Broken Link kya hai – कभी आपके साथ ऐसा हुआ है की आप किसी website पर कुछ पढ़ रहे हो और वहां पर आपको एक link मिलता है पर वहां जाने से 404 का error आता है। यह Broken link का एक example है। आज इस लेख में हम Broken link क्या है ,broken link को कैसे find करें और wordpress में broken link को fix कैसे करें सीखेंगे।
Majority लोग wordpress को ही ब्लॉग्गिंग केलिए इस्तेमाल करते हैं ,इसीलिए मैंने सिर्फ wordpress में broken link को कैसे fix करें बताऊंगा।
SEO का बहोत बड़ा हिस्सा होता है यह broken link। अगर आपके site में ऐसा कोई link है तोह जल्दी से उसे fix करिये वरना यह आपके पुरे ranking statistics पर असर डालेगा।
broken link को हमे lightly नहीं लेना चाहिए क्यूंकि यह एक आपके पुरे site के ऊपर गलत प्रभाव दाल सकता है। मेरे website पर भी कुछ broken links थे जिसे की मैंने एक blogger Hinditechdr के साथ मिलके एक एक करके सबको remove किया।
Internet में लगभग 90 % websites में broken link मिल जाते हैं पर उनमे से कुछ 20 % या 30 % लोग ही इसे ढूंढ कर fix करते हैं। बाकि लोग इसे हलके में ले लेते हैं और कुछ लोग solve करना चाहते हुए भी इस broken link को fix नहीं कर पाते। ऐसे लोगों केलिए यह Broken link fixing guide बहोत फायदेमंद होगी।
आज के article में मैं आपको Broken link क्या है (Broken link kya hai) , इसे कैसे find करें और wordpress में broken link को fix कैसे करें सिखाऊंगा। इसके साथ ही यह भी बताऊंगा की आपको क्यों अपने साइट से broken link को ढूंढ कर fix करनी चाहिए।
अनुक्रम
- 1 Broken Link क्या है | What is a Broken Link Explained in Hindi
- 2 Broken links कैसे बनते हैं | Reasons of broken links
- 3 Broken Links से site पर क्या क्या असर पड़ता है
- 4 अपने site में broken link कैसे find करें | How to find Broken links
- 5 Broken link ढूंढ लिया अब इन्हे fix कैसे करें | How to fix broken links
- 6 CONCLUSION on Broken link क्या है
Broken Link क्या है | What is a Broken Link Explained in Hindi
जब आप किसी website पर कुछ पढ़ रहे हो और वहां पर आपको एक link मिलता है लेकिन उस link को click करने से आपको एक 404 error page दिखाई देता है , उस तरह के link को broken link कहा जाता है।
Broken link एक बहोत ही बड़ा role play करता है search engine optimization में , एक broken link आपके पूरा ranking को खतरे में डाल सकता है। आप अगर SERP में 4 या 5 page पर जाकर किसी भी एक website को SEO tools में डाल के देख्नेगे तोह आपको ज़रूर broken links दिखाई देंगे।
जब search engine आपके website को crawl करता है वह हर एक चीज़ को देखता है और फिर SERP में एक ranking देता है। लेकिन जब site में broken link मिलता है उसको लगता है की यह अभी भी complete नहीं है और last pages में डाल देता है।
Blogging में भाषा में इसे और भी काईन नाम से जाना जाता है जैसे की Bad link , Dead link और Link rot .
Broken links कैसे बनते हैं | Reasons of broken links
किसी भी links से अगर आपको 404 not found का error आ रहा है तोह यह तोह पक्का है की यह एक broken link है। इसके पीछे क्या क्या कारण हो सकते हैं ?
