नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम SSC की तैयारी कैसे करे की समस्त जानकारी पढ़ने वाले हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
इंडिया एक ऐसा देश है जहाँ पर ज्यादा लोगों का सपना होता है की वह जल्दी से अपनी पढ़ाई खत्म करे और किसी Govt exam की तैयारी करे क्यूंकि Govt exam को सबसे secure और respectable नौकरी माना जाता है इसी वजह से लोग SSC की तैयारी करना चाहते हैं। क्योंकि SSC सभी सरकारी एग्जाम से अच्छा माना जाता है।
बात अगर Govt exams की हो रही है तो हर कोई या तो Railways में या फिर SSC में job करना चाहता है पर हम इस article में सिर्फ SSC की तैयारी कैसे करे के बारे मे बात करने वाले हैं।
SSC की तैयारी कैसे करें, इसके syllabus कैसा रहता है, Job profiles कैसा रहता है समस्त जानकारी आप इस आर्टिकल के माध्यम से समझेगें।
हर साल लाखों करोड़ों लोग इस SSC exam के लिए कोशिश करते हैं पर कुछ गिने चुने लोग ही इसमें सफल हो पाते हैं क्यूंकि उनको इसकी पूरी knowledge होती है और उन्हें पता होता है की कैसे SSC की तैयारी की जाती है इसमें मेहनत तो जरूरी होती ही है।
जो लोग पहले से ही SSC की तैयारी कर रहे हैं उनको ज्यादा कुछ समझाने की जरूरत नहीं है पर जो नए हैं इस क्षेत्र में उनके लिए यह थोड़ा ज्यादा informational इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी तो चलिए पढ़ना शुरू करते हैं।
SSC क्या है
यह केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत एक संस्था है इसलिए Demand ज्यादा है। हर साल 40 से 50 हजार पोस्ट के लिए यह अलग-अलग प्रकार के Exams जैसे की,
SSC – Combined Graduate Level,
SSC – Combined Higher Secondary Level,
SSC – Stenographer,
SSC – Multi-tasking staff,
SSC – Central Police Officer को Conduct कराया जाता है।
SSC का Full Form – Staff selection commission होता है।
हर साल करोड़ो लोग Application भरते हैं पर कुछ 30 हजार के आस पास ही लोग इसे Qualify कर पाते हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं की एक Govt. Job पाने के लिए कितना ज्यादा Competition होता है।
SSC Exam Types :
1. SSC CGL – SSC Combined Graduate Level.
इस exam को mini UPSC भी कहा जाता है। इसके अंदर जितने भी Grade B posts आती हैं जैसे की Income Tax inspector, Assistant Sectional officer, Postal inspector etc यह एक graduate level exam है जिसे की सिर्फ वह लोग दे सकते हैं जिन्होंने graduation complete किया हो। यह एक ४-TIER exam होता है मतलब Prelims। इन् सबको paar करने के बाद ही आपको नौकरी मिलती है।
2. SSC Combined Higher Secondary level exam यह 12th के बाद कोई भी दे सकता है। हर साल April-May के बीच इसे conduct किया जाता है। इसके अंदर जितने भी Clerical posts होते हैं जैसे की Postal assistant , Tax assistant , Data entry operator सब आते हैं।
3. SSC Multi – Tasking Staff
एक Matriculation Level का Exam है जिसे कोई भी 10th के बाद Appear कर सकता है। इसके अंदर Group D Posts Allot किये जाती हैं। यह SSC की सबसे आसान परीक्षा मानी जाती है। पर आप को इस Exam Appear करने के लिए किसी Regional लैंग्वेज का ज्ञान होना जरूरी है।
4. SSC Stenographer एक अच्छा पोस्ट है अगर आपको Stenography आता है तो इसके लिए जरूर कोशिश कर सकते हैं। इसके अंदर ज्यादातर Typist के पद के लिए Vacancy रहती है।
5. SSC Junior Engineering उनके लिए हैं जिन्होंने Technical Background में Diploma या फिर B-tech किया हो।
SSC CGL Posts :
- Income Tax Inspector
- Central Excise Inspector
- Assistant Audit Officer
- Inspector Examiner (CBSE)
- Assistant(MEA)
