नमस्कार दोस्तों, अगर आप सब यह लेख पर आये हो तो जरूर यह जानने ही आए होंगे की अपना Google Adsense में Mail Change कैसे करे। तो आप बिलकुल सही जगह आए हैं नीचे आपको बहुत सरल तरह से समझने की कोशिश करूँगा।
Google AdSense क्या है तो यहाँ बहुत से लोग जानते ही होंगे यह वह service है जिससे की आप अपने website और youtube पर Ads run कर पैसा कमाते हैं पर कभी कबर ऐसा टाइम आता है की कुछ वजह से हमे अपना पहला email id बंद करना पढ़ जाता है फिर हम क्या करेंगे ?
वापस नए mail id से अप्लाई तो नहीं कर सकते ना क्यूंकि इसके लिए हमे टाइम लगेगा और पहले का revenue भी चली जाएगी। तो हम क्या करते हैं अपने ownership को दूसरे mail id में transfer करते हैं। क्या ऐसा करना safe होता है अगर हाँ तो कैसे करते हैं।
तो चलिए introduction को इतना रहने देते हैं और सीधे लेख पर आते हैं ताकि आपको जल्दी से आपका जवाब मिल सके।
Google Adsense में Mail Change कैसे करे
Google Adsense पर Ownership Change कोई तब करता है जब उसे पहले वाला Mail id की जरूरत नहीं होती या फिर अगर वह किसी और को Authorization देना चाहता है।
पर क्या ऐसा करना Safe होता है ? जी हाँ यह बिलकुल safe है और इससे आपके Adsense के ऊपर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता।
आप इसे बहुत आसानी से कर सकते हैं वह भी होने आप बिना किसी परेशानी के। पर आप को authorization transfer करने से पहले कुछ चीज़ो को ऊपर ध्यान रखना होता है।
- आप जिस account को authorization देंगे उस अकाउंट का owner 18 बर्ष का या फिर इससे अधिक का होना चाहिए।
- उसके account पर पहले से कोई adsense का account नहीं होना चाहिए।
- सबसे last और important अगर आप किसी और को आप यह दे रहे हो तोह ध्यान रखिये की वह भरोसेमंद हो।
आपको इतना ध्यान रखने के बाद बेफिक्र होकर Google Adsense में mail id change कर सकते हैं। तोह चलिए आगे जानते हैं कि इसे आखिर कैसे किया जाता है।
Google Adsense में Mail ID Change करने का तरीका
यह प्रक्रिया असल में बहोत आसान है बस आपको थोड़ा इधर उधर होना पड़ता है, मतलब Adsense dashboard से Email के dashboard तक तो आगे में आपको step wise बताने जा रहा हूँ पूरा स्टेप अच्छे से देखना ताकि आपसे कुछ गलती ना हो जब आप इस तरीके को इस्तेमाल करे।
सबसे पहले आपको अपना Adsense account पर लोग इन कीजिये फिर आपके Adsense Dashboard पर Options में से Account पर जाइये।
Adsense > Options > Account
फिर आप के सामने बहोत सारे settings के option आएंगे आपको करना क्या है आपको select करना है Access and authorization पर।
Accounts > Access and Authorisation
अब आपको जिस Mail id पर इसे change करना चाहते हैं उसे fill करके invite user पर click कर दीजिये।
अब इसके बाद आपको दूसरे mail id पर एक mail मिलेगा adsense के तरफ से आपको वहां पर दिए हुए confirmation link पर click कीजिये।
फिर आपको कुछ ऐसा देखने को मिलेगा अब बस आपको sign in link पर से sign in करदेना है।
Sign in करने के बाद आपको Access and Authorisation tab पर add की हुई नया id देखने को मिलेगा। अब आप चाहें तोह वहां से नए id को primary बना सकते हो या फिर पहले वाले को हटा भी सकते हो।
Also Read : Pinterest में Website कैसे verify करें ?
आशा करता हूँ की मेरा यह लेख Google Adsense में Mail Change कैसे करे आपको मदद करने में कामियाब रहा हो।
अगर आप को यह लेख पढ़ने के बाद भी अच्छे से समझ में ना आया या फिर करते वक़्त कुछ दिक्कत आयी हो तो आप नीचे comment करके पूछ सकते हैं, मैं आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगा।
और एक आखरी गुज़ारिश यह की आप को अगर यह लेख मददगार लगा हो तो आप इसे दूसरे जो इस प्रॉब्लम से उलझ रहे हैं उनके साथ share कीजिये। ताकि उनको भी यह पढ़ने के बाद इसके बारे मे कुछ जानकारी मिल जाये।