इस पेज पर आप Electricity Facts in Hindi की जानकारी विस्तार से पढ़ेंगे।
पिछली पोस्ट में हमने Technology Facts in Hindi की जानकारी शेयर की थी तो उस पोस्ट को भी पढ़े।
चलिए आज हम Electricity Facts in Hindi की जानकारी को पढ़ते और समझते हैं।
Electricity Facts in Hindi
1. बिजली प्रकाश की गति से यात्रा करती है यानी लगभग 3 लाख किमी प्रति सेकंड।
2. प्रत्येक साल पूरे विश्व में आसमानी बिजली गिरने से तक़रीबन 24,000 लोगो को मौत हो जाती है।
3. आसमानी बिजली को कैमरे की सहायता से कैप्चर नहीं किया जा सकता है।
4. हर एक दिन 30 लाख बार बिजली गिरती है कई बिजलिया जमीन से टकरा जाती है और वही ज्यादातर बिजलिया बादलो से बादलो पर गिरती है।
5. बिजली का उपयोग भारत में सबसे पहले 24 जुलाई 1879 में कोलकता राज्य में हुआ था।
6. पूरी दुनिया में बिजली बनाने में भारत तीसरे स्थान पर आता है।
7. आसमानी बिजली गिरने से जो शारीर पर डिज़ाइन बनता है उसे ‘लिक्टेनबर्ग आकडे’ कहा जाता है।
8. जो लोग आसमानी बिजली कि पढाई करते है इस पढाई को FULMINOLOGY कहा जाता है।
9. आसमान से गिरने वाली बिजली में इतना पॉवर होता है की वह एक 100 वाट के बल्ब को 90 दिनों तक जगा सकती है।
10. स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी पर प्रत्येक साल अनुमानित 600 वोल्ट बिजली गिरती है।
11. 1902 में आसमानी बिजली गिरने से आइफ़िल टावर के उपर वाला हिस्सा तहस नहस हो गया था।
12. आइफ़िल टावर के उपरी हिस्से का निर्माण दुबारा करवाया गया था।
13. आसमानी बिजली में इतनी गर्म होती है वह सूर्य की सतह से भी 5 गुना अधिक गर्म होती है।
14. ज्यादातर मौते आसमानी बिजली गिरने से पुरुषो की ही होती है।
15. आसमानी बिजली के एक वोल्ट से 160,000 ब्रेड को टोस्ट किया जा सकता है।
16. 1939 में युटा शहर में आसमानी बिजली गिरने से लगभग 850 भेड़े एक साथ मरी गई थी।
17. अफ्रीका में एक ऐसा जानवर है जिसका नाम है ‘BONGO’ वह जानवर आसमान से गिरी हुई बिजली से जली हुई लकड़ियों को खाता है।
18. यह जानकर आपको हसी भी आएगी और दुःख भी होगा बात है 1998 में अफ्रीका देश में एक फुटबॉल के मैच में आसमानी बिजली गिर गयी इस मैच में बिजली गिरने से एक ही टीम के 11 के 11 खिलाडी मर गए वही दूसरी टीम के खिलाडियों को कुछ भी नहीं हुआ।
19. रडार द्वारा बिजली के वाल्ट को मापने का अच्छा विकल्प है।
20. क्या आप जानते है आसमानी बिजली ज्यादातर दोपहर के समय में गिरती है
21. अपने कई बार देखा होगा की जब जमीन पर बिजली गिरती है बिजली गिरना हमें पहले दिखाई देता है पर उसकी आवाज यानी गर्जना कुछ देर बाद सुनाई देती है क्योंकि प्रकाश की गति धवनी की गति से कई गुना तेज होती है।
22. मानव शरीर में भी बिजली पाई जाती है और दिल के काम करने में बिजली मददगार होती है।
23. अगर किसी व्यक्ति पर बिजली गिर जाए तो उसका नुक्सान ही होगा लेकिन एक लकवा ग्रसित आदमी व्हीलचेयर पर बगीचे में टहल रहा था अचानक उस पर बिजली गिरी जब अगले दिन उसे होश आया तो उसका लकवा सही हो गया था।
24. बिजली एक तरह की ऊर्जा है, जो तकनीक को कार्य करने की सामर्थ्य दे सकती है। इसे ईंधन के विकल्प के रूप में बहुत सराहना मिली है। बिजली के बारे में जानने के लिए बच्चे बहुत उत्सुक रहते हैं, इसलिए हम लाए हैं इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य।
25. बिजली उत्पादन के लिए कोयला विश्व का सबसे बड़ा स्रोत है।
26. 22 वी शताब्दी की शुरुआत तक आसमानी बिजली गिरने की संख्याओ में 50 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो जाएगी।
27. आसमान से गिरने वाली बिजली X-RAY किरणो से लैस होती है।
28. आपकी जानकारी के लिए बता दू की जब आकाशीय बिजली धरती पर गिरती है तो उसके गिरने जो गैस पैदा होती है उस गैस का नाम कार्बनडाई आक्साइड है।
29. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिजली चीन देश में बनाई जाती है।
30. महिलाओं में अक्सर आयरन की कमी हो जाती है लेकिन अगर आप हरी मिर्च खाने के साथ रोज खाएंगी तो आपकी यह कमी भी पूरी हो जाएगी।
31. बुद्धिमान लोग सामान्य लोगों की तुलना में बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते हैं।
32. कई लोगो का मानना है की आसमानी बिजली एक ही जगह पर दोबारा नहीं गिरती लेकिन एक दो बार छोडो बल्कि एक ही जगह पर हजार बार गिरती है।
33. THE EMPIRE STATE BUILDING पर प्रत्येक वर्ष अनुमानित 23 बार बिजली गिरती है।
34. दुनिया में सिर्फ 2% ही व्यक्ति ऐसे हैं जिनकी आखो का रंग हरा हैं।
35. चार्ज होते हुए मोबाइल का इस्तेमाल करने से उसकी बैटरी खराब हो सकती है. यही कारण है कि चार्जर का तार इतना छोटा होता हैं।
36. 600 मेगावाट वाले प्राकृतिक गैस संयंत्र से 220,000 घरों में बिजली दी जा सकती है।
37. बायो ईंधन के अलावा हवा, पानी और सूरज भी बिजली उत्पादन कर सकते हैं।
38. इंधन टंकी को भी बिजली के प्रभाव से परखा जाता है ताकि किसी भी तरह की विस्फोटक संभावना न रहे।
39. पुरे विश्व में सबसे ज्यादा बार आकाशीय बिजली ROY CLEVELAND SULLIVAN नाम के एक व्यक्ति पर गिरी है। इस व्यक्ति पर पूरे जीवन में 7 बार बिजली गिरी है। लेकिन चोकने वाली बात ये है की यह व्यक्ति सातो बार बच गया
40. पहली सफल इलेक्ट्रिक कार 1891 में अमेरिकी आविष्कारक विलियम मॉरिसन ने बनाई थी।
41. आपकी जानकारी के लिए बता दू की अगर आप कभी हवाई जहाज में सफ़र कर रहे है और अचानक हवाई जहाज पर बिजली गिर जाती है उस समय घबराना नहीं क्योकि हवाई जहाज पर बिजली का कोई असर नहीं होता है हवाई जहाज को बड़े ही खास डिजाइन से बनाया जाता है अधिकतर हवाई जहाज एलुमिनियम धातु से बनाए जाते है जिससे जहाज पर बिजली गिरने पर एलुमिनियम बिजली को हवाई जहाज के चारो और फैला देता है और बिजली को हवाई जहाज के अन्दर जाने से रोकती है।
FAQ
Ans. भारत में पहली बार बिजली की सुविधा कोलकाता (तब कलकत्ता) को मिली थी।
इस शहर में पहली बार 1979 में बिजली की व्यवस्था की गई उसके बाद साल 1981 में दूसरी बार बिजली की व्यवस्था हुई इसके अलावा एशिया में पहली इलेक्ट्रिक स्ट्रीट लाइट 5 अगस्त 1905 को बैंगलोर में जलाई गई थी।
Ans. विद्युत चल अथवा अचल इलेक्ट्रान या प्रोटान से सम्बद्ध एक भौतिक घटना है। किसी चालक में विद्युत आवेशों के बहाव से उत्पन्न उर्जा को विद्युत कहते हैं।
विद्युत-आवेश के प्रवाह अर्थात विद्युत-आवेशित कणों के किसी निश्चित दिशा मे गति करने को ‘विद्युत-धारा’ कहते हैं।
Ans. दैनिक जीवन में विद्युत ऊर्जा का उपयोग हम घरो में विद्युत धारा एवं विद्युत विभव के रूप में लेते है हमारे द्वारा उपभोग में आने वाले विभिन्न उपकरण एवं युक्तियाँ जैसे बल्ब, पंखा, विद्युत प्रेस, हेयर – ड्रायर, गीजर, मोबाइल आदि में विद्युत ऊर्जा का उपभोग होता है जिनमे प्रयुक्त विद्युत ऊर्जा प्रकाश, ऊष्मा, गतिज ऊर्जा आदि।
Ans. एनटीपीसी 1975 में स्थापित, एनटीपीसी का मुख्यालय नई दिल्ली में है। एनटीपीसी लिमिटेड भारत में एक प्रसिद्ध सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है जो बिजली के उत्पादन और आपूर्ति में शामिल है।
यह जीवाश्म ईंधन से अब पनबिजली, परमाणु और नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों का उपयोग करके बिजली उत्पादन में परिवर्तित हो गया है।
Ans. 27 जनवरी, 2023 को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने बताया कि महज़ आठ साल में 47 करोड़ नए बिजली कनेक्शन देने के साथ ही उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक विद्युत उपभोक्ताओं वाला राज्य बन गया है। उत्तर प्रदेश के बाद दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र और तीसरे नंबर पर तमिलनाडु हैं।
Ans. तडित, स्थैतिक विद्युत, विद्युतचुम्बकीय प्रेरण, तथा विद्युत धारा ।
Ans. विद्युत परमाणुओं के बीच इलेक्ट्रॉनों की गति है।
Ans. विद्युत गुणों में विद्युत प्रतिरोध, उच्च चालकता, विद्रोह के संचालक, ढांकता हुआ ताकत और संबंधित खर्च शामिल हैं।
Ans. 1 यूनिट = 1 किलोवाट – घंटा, अतः 1000 वाट का विधुत उपकरण 1 घंटा चलाने पर व्यय ऊर्जा 1 यूनिट होती है।
Ans. घरों में इस्तेमाल होने वाली बिजली की पावर आमतौर पर 120 वोल्ट और 15 एम्पियर होती हैं।
Ans. आसमान में जब ( + ) के बादल ( – ) के बादलो से टकराते है।
READ MORE : | ||
GK Facts | Interesting Facts | Amazon Fact |
Technology Facts | General Knowledge Facts | Geography Facts |
उम्मीद हैं आपको Electricity Facts in Hindi की जानकारी पसंद आयी होगी।
यदि आपको Electricity Facts in Hindi की जानकारी पसंद आयी हो तो Electricity Facts in Hindi के इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।