Factshop

Short Romantic Funny Jokes in Hindi

सोनू : दूध उबल जाने पर लेडीज क्यों दौड़ती हैं?  मोनू : मलाई बचाने?  सोनू : नहीं।  मोनू : दूध बचाने?  सोनू : बिलकुल नहीं।  मोनू : अरे तो फिर किसलिए?  सोनू : ताकि गैस और प्लैटफॉर्म पोछना न पड़े इसलिए।

प्रेमी और प्रेमिका रोमांटिक मूड में थे अचानक से  प्रेमिका ने पुछा - जान..  लोग बोलने लगे हैं की मेरा वजन बढ़ रहा है.. क्या ये सच है?

“कुछ बच्चे सड़क पर अपने पटाखे जला रहे थे… अभी एक पटाखे में चिंगारी लगाई ही थी की सामने से एक आंटी आती दिखी… सब चिल्लाने लगे… आंटी पटाखा है… आंटी पटाखा है… आंटी मुस्कराई और बोली : नहीं रे पगलो, अब पहले जैसी बात कहां।”

“कुछ बच्चे सड़क पर अपने पटाखे जला रहे थे… अभी एक पटाखे में चिंगारी लगाई ही थी की सामने से एक आंटी आती दिखी… सब चिल्लाने लगे… आंटी पटाखा है… आंटी पटाखा है… आंटी मुस्कराई और बोली : नहीं रे पगलो, अब पहले जैसी बात कहां।”

हाईस्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियां आपस में बातें कर रही थीं, पहली लड़की- यार, मेरे पापा ने कहा है कि इस बार अगर परीक्षा में फेल हुई तो तेरी शादी कर दूं...  दूसरी लड़की - तो तुमने कितनी तैयारी की है? पहली लड़की - बस, रिसेप्शन की ड्रेस लेनी बाकी है.... 

मै होटल में नाश्ता करने गया सभी कपल सीट पर बैठे थे  बैठने के लिए जगह ही नहीं थी  जेब से फोन निकाला जोर से बोला  तेरी गर्लफ्रेंड यहां दूसरे के साथ  बैठी है तू जल्दी आ कसम से आधी लड़कियां गायब हो गईं...

साली बाथरूम से नहाकर निकली तो उसका जीजा उसे देख रहा था।  साली (रोमांटिक मुड में)- इरादा क्या है? जीजा जी... जीजा ने उठकर साली को थप्पड़ मार दिया, मेरे गर्म किए पानी से क्यों नहाई।

“एक आदमी: तुम्हारा इस लड़के से क्या रिश्ता है? लड़का: जी! बहुत दूर का रिश्ता है। आदमी: फिर भी क्या रिश्ता है? लड़का: जी! वह मेरा सगा भाई है। आदमी: तो तुम इसे दूर का रिश्ता क्यों बताते हो? लड़का: क्योंकि इसके और मेरे बीच सात भाई और है।“

प्रेमी अपने प्रेमिका के बाप से शादी का हाथ मांगने गया  प्रेमिका का बाप  (गुस्से में) - मैं यह बिलकुल बर्दाश्त नहीं कर सकता की मेरी लड़की एक निकम्मे आदमी के साथ अपनी ज़िंदगी गुजारे  प्रेमी - बस अंकल इसीलिए मैं आपकी लड़की को आपके घर से लेकर जाना चाहता हूँ