नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम Aadhaar Enabled Payment System की जानकारी पड़ेगें, जैसे की आप सबको पता है की भारत एक ग्रामीण पूर्ण देश है इसलिए हर कोई सरकार के द्वारा दी जाने वाली हर सुविधा का लाभ उठाने से वंचित हो जाता है। इनमें से एक बैंकिंग की सुविधा है।
इसका कारण यह है की हर गाँव में bank की शाखा मौजूद नहीं होती। किसी भी काम की जरूरत आने पर बहुत दूर जाना पड़ता है। इसका समाधान हेतु सरकार ने Aadhaar Enabled Payment System का इज़ात किया हैं जिसे Short में AEPS भीं कहा जाता है।
Bank कितना जरूरी है यह तो सबको पता है, अगर ऐसे में कोई ऐसी सुविधा आ जाये जो की Banking को आपके गाँव, आपके घर तक ले आये तो कैसा होगा। AEPS ऐसा ही एक सुविधा है जिसके बारे मे सबका जानना आवश्यक है।
इस लेख में आज आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी जैसे की AEPS क्या होता है, इसका लाभ क्या क्या है, इसका लाभ कैसे उठाये, इसके लिए क्या क्या करना पड़ता है, Charges कितना है यह सब देने वाला हूँ।
Aadhaar Enabled Payment System की जानकारी
AEPS एक Easily Available Payment Service है जो की Bank Customers को बिना किसी Passbook और ATM Card के सिर्फ Aadhaar Card और Fingerprint से Transaction करने की सुविधा प्रदान करता है।
इसके जरिये कोई भी व्यक्ति जिसका bank account है वह भी अपने घर बैठे या फिर निकट post office शाखा में जाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकता है।
जिस जगह Bank की शाखा Available नहीं था वहां पर यह सुविधा Life Saver बनकर उभर कर आयी। अब किसी को दूर शाखा में जाना नहीं पड़ता।
इसका लाभ किसी भी Business Correspondent को घर बुलाकर या फिर उसके पास जाकर उठाया जा सकता है। जो व्यक्ति इस कार्य के लिए नियुक्त होता है उसे Business Correspondent कहते हैं।
यह सब कार्य पूरा हो पाता है एक POS (Micro ATM) से जो की उनको दिया गया होता है। यह POS Device की वजह से transaction करने के लिए सिर्फ Bank का नाम (IIN), UIDAI Number (आधार) और Fingerprint की जरूरत पड़ती है। इसमें Customer कुल 6 तरह की सुविधा प्राप्त कर सकता है जिनके बारे मे हम आगे पढ़ने वाले हैं।
Aadhaar Enabled Payment System बनाने का मकसद
इसे सेवा को बनाने के पीछे सिर्फ एक ही मकसद है देश में Financial समावेश को आगे बढ़ाना। भारत में Aadhaar का महत्व क्या है यह तो सबको पता है, इसीलिए इसे ही जरिया बना कर Payment System को आगे बढ़ाने के लिए AEPS को Introduce किया गया।
इसके पीछे और भी Motives हैं जो की Indirectly जनसाधारण से जुडी हुई है जिसके बारे में नीचे बताया गया है।
- Bank के उपभोक्ता को Aadhaar इस्तेमाल करने के लिए बढ़ावा देना, क्योंकि यह एक ही मात्र Identity है जो की Fully Govt Approved है। आधार का इस्तेमाल कर इस सुविधा का लाभ उठाने का बढ़ावा देना।
- Government of India और RBI का Financial समावेश को आगे बढ़ाना।
- Digital Payment System को आगे बढ़ाना।
- Handicapped Old Age Pension Scheme, Social Security Pension और NREGA को आसानी से लोगों तक पहचाना आधार के माध्यम से।
- सठिक और सुरक्षित तरह से Banks के बीच अच्छा रिश्ता स्तापन करना।
- Aadhaar Enabled Banking Services को बढ़ाने केलिए एक छोटा Foundation बनाना।
Aadhaar Enabled Payment System में कौन सी सुविधाएं उपलब्ध है
AEPS को इसीलिए बनाया ही गया है की लोगों को आसानी से Bank के जैसे सुविधा प्रदान की जा सके, इसके जरिये हम 6 तरह का Transaction की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
- Balance Enquiry
- Cash Withdrawal
- Cash Deposit
- eKYC
- Mini Statement
- Aadhaar to Aadhaar Fund Transfer
- Pull Money
AEPS का लाभ कैसे उठायें
इसे बनाने का पीछे मकसद ही कुछ ऐसा था की कैसे यह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आसानी से पहुँच सके इसलिए आधार का इस्तेमाल किया गया।
यह एक ऐसा Payment Service है जो की भारत के हर कोने में मौजूद है। इसे कोई भी नजदीकी Bank में, Post Office में या फिर किसी Business Correspondent की मदद से किया जा सकता है।
इसका लाभ उठाने का तरीका कुछ इस तरह का है।
1. Post Office सबसे आसान तरीका है जो की हर जगह मौजूद है। आप निकट Post Office में जाकर वहां के Branch Post Master के जरिये इसका लाभ उठा सकते हैं।
यह सब होता है एक Micro ATM से जो की आपके Aadhaar Number और Fingerprint को Authorize करता है और Banking सुविधा Provide करता है।
2. Business Correspondent (जान सेवा केंद्र) एक ऐसी जगह है जहाँ पर आपको Correspondent मिल जायेंगे। उनसे आप यह सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
अगर आपके पास किसी दूसरे Bank की शाखा मौजूद है तो वहां जाकर आप बिना किसी Passbook से Transactions कर सकते हैं।
Documents Required क्या क्या होते हैं
यह भी एक जरूरी जानकारी है जो की सबको पता होनी चाहिए। Transaction को अंजाम देने के लिए सिर्फ आधार Number और Fingerprint ही काफी नहीं है। इसके लिए जरूरत पड़ती कुछ और Details की जो की नीचे लिखा गया है।
- UADAI Number मतलब आपका Aadhaar Number
- Fingerprint
- Bank IIN or Branch Name
- Mobile Number Linked to Aadhaar
क्या यह Secure है
जी हाँ, यह पूरी तरह Secured है।
NPCI (National Payment Corporation Of India) के द्वारा यह Introduce किया गया है जो की Fully Govt Approved संस्था है यह कारण काफी है आपको यकीन दिलाने केलिए की आप इसे अंधे आँख से भी भरोसा कर सकते हैं।
Aadhaar Enabled Payment System – Frequently Asked Questions
Ans. Electronically Authenticate करने को eKYC कहते हैं। किसी भी व्यक्ति का Details जिसे की Bank की भाषा में KYC कहते हैं
Ans. Bank Pull Money एक ऐसी सुविधा है जिसकी मदद से आप अपने Bank से Money Pull करके अपने Digital वॉलेट पर ला सकते हैं। यह सिर्फ BC की मदद से ही हो सकता है।
Ans. AEPS का Transaction Limit को कुछ Banks के लिए सीमित रखा गया है जहाँ की UGB और SBI के लिए कोई सीमा नहीं है।
Ans. अभी तक इस सुविधा से कोई भी शुल्क जारी नहीं किया गया है।
Ans. इसका मतलब होता है जिस Bank पर User अपना खाता बनाया हुआ होता हैं।
Ans. यह एक Portable Hardware है जिसे की Retail Location पर Card Payment के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
जरूर पढ़िए : IPPB क्या है
उम्मीद हैं आपको Aadhaar Enabled Payment System की जानकारी पसंद आयी होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।