एक broken link बनने के पीछे बहोत से कारण हो सकते हैं जैसे की ,
- Interlinking के समय अगर Url को गलती से बदल दिया गया हो , जैसे की broken-link-fixing-guide के जगह broken-link-fix-tutorial यह लिख दिया गया हप ऐसे में तोह यह url exist ही नहीं करता तोह यह एक broken link बन जायेगा।
- या फिर अगर आप किसी और site के post को अपने blogpost में link कर लिया लेकिन उस link के owner ने उस post को ही किस वजह से remove कर दिया हो ,तब यह एक broken link बन जायेगा।
- अक्सर ऐसा होता है की जो posts outdated हो जाते हैं blog owner उन्हें delete कर देते हैं ,अगर आपके site में से वहां कोई link जा रहा होगा तोह अब वह dead link में बदल जायेगा।
Broken Links से site पर क्या क्या असर पड़ता है
मैंने जैसा की ऊपर बताया की broken links बहोत बड़ा factor हैं SEO का ,यह आपके site का नक्शा पूरी तरह से बदल के रख सकते हैं। इन्हे कभी भी lightly नहीं लेना चाहिए ,मेरा ऐसा कहने के पीछे बहोत से reasons हैं। Broken link एक website का क्या क्या कर सकता है निचे पढ़िए।
- चाहे आप कितना भी अच्छा article लिख लिए हो और उसे top page पर rank कराये हो अगर उसमे कोई link broken मिलता है तोह आपका rank गिर के तीसरे या चौथे page पर चला जायेगा।
- किसी को अगर बार बार 404 error आएगा तोह वह आपके site पर दुबारा थोड़े आएगा , ऐसे में आपका bounce rate भी बढ़ जायेगा।
- Broken link का direct connection है Domain Authority से , जितना ज्यादा broken links होंगे उतने ही आपके DA में गिरावट दिखेगी।
अपने site में broken link कैसे find करें | How to find Broken links
अगर आप Blogspot पर अपना blog host किये हो तोह आप किसी भी SEO tool के मदद से इन links को find कर पाएंगे। लेकिन अगर आप WordPress इस्तेमाल करते हैं तोह SEO Tool के साथ साथ broken link checker plugin का भी इस्तेमाल कर सकते हो।
चलने दोनों तरीको को समझते हैं।
SEO tool के मदद से broken link find करे :
Broken link check करने केलिए आपको internet में बहोत से ऐसे tool मिल जायेंगे लेकिन कौनसा best है यह थोड़ा मुश्किल है पता लगाना।
कुछ free SEO tools हैं जिनको आप चाहे तोह try कर सकते हैं।
Free SEO Tools :
- Ahrefs
- Site checker
- Dead link checker
- Broken link checker
- Integrity link checker
ऊपर जितने भी tools mentioned हैं सब पूरी तरह से free हैं आप इनमे से कोई एक सा tool इस्तेमाल कर सकते हैं। मेरा सलाह रहेगा की आप Ahrefs में एक free account बना लीजिये। यहाँ पर आपको free site audit का एक option मिलेगा फिर आप broken link को देख पाएंगे।
Broken Links checker Plug in से कैसे broken लिंक check करें :
1 . सबसे पहले अपने wordpress पर Backlink checker का plugin install कीजिये उसे activate कीजिये। फिर settings पर कुछ basic setting जैसे की checking schedule , notification on mail को अपने हिसाब से कीजिये।
2 . उसके बाद आप broken link checker tool के dashboard पर जाईये और top पर देखिये। जैसे की निचे क Screenshot में आप देख सकते हैं इस website पर 17 broken links हैं , आप हर एक section में जाकर उन्हें check कर सकते हैं की किस किस posts में link broken हैं।
Broken link ढूंढ लिया अब इन्हे fix कैसे करें | How to fix broken links
WordPress plugin broken link checker मदद से links तोह मिल गए आपको ,कहाँ किस posts से links break हो गए हैं तोह पता चल गया अब इन broken links को fix कैसे करें।
चलिए dead links को fix करने का बिधि जानते हैं।
1 . आप जिस किसी broken link पर hover करेंगे तोह आपको कुछ options मिलेंगे जैसे की आप निचे देख सकते हो। सबसे पहले उस link को recheck कीजिये ,क्यूंकि अक्सर कोई लिंक सही सलामत होने पर भी plugin उसे broken बतादेता है।
2 . उसके बाद अगर आपको लगे की link सही है उसे not broken mark कर दीजिये। लेकिन broken है तोह देखिये link का source क्या है।
3 . Source मिलने के बाद reason खोजिये की आपने जिस post पर link किया था क्या वह अभी भी indexed है या नहीं है।
4 . Link को अगर आप नहीं रखना चाहते तोह उसे remove कर दीजिये या या फिर उसे किसी दूसरे link के साथ replace कर दीजिये।
5 . लेकिन अगर reason अलग है तोह किसी redirect plugin के मदद से उसे redirect कर दीजिये।
6 . अगर आपका एक से ज्यादा links broken हैं तोह उन सबको bulk में select कीजिये और ऊपर जो bulk options मिलताहै वहीँ से एक साथ किसी operation को select कीजिये।
क्या ब्रोकन लिंक से website के ऊपर बुरा प्रभाव पड़ता है ?
जी हाँ , broken link के होने से आपके साइट का authority घट जाता है और शायद इसी वजह से आपका bounce rate भी बढ़ जाता है।
You might like :
- Important free SEO tools for Beginners
- Watch IPL 2021 Live For Free
- Common SEO mistake bloggers do with solution
- Ifhrms login process explained
- LOL meaning in Hindi
CONCLUSION on Broken link क्या है
अगर आपको पहले से पता नहीं था की एक Broken link क्या होता है (Broken link kya hota hai )और उस broken link को fix कैसे करते हैं (Broken link fix kaise kare )तोह उम्मीद है आपको यह detailed guide helpful लगा हो। देखिये broken link को हलके में ना लेकर उन्हें जल्दी से fix कर देना ही अच्छा है वर्ण site का performance पूरी तरह से गिर सकता है।
Broken link से जुडी अगर आपके मैं में और सवाल हैं तोह निचे comment करले ज़रूर बताएं।

Welcome to my Blog .
My name is Subrat pandey and i’m an Engineering graduate . i started this Blog in Hindi to contribute some technical article as there are a few Hindi contents available On Internet . Here i write articles about Computer , Mobiles and other internet stuffs .
you can follow me through the social icons given below.
Very Nice Article I Like It <