग्राहक कॉमेडी एक्टर रेग वरने थे।
4. जॉन शेफर्ड बैरन ATM का पिन नंबर 6 डिजिट में रखना चाहते थे, लेकिन उनकी पत्नी कैरोलिन को 6 डिजिट याद नहीं होते थे| इसलिए पिन नंबर 4 डिजिट का तय किया गया।
5. भारत में पहली बार ATM की सर्विस 1987 में शुरू की गई थी, सर्वप्रथम हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (HSBC) ने इस मशीन को मुंबई में लगाया था।
6. ATM से सिर्फ पैसे ही नहीं, बल्कि गोल्ड भी निकलता है पहली गोल्ड-प्लेट निकलने वाली मशीन आबूधावी के अमीरात पैलेस होटल की लॉंबी में लगाई गई थी इससे 320 तरह के गोल्ड आइटम निकाले जा सकते थे।
7. तैरने वाला पहला ATM केरल के कोच्चि में लगाया गया था यह मशीन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लगाई गई थी इसकी देखरेख केरल शिपिंग एंड इनलैंड नेविगेशन कॉर्पोरेशन (KSINC) कंपनी द्वारा की जाती थी।
8. यूरोप के देश रोमानिया में बिना बैंक खाते के भी ATM का इस्तेमाल किया जा सकता है, हालांकि, भारत समेत कई देशों में अभी इस तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
9. ब्राजील में बैंकिंग ट्रांजेक्शन और पासवर्ड को ज्यादा सेफ बनाने के लिए बायोमेट्रिक ATM का इस्तेमाल किया जाता है इन ATM पर यूजर को पहले फिंगर स्कैन करना पड़ता है।
10. ATM को कई अलग-अलग नामों से जाना जाता है। ब्रिटेन और न्यूजीलैंड में इसे कैशप्वाइंट या कैश मशीन कहते हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में इसे मनी मशीन कहते हैं।
11. 1968 में बारक्लेज बैंक में लगाए गए ATM से पैसे निकलने के लिए कार्ड का इस्तेमाल होता था ये कार्ड बैंक से लेना पड़ता था हालांकि कार्ड मशीन के अन्दर ही रह जाता था और हर बार नया कार्ड लेना पड़ता था।
12. 4 डिजिट के पिन के 0 से 9 के बीच 10,000 संभव एवं वैलिड पासवर्ड का कॉम्बिनेशन मौजूद है इनमे सबसे कॉमन 1234, 1111 और 0000 है, वहीं सबसे कम यूज होने वाला पासवर्ड 8068 है।
13. यदि कोई पैसा चोरी करने के इरादे से पूरी ATM को उठाकर ले जाए तो इसे लेकर ज्यादा दूर नहीं जा सकता है दरअसल इस मशीन में एक चिप इनस्टॉल रहता है जिसे GPS से ट्रैक किया जा सकता है।
14. ATM के अन्दर जिस जगह पर नोट रहते हैं वहां पर एक नीली इंक वाली बोतल रहती है यदि कोई जबरदस्ती नोट निकालने की कोशिश करता है या फिर मशीन तोड़ता है, तो ये इंक नोट पर फैल जाती है।
15. दुनिया का सबसे ऊँचा ATM नाथू-ला में है इसकी ऊँचाई समुद्र तल से 14,300 फीट है इसे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित किया जाता है यह ATM भारत-चीन सीमा पर मौजूद सेना के जवानों के लिए है।
16. जॉन शेफर्ड बैरन का जन्म 23 जून 1925 को भारत के शिलाँग (मेघालय) में हुआ था उनके पिता विल्फ्रेड बैरन चिटगांव पोर्ट कमिश्नर्स के चीफ इंजिनियर थे।
Read More : | |||
Facts in Hindi | GK Facts in Hindi | Interesting Facts in Hindi | |
Amazon Fact in Hindi | Technology Facts in Hindi | Instagram Facts in Hindi |
तो दोस्तों आज हमने बात की ATM Facts in Hindi के बारे में आशा है आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी।
यदि आपको ATM Facts in Hindi की जानकारी पसंद आयी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।