Factshop

    Sai Baba ke 11     Vachan

जो शिरडी में आएगा,  आपदा दूर भगाएगा,

चढ़े समाधि की सीढ़ी पर, पैर तले दुःख की पीढ़ी कर,

त्याग शरीर चला जाऊँगा, भक्त–हेतु दौड़ा आऊँगा,

मन में रखना दृढ़ विश्वास,  करे समाधि पूरी आस,

मुझे सदा जीवित ही जानो, अनुभव करो सत्य पहचानो,

मेरी शरण आ खाली जाये, हो तो कोई मुझे बताये,

जैसा भाव रहा जिस जन का, वैसा रुप हुआ मेरे मन का,

भार तुम्हारा मुझ पर होगा,  वचन न मेरा झूठा होगा,

आ सहायता लो भरपूर, जो मांगा वह नहीं है दूर,

मुझ में लीन वचन मन काया, उसका ऋण न कभी चुकाया,

धन्य–धन्य वह भक्त अनन्य,  मेरी शरणतज जिसे न अन्य,