Long Blogpost को Multiple Page में कैसे Split करे

जैसे की आप जानते हैं में अपने blog में हमेशा कुछ ना कुछ ऐसे Tutorials लाता रहता हूँ जिससे आपको Blogging में मदद मिलती है। आज मैं ऐसा ही एक article लिखने जा रहा हूँ जिससे आपको बहोत मदद मिलने वाली है।

अगर आप अक्सर ज्यादा word counts वाले article लिखते हैं तो यह ख़ास आपके लिए है। मैं यहाँ पे एक Long WordPress Blogspot को multiple pages में कैसे split करते हैं बताने वाला हूँ।

आप इसको पढ़ने के बाद यह ज़रूर सिख जायेंगे की आप एक long article में multiple pagination कैसे बना सकते हैं।

एक Long Blogpost ko Multiple Pages me Split करना बहुत जरूरी होता है, लेकिन ज्यादातर bloggers इसे नज़र अंदाज़ करते हैं और बाद मे पछतावा करते हैं।

आपको घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है क्यूंकि में यहाँ पर इससे Related सारी बातें बताने वाले हूँ। इससे कोई फरक नहीं पड़ता आप कौनसा CMS इस्तेमाल करते हैं, आपको यह मददगार होगा।

Blogpost में Multiple Page क्यों जरूरी है

सबसे पहले खुदको एक ब्लॉगर ना समझकर एक reader समझिये तब यह concept समझने में आसानी होगी। हम जब किसी website पर जाते हैं कुछ पढ़ने के लिए और हमारे सामने अगर एक लम्बा article आता है तोह अक्सर उसे skip करके दूसरे किसी blog पर चले जाती है।

पर अगर कहीं पर multiple pages में एक आर्टिकल को बांटा गया होता है तोह हमे आर्टिकल लम्बा होने का एहसास नहीं होता और हर एक पेज एक नया experience देता है।

मेरे कहने के पीछे का motive यही था की user experience को बढ़ाने के लिए multiple pagination की ज़रूरत पड़ती है।

अब एक Blogger की दृष्टि कोण से समझते हैं।

हम हमारे blog पर अगर कोई लम्बा article लिखे हैं और उसे एक ही Page में Published कर चुके हैं तोह यह ज़ाहिर सी बात है की readers आएंगे और उसे ना पढ़े ही चले जायेंगे। इससे हमारा Blog का bounce rate बढ़ेगा और एक गलत असर पड़ेगा।

Bounce rate को maintain करना क्यों ज़रूरी है यह तोह आपको पता ही होगा।

कुल मिला के कहा जाये तो एक Long Blogpot ko multiple page me split karna मतलब bounce rate को maintain करना।

How to Split Blogpost in Blogger and WordPress

अगर आप free blogging CMS मतलब blogger का इस्तेमाल करते हैं तोह आप बस एक साधारण Code की मदद से अपने post में multiple pagination add कर सकते हैं।

आप दो तरह से यह कर सकते हैं। चलिए जानते हैं उन दो method को

Method #1 using code 

आप बस एक simple code का इस्तेमाल करके blogpost में pages add कर सकते हैं। आप जहाँ भी article को split करना चाहते हो वहां इस code को apply कीजिये और आपका separate page create हो जायेगा।

[su_note note_color=”#ffffff” text_color=”#252121″ radius=”10″]Code <!––next page––>[/su_note]

Method #2 using default editor

Blogger के default editor में multiple page create करना बहोत आसान है। सबसे पहले आप अपना editor open करें और आप जहाँ अपने article को split करना चाहते हैं वहां पर रुक कर अपने editor में दिए गए options को देखिये

multiple pagination create in wordpress post

आपको कुछ इस तरह का page break का option दिखाई देगा बस उसे click कर दीजिये। आप जितनी बार चाहे उतनी बार इसे इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने article में multiple pages add कर सकते हैं।

Best plugins for multiple pagination 

WordPress को इतना ज्यादा इस्तेमाल किये जाने के पीछे बस एक ही कारण है वह है ढेर सारी plugins , plugins के मदद से कोई भी काम बिना किसी दिक्कत से हो जाता है।

इसमें सिर्फ दिक्कत आती है तोह वह है सही plugin का चुनाब करना। आपको घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है मैंने निचे कुछ wordpress post pagination plugins का नाम mention किया है , आप इसे बेझिझक इस्तेमाल कर wordpress post को multiple pages में split कर सकते हैं।

  • wp page navi
  • Wp paginate
  • Smart pagination
  • Advanced pagination

Conclusion 

उम्मीद है की आपको इस लेख से काफी कुछ मदद मिला होगा। आप अब अपने Long Blogpost को multiple pages में split कर सकते हैं। आपके मनमे जितने भी सवाल थे जैसे की how to split wordpress post into multiple pages , How to add multiple pagination in a blogpost सब का जवाब आपको इस लेख के माध्यम से मिल चूका होगा।

अब इसका इस्तेमाल करके अपने bounce rate को बढ़ने से रोक सकते हैं। अगर आपको इसके बारेमे कुछ पूछना है तोह निचे comment करके ज़रूर पूछे।

Categories SEO

Leave a Comment