- Preventive Officer Inspector
- CVC Assistant
- AFHQ Assistant
- Ministry of Railways Assistant
- IB Assistant
- Assistant Sectional Officer
- CBI Sub Inspector
- Divisional Accountant
- Narcotics Inspector
- Statistical Inspector
- Inspector of Posts
- Auditor in CAG
- TAX Assistant CBEC
- TAX Assistant CBDT
- Senior Secretariat Assistant
SSC CHSL Posts :
- Lower Division Clerk (LDC)
- Data Entry Operator (DEO)
- Postal/Sorting Assistant (PA/SA)
SSC Exam Pattern और Syllabus कैसा रहता है
ज्यादातर Exams के तरह इसमें भी 4 Sections होते हैं। इस परीक्षा को Qualify करने के लिए हर एक Section में महारथ हासिल करनी होती है।
- General Intelligence
- Quantitative Aptitude
- General Awareness
- English
1. General Intelligence
Reasoning व्यक्ति की Thinking Skill बढ़ाता है। शायद इसलिए SSC Exam का यह एक Important हिस्सा है। हर एक Exam में इसके 25 Questions पूछे जाते हैं जिनकी Value 50 marks होते हैं।
Alphabet Test | Missing number |
Analogy | Venn diagram |
Arithmetic reasoning | Paper cutting |
Blood Relation | Cube and Dice |
Classification | Mirror Image |
Coding Decoding | Counting figures |
Distance and Direction | Embedded figures |
Syllogism | Figure series |
Matrix | Pattern completion |
2. Quantitative Aptitude
Prelims में इस Section से 25 Questions पूछे जाते हैं और सिर्फ SSC CGL के Mains में 100 Questions आते हैं। अगर ध्यान से पढ़ा जाए तो यही Section सबसे छोटा और काम मेहनती है। बस थोड़ा सा Practice की मदद से आप इसे आसानी से पार कर सकते हैं।
Simplification | Simple interest and compound interest |
Average | Percentage |
Problems on ages | Ratio and proportions |
Speed, time and distance | Number system |
Mensuration | Data interpretation |
Time and Work | Algebra |
Geometry | Trigonometry |
3. General Awareness
सबसे बड़ा और Difficult Section है General Awareness आप जितना भी कोशिश करले यह कभी भी Complete नहीं होगा में अपने Personal Experience से बता रहा हूँ। इसीलिए यहाँ मेहनत के साथ साथ Strategy की जरूरत पड़ती है। एक अच्छी Strategy के साथ आप इसे पढ़े तो Exam में अच्छा Score आ सकता है।
Indian History | Indian geography |
Art and Culture | Polity and economics |
General science | Books and authors |
Current affairs | Sports related terms |
4. English
Reading comprehension | Fill in the blanks |
Idiom and phrases, Synonyms and Antonyms | Spelling correction |
One word | Error spotting |
SSC की तैयारी कैसे करे
चलिए अब असली मुद्दे पर आते हैं जिसके लिए आप यहाँ पर आये हैं। देखिये मैं बस आपको एक Proper Strategy बता सकता हूँ बाकि मेहनत आपको ही करनी है, सिर्फ Strategy बना लेने से कोई Govt Job नहीं पता। Govt Job पानी के सिर्फ एक मंत्र है वह है कठिन परिश्रम करना।
आप जितना ज्यादा परिश्रम करेंगे आपको उतनी जल्दी उसका फल मिलेगा।
1. Syllabus को समझिए
जैसे किसी भी चीज को करने से पहले उसे समझना बहुत जरूरी होता है उसी तरह SSC की तैयारी करने से पहले उसके Syllabus को अच्छे से समझना जरूरी है। SSC Syllabus देखते ही आपको एक Basic Idea मिल जायेगा की आपको क्या क्या पढ़ना है।
Syllabus ही वह चीज है जिसकी मदद से आपको परीक्षा के पहले ही पता चल जायेगा की आप कौन से Subject में अच्छे हो और कौन से Subject में Weak हो।
2. एक टाइम टेबल बनाइये
Syllabus को समझने के बाद अपने Comfort के हिसाब से एक Time Table बनायें। मेरा Comfort से केहेने का मतलब है की देखिये कोई भी जबरदस्ती अगर किसी काम को करता है तो वह कभी भी उसमे सफल नहीं हो पाता इसलिए अपने समय के हिसाब से एक Time Table बनाये।
Time Table में Mathematics और GA को जितना ज्यादा समय देंगे उतना अच्छा रहेगा।
3. टाइम टेबल को मानिये
एक अच्छा Time table बनाने के बाद उसे भूल मत जाना क्यूंकि आप भी जानते हैं हम अपने Academics के Time में कितने Time Table बनाये हैं पर एक भी Successfully कभी follow नहीं कर पाए।
ऐसा अभी ना हो इसलिए हमेशा यह दिमाग में रख कर चलें की यह एक time table के ऊपर आपका पूरा भविष्य निर्भर करता है।
4. Notes बनाइये
जैसे की मैंने ऊपर बताया की इस SSC के पूरे Exam में GA अकेले जितना Value Provide करता है उतना बाकि सब मिल कर करते हैं। आप General Awareness जितना अच्छे से पढोगे उतना अच्छा आपका Score बढ़ेगा। Notes बनाने से फायदा यह होता है की आपको ज्यादा याद रहता है अपने ही Handwriting से पढ़ने से।
जब भी आप कुछ पढ़ रहे हैं तो उसे Notes में उतर लें, पढ़ने के साथ साथ लिखने की वजह से आपको ज्यादा याद रहेगा और आप जब चाहे उसे पढ़ सकेंगे।
5. रोज News Papers पढ़िए
किसी भी Competitive Exam के लिए Current Affairs की जानकारी होनी जरूरी है क्योंकि इसी से 7 से 8 Questions तो ऐसे ही आ जाते हैं।
यह एक ऐसा Topic है जिसमे आपको लगातार मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि यह बार-बार बदलते रहते हैं इसीलिए ही तो इसे Current Affairs कहते हैं।
News papers पढ़ने से आप पूरी तरह Updated रहेंगे और Recent News को जान पाएंगे। कम से काम पिछले 6 महीने का News को पढ़िए for a better result.
6. रोज Practice कीजिये
SSC के Exam में उतने भी ज्यादा कठिन सवाल नहीं आते जिन्हे आप Solve नहीं कर पाएंगे आप अगर मन लगाकर कोशिश करेंगे तो सब सवालों को हल कर सकते हैं पर आपको Practice की जरूरत है क्यूंकि आपको पुरे 100 सवालों को हल करने के लिए सिर्फ 1 घंटा मिलता है।
जितना ज्यादा आप Practice करोगे उतना जल्दी ही आप सवालों को कर पाएंगे और टाइम मैनिज कर पाएंगे।
7. Practice Previous Year Papers
SSC Exam की तैयारी जितने भी लोग करते हैं उनसे अगर आप पूछेंगे तो पता चल जायेगा की किसी भी Exam को देने से पहले Previous Years की क्वेश्चन Papers को करने में कितना फायदा होता है।
आपको एक Basic Knowledge मिल जाता है की किस Type का Question पूछे जाते हैं और कौन सा Question बार-बार Repeat होता है।
आपको फिर अंदाज़ा लग जायेगा की सिर्फ 10 से 12 टाइप का Questions ही हर बार पूछे जाते हैं और उन्हीं को करने से ही आप एक अच्छा Score करने के हकदार बन सकते हो।
8. Appear Mock tests
यह आपकी Strategy का आखरी पड़ाव है। आपको जब लगेगा की आप पूरी तरह से SSC के Exam के लिए तैयार हो तब Mock Test दीजिये। यह आपको एक Real Exam Experience देता है और उसी Pressure के साथ अगर आप Practice करेंगे तो आपको जब Real Exam देना पड़ेगा उतना Pressure Feel नहीं होगा और आप अच्छे से दे पाओगे।
Mock Tests का और एक फायदा यह है की आपको पता चल जायेगा की आप कौन से Section में Weak हैं और फिर आप उसके लिए अच्छे से Prepare हो पाएंगे।
9. Bonus Tip : Be Positive
Preparation के समय में आप जितना Positive and Consistence रहेंगे उतना ही Positive असर आपके Exam पर पड़ेगा। क्यूंकि आपको Preparation की Stress के वजह से इधर उधर की बातों के वजह से बहुत Negative Impact पड़ सकता है, इसीलिए आपको खुद को हमेशा Positive रखना होगा।
जरूर पढ़िए : How to crack SSC MTS
उम्मीद हैं आपको SSC की तैयारी कैसे करे की जानकारी पसंद आयी होगी। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
अगर आपको SSC Exam की Preparation को लेकर कुछ और सवाल है तो Comment करके पूछ सकते हैं।