Welcome to our Blog Factshop .
यह बस एक page है जिसके ज़रिये आप मेरे बारे मे और मेरे Blog के बारे मे जान पाएंगे। यह बहोत ज़रूरी है क्यों की आप मेरे articles को पढ़ेंगे तोह आपका हक़ बनता है की आप मुझे जाने और trust करें।
में निचे मेरे बारेमे , मेरे Blog के बारेमे वह सब बताऊंगा जिसे की आपका मेरे ऊपर trust बन पाए।
Who am I ?
Follow Me
Hello दोस्तों मेरा नाम Subrat Pandey है। में Odisha का रहने वाला हूँ। मैंने अपना Schooling state के एक private residential school में किया उसके बाद अपना +2 Gangadhar Meher Junior college , Sambalpur से ख़तम की।
मुझे पहले से ही Engineering करने का शौक था फिर मैंने Odisha के एक Govt engineering college से अपना engineering भी complete की। College of Engineering and technology , Bhubaneshwar में जब में पढ़ रहा था तभी मुझे सबसे पहले Blogging के बारेमे पता चला। Blogspot पर मैंने अपना पहला Blog बनाया था लेकिन academic tension के वजह से उसे बंद करना पड़ा।
अभी में Central Govt. के under एक Govt. employee के पद पर नौकरी कर रहा हूँ।
Why and How I Started this Blog ?
में जब अपना engineering कर रहा था सबसे पहले Blogging के बारेमे सुना था। मुझे ठीक से इसके बारेमे कुछ idea नहीं था एक Blog कैसे बनाते हैं ,पैसे कैसे कमाते हैं। बीएस इतना पता था की एक Blog से हम पैसा कमा सकते हैं। फिर 2017 में मैंने blogspot पर factshop.blogspot.com नाम का एक Blog बनाया। जिसपर मैं Cosmos , Science , Mysteries के बारेमे लिखता था।
मुझे तोह अच्छे से लिखना भी नहीं आता था। लेकिन ऐसे तैसे करके मैं Blogging कर रहा था। कुछ results नहीं मिल रहे थे लेकिन मैं हार ना मानकर blogging करता गया। Visitors आते गए और मैं और मेहनत करता गया। इससे मेरे academics पर बहोत गलत impact पड़ा फिर मैंने उसे quit कर दिया। पर तबसे 2020 तक मैंने Blogging के बारेमे research करता गया और knowledge गेन करता गया यह सोच कर की मैं ज़रूर एक दिन एक अच्छा blog बनाऊंगा और कुछ लोगों को भी सिखाऊंगा।
फिर 2020 में Hostinger से मैंने अपना Domain खरीदा। और ऐसे Factshop की शुरुवात हुई।
What’s this Blog is all about ?
Factshop एक multi-niche Blog है। यहाँ पर आपको सबसे पहले तोह Blogging सिखने को मिलेगी। मैं यहाँ पर Blogging से जुडी साडी जानकारी देता हूँ। आप यहाँ से Blogging कैसे करे से लेकर इससे पैसे कमाए तक सब कुछ मिल जायेगा।
इसके अलावा आपको यहाँ पर बहोत सारी Knowledge मिलेगी जैसे की
- Internet
- Tech tips and tricks
- Making Money Online
- Life hacks
- Education