Facts About Cricket in Hindi | जानिए क्रिकेट से जुड़े तथ्य जो आपको हैरान कर देंगे 

नमस्कार दोस्तों, आज इस पेज पर हम Cricket Facts in Hindi की जानकारी पढ़ेगें।

पिछले पेज पर हमने Movies Facts in Hindi की जानकारी शेयर की थी तो उस पोस्ट को भी पढ़े।

चलिए इस पेज पर हम Cricket Facts in Hindi की जानकारी को पढ़ते और समझते हैं।

Cricket Facts in Hindi

1. 1971 में क्रिकेट का पहला एक दिवसीय मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था।

2. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 10,000 रन बनाने वाले राहुल द्रविड दुनिया के पहले बल्लेबाज है।

3. वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने का खिताब सुराव गांगुली के पास है।

4. जिस बॉल का उपयोग महिला क्रिकेट मैच में किया जाता है उसका वजन पुरुष क्रिकेट मैच के बॉल की तुलना से से कम होता है।

5. टेस्ट मैच की पहली गेंद पर Sixer लगाने वाले क्रिस गेल दुनिया के पहले बल्लेबाज है।

6. सोरव गोनगुली ने चार बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है ऐसा करने वाले वो भारत के एकमात्र खेलाडी है।

7. भारत के तेज गेंदबाज तथा टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक बनाने वाले इरफान पठान भारत के इकलोते ऐसे खिलाड़ी है।

8. 2003 से 2007 तक खेले जाने वेल क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया एक ऐसा देश है जिसने इन मैचों दौरान एक भी मैच नही हारा था।

9. बारिश के कारण 2007 का वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 50 ओवर से घटाकर 38 ओवर का कर दिया गया था।

10. चमिंडा वास श्रीलंका के एकमात्र ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने सबसे कम रन देकर सबसे ज्यादा विकेट लिए है इन्होंने 19 रन देकर 8 विकेट लिए थे।

Cricket Facts in Hindi

11. कोहली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 9 शतक, श्रीलंका  के खिलाफ 9, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक (8) और न्यूजीलैंड के खिलाफ 5,  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ 4, पाकिस्तान के खिलाफ 3 और जिम्बाब्वे  के खिलाफ एक शतक बनाया है।

12. डेनिस एमिस के नाम पहली बार शतक बनाने का रिकॉर्ड है इन्होंने 103 रन बनाया थे।

13. सचिन तेंडुलकर सबसे पहले थर्ड अंपायर से आउट डिसिशन लेने वाले खिलाड़ी है।

14. दुनिया के ऐसे एकमात्र खिलाड़ी वसीम अकरम ने टेस्ट मैच और वन डे मैच दोनों में हैट्रिक बनाई हुई है।

15. आपको जानकार हैरानी होगी कि सबसे ज्यादा क्रिकेट मैच बांग्लादेश ने हारे है तथा सबसे ज्यादा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते है।

16. वी वी एस लक्ष्मन ऐसे एकमात्र खिलाड़ी है जिन्होंने 100 से भी ज्यादा टेक्स्ट मैच खेले है लेकिन कभी कोई विश्व कप मैच नही खेला।

17. अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तंडुलकर के पास 100 शतक बनाने का रिकॉर्ड है जिसके कारण इन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है।

18. सात नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए, MS धोनी के पास सबसे अधिक 8 शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

19. रिंकी पोंटिंग वर्ल्ड कप के 46 मैच खेले है जो दुनिया में ससबे ज्यादा है।

20. वन डे मैचों में श्री लंका के खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन ने सबसे ज्यादा विकेट 534 लिए है।

Cricket Facts in Hindi

21. 79 मैच खेलने के बाद सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला शतक लगाया था।

22. सचिन तेंडुलकर के ही नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है।

24. अगर बात की जाए चौकों की तो सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा कुल 2016 चौके लगाए है।

25. पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने कुल 351 छक्के लगाए है जो की सबसे ज्यादा है।

