Blogging क्या है और कैसे करते हैं? | Blogging से पैसे कैसे कमाए 2024

नमस्कार दोस्तों factshop पर आपका स्वागत हैं। यदि आप इस पेज पर आए हैं तो यह तो तय है की आप Blogging करने का सोच रहे हैं पर आप को Blogging करने से पहले यह जानना होगा की यह Blogging क्या है और क्या यह सच में उतना अच्छा है जितना लोग कहते हैं।

Blogging करने के पीछे ज्यादा तर सिर्फ दो प्रेरणा होती हैं एक तो पैसा कमाना और दूसरा लोगों को अच्छा Information देना।

एक अच्छा Blogger वही होता है जो सिर्फ पैसे के पीछे ना पढ़कर Information देने की पीछे पढ़े और पुरस्कार के स्वरूप उसे पैसे मिले।

आपके मन में Blogging से सम्बंधित जितने भी सवाल हैं सबका जवाब देकर आपको Blogging की जानकारी समझाने की कोशिश करूँगा तो चलिए Blogging की जानकारी पढ़ना शुरू करते हैं।

Blog क्या है

Blogging-क्या-है - blog-image
This is a Blog

Blog गूगल का एक प्रोडक्ट है जो की वेबसाइट की तरह काम करता है यह गूगल द्वारा दी गईं फ्री सर्विस है ब्लॉग के जरिये आप अपनी बातों को पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते है।

जैसे हम Facebook पर कोई पोस्ट डालते है तो वह पोस्ट कुछ लोगो तक ही सीमित रह जाती है परंतु Blog पर लिखी गयी आपकी पोस्ट हर उस व्यक्ति तक पहुंच जाती है जो गूगल पर उस Topic के बारे में सर्च करता है।

Blog को आप अगर एक Newspaper मान ले तो इसमें आप ही Author, Reporter और Publisher हैं और जिस Platform पर आप अपने Paper को Publish करेंगे उसको CMS (WordPress, blogger) कहते हैं।

Blogging

अगर और आसान तरीके से समझा जाए तो Blog एक Soft copy है जो आपके द्वारा लिखा गया है और Online है जो की दूसरे लोग भी पढ़ सकते हैं।

Blog किसी भी तरह का हो सकता है जैसे की Educational Blog , Fitness Blog या फिर कोई Food Blog अगर कोई एक साथ बहुत सारे Topics पर Blog लिखता हो तो उसे एक Multi-purpose Blog कहा जा सकता है।

ब्लॉग्गिंग क्या होता है

ऊपर दी गई जानकारी को पढ़कर आप समझ गए होगे कि ब्लॉग क्या है तो अब ब्लॉग्गिंग क्या है इसका थोड़ा बहुत अंदाजा आप लगा सकते हैं। हर वह जानकारी जो Blog पर डाली जाती है उसको हम Blog पोस्ट और Blog पर डाली जाने वाली प्रक्रिया को अंग्रेजी मैं Blogging कहते हैं।

Blogging

ब्लॉग्गिंग के प्रकार

Blogging कहीं तरह के हो सकते हैं जो नीचे दिए गए हैं।

  • Niche Blogging
  • Micro Niche Blogging
  • Affiliate Blogging
  • Event Blogging

1. Niche Blogging

किसी एक Topic पर अच्छा Research करके Article लिखने को Niche Blogging कहते हैं। आजकल 60% Blogger इसी प्रकार Niche Blogging करके लाखो रुपये कमा रहे हैं।

Factshop.net भी एक Niche Blog है जिस पर सिर्फ Technology और Internet से जुड़े Articles लिखे जाते है।

2. Micro Niche Blogging

किसी एक छोटे विषय पर लिखने को Micro Blogging कहते हैं। मान लीजिये आपको Musical Instruments के ऊपर लगाव है और आप इस पर एक Blog बनाइए। इसे एक Niche Blog कहा जायेगा पर अगर आप सिर्फ Guitar के ऊपर लिखे तो यह एक Micro Niche Blog कहा जाएगा।

3. Affiliate Blogging

Affiliate Blogging का यह मेरे हिसाब से सबसे फायदेमंद और मुश्किल श्रेणी है। Affiliate Blog वह होता है जिस पर किसी Product या फिर Service के ऊपर Review लिख कर उसे Promote किया जाता है।

आप अगर Affiliate Blogging के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो नीचे दिए Link से पढ़ सकते हैं।

जरूर पढ़िए : Affiliate Marketing क्या है इससे पैसे कैसे कमाये

4. Event Blogging

यदि आप WhatsApp इस्तेमाल करते हैं तो कुछ Forwards ