नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Photos को Resize कैसे करें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप Photos को Resize कैसे करते हैं की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
Photos को Resize कैसे करें
किसी भी प्रकार के सरकारी नौकरी या सरकारी एंट्रेंस एग्जाम हो या फिर अन्य किसी भी प्रकार के फॉर्म भरने की जरूरत पड़ती हैं तो उस समय फोटो और सिग्नेचर का जो साइज होता हैं उसको कम या ज्यादा करना पड़ता हैं।
क्योंकि वेबसाइट में जब भी सिग्नेचर का फोटो या फिर अपना फोटो उसको अपलोड करने के लिए जो साइज दिया रहता हैं। ठीक उसी साइज में अपने सिग्नेचर या फोटो का साइज भी बनाना पड़ता हैं।
उस समय यह समस्या सभी लोगों के साथ जरूर होता होगा कि हम अपने फोटो या सिग्नेचर का जो साइज हैं। उसको कैसे कम करें या बढ़ाएं या जितना साइज का फोटो या सिगनेचर अपलोड करने के लिए कहा जा रहा हैं।
उतना साइज का फोटो या सिग्नेचर हम कैसे बनाएं। इस लेख में हम लोग फोटोशॉप में कैसे अपने सिग्नेचर और अपने स्वयं का फोटो का साइज रिसाइज करते हैं, उसके बारे में नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्राप्त करते हैं।
- फोटोशॉप से अपने सिग्नेचर या फोटो का साइज सेट करना सीखें।
- Paint में अपने फोटो का साइज सेट करना सीखें।
- अपने स्मार्टफोन से अपने फोटो और सिग्नेचर का साइज सेट करना सीखें।
फोटोशॉप से अपने सिग्नेचर या फोटो का साइज सेट कैसे करें
- अपने सिस्टम में फोटोशॉप को ओपन करें।
- फाइल में जाकर ओपन पर क्लिक करें।
- आपके सिस्टम में जहां पर भी आपका फोटो हैं उसको select कर ले।
- फोटोशॉप में जो फोटो आपने resize करने के लिए ओपन किया हैं। उस पर राइट क्लिक करके डुप्लीकेट पर क्लिक करें।
- जो अपका डुप्लीकेट फोटो बना हैं उस पर काम करेंगे।
- अब हम लोग क्रॉप टूल को सेलेक्ट करेंगे।
- क्राप को सेलेक्ट करने के बाद Width : 140 px और Height : 60 px Resolution : 300 सेट कर लेंगे।
- उसके बाद हम अपने फोटो या सिग्नेचर जो भी हो उसको क्रॉप टूल से जीतना हिस्सा चाहिए अपने फोटो में उस हिस्से को सेलेक्ट करेंगे।
- उसके बाद ऊपर में एक सही का निशान रहता हैं। उस पर क्लिक करेंगे।
- उसके बाद इमेज में एडजस्टमेंट पर क्लिक करके ऑटो कॉलर पर क्लिक करेंगे।
- अब फोटो resize हो चुका हैं। इस फोटो को सेव करने के लिए फाइल में जाकर save as पर क्लिक करेंगे। उसके बाद फाइल का नेम देंगे। फॉर्मेट जेपीजी सेलेक्ट कर लेंगे। उसके बाद save पर क्लिक करेंगे। आगे क्वालिटी का ऑप्शन आएगा। क्वालिटी में सिक्स लिखेंगे और ओके करेंगे। उसके बाद फोटो को हम लोग अपने सिस्टम में सेव कर लेंगे।
फ्री में पैसे कैसे कमाए, पैसे कमाने के 29 तेज एंव बेहतरीन तरीकें
माइक्रो सॉफ्ट पेंट में अपने फोटो को resize कैसे करें
- सिस्टम में माइक्रोसॉफ्ट पेंट को ओपन करेंगें।
- उसके बाद जो भी फोटो को resize करना हैं। उस फोटो को ओपन कर लेंगें।
- ओपन करने के बाद Home tab के अंदर Image block में resize पर क्लिक करेंगें।
- उसके बाद अपने फोटो को आप परसेंटेज या पिक्सएल जिसमें भी resize करना चाहते हैं। उसको thick कर ले।
- फोटो का size pixel में रखके के लिए पिक्सेल को thick करें
- उसके बाद होरिजेंटल में अपना साइज fill करें।
- नीचे Maintain Aspect Ratio का एक बॉक्स thick रहता हैं। उसको untick करें।
- उसके बाद vertical में अपना साइज सेट कर लें।
- फिर ओके पर क्लिक करें।
- अब फोटो आपके हिसाब से resize हो चुका हैं। इसको अपने सिस्टम में सेव एस पर क्लिक करके सेव कर लें।
अपने स्मार्टफोन से फोटो को Resize कैसे करें
अपने स्मार्टफोन से फोटो को एडिट करने के लिए साइज को बदलने के लिए आपको अपने प्ले स्टोर में जाकर के नीचे दिए गए इन एप्स को डाउनलोड करना होगा।
- Image size app
- Photo compressor
- Photo and picture resizer
- Resize me
- Image easy resizer
- Image shrink light
- Pixlr express
ऊपर दिए गए इन ऐप को आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके और उसमें आप बताए गए स्टेट्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपने फोटो का साइज बदल सकते हैं।
ऊपर दिए गए इन एप्स के अलावा और भी ढेर सारे एप्स आपको प्ले स्टोर में मिल जाएंगे। आप अपने Choice के हिसाब से प्ले स्टोर से image resize app लिख करके सर्च कर सकते हैं।
वहां पर ढेर सारा ऐप दिखेगा। आप किसी भी ऐप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करके और फोटो को आसानी से resize कर सकते हैं।
Online फोटो को resize कैसे करें
किसी भी फोटो को ऑनलाईन resize करने के लिए गूगल में जाकर कर online photo resize लिखकर सर्च करें उसके बाद जो वेबसाईट ऊपर में आएगा उसको ओपेन करके अपने फोटो को resize कर सकते हैं।
जरूर पढ़िए :
सारांश
इस लेख में फोटो का साइज कैसे सेट करते हैं इसके बारे में ऊपर विस्तृत जानकारी दी गई हैं। फिर भी यदि आपके मन में किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया कमेंट करके जरूर पूछें।