26. श्रीलंका के खिलाफ हुए 2014 एक सीरीज में रोहित शर्मा ने 264 रन बनाकर एक शानदार रिकार्ड बनाया था।

27. महेला जयवर्धने जो की श्रीलंका के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में शतक लगाए है।

28. रावलपिंडी एक्सप्रेस एक कारण से! शोएब अख्तर को इस खेल को खेलने वाले महानतम खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। 161.3 किमी/घंटा! ये वो आंकड़े थे जिन्होंने दुनिया को चौंका दिया। 

29. आज भी सबसे उम्रदराज जीवित टेस्ट क्रिकेटर दक्षिण अफ्रीका के रोनाल्ड ड्रेपर हैं, जिनकी उम्र लगभग 95 वर्ष है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 1950 में खेला था। 

30. इस खेल को सक्रिय रूप से खेलने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर विल्फ्रेड रोड्स थे, जिन्होंने अपने करियर में 4,000 से अधिक विकेट लिए और 1930 में 52 साल की उम्र में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला।

Cricket Facts in Hindi

31. पूरी तरह से अंधविश्वास पर आधारित क्रिकेट के बारे में हमारे एकमात्र मज़ेदार तथ्य के रूप में, यह विशेष रूप से दिलचस्प है। नेल्सन स्कोर एक टीम या खिलाड़ी द्वारा 111 अंक प्राप्त करना है। इसे पूरी तरह से अशुभ माना जाता है क्योंकि तीन 1 अस्पष्ट रूप से बेल-लेस विकेट जैसा दिखता है। हमें इस तरह के यादृच्छिक क्रिकेट तथ्य पसंद हैं।

32. क्रिकेट इतना लोकप्रिय खेल होने के बावजूद, यह केवल एक बार ओलंपिक में खेला गया है जहाँ ग्रेट ब्रिटेन ने 1900 में स्वर्ण पदक जीता था। हालाँकि, भविष्य में किसी समय क्रिकेट को ओलंपिक में वापस लाने की चर्चा चल रही है।

33. क्रिकेट सबसे अच्छे समय में लंबा हो सकता है, लेकिन एक विशेष खेल ने वास्तव में केक ले लिया। 1939 में, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक खेल पूरे 14 दिनों तक चला, जिसके बाद खिलाड़ी संभवतः अतिरिक्त 14 दिनों तक सोते रहे।

34. सचिन तेंदुलकर एक महान खिलाड़ी हैं, जिन्हें अक्सर ‘क्रिकेट का भगवान’ कहा जाता है। उन्होंने 16 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए पदार्पण किया और अपने शानदार करियर के दौरान, जितना आप गिनना चाहेंगे, उससे कहीं अधिक खिताब और रिकॉर्ड बनाए।

FAQs

Q.1 क्रिकेट खेल’ का जन्मदाता किस देश को कहा जाता है?


Ans. इंग्लैंड को

Q.2 ‘टू कलर्स’ किसकी आत्कथा है?


Ans. इंग्लैंड को

Q.3 ‘प्रूडेंशियल कप’ किस खेल से संबंधित है?


Ans. क्रिकेट से

Q.4 BCCI का Full Form क्या होता हैं?


Ans. Board of Control for Cricket in India

Q.5 क्रिकेट को क्या कहा जाता था?

Ans. ‘गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता’

Q.6 भारत में क्रिकेट का पिता कौन है?

Ans. रणजीत सिंह

Q.7 क्रिकेट का राजा कौन है?


Ans. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को क्रिकेट का किंग कहा जाता है।

जरूर पढ़िए :

Animals FactsAjab Gajab FactsHorror facts
Life factScientists FactComputer Facts

उम्मीद हैं आपको Cricket Facts in Hindi की जानकारी पसंद आयी होगी।

यदि आपको Cricket Facts in Hindi की जानकारी पसंद आयी हो तो Cricket Facts in Hindi के इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

Leave a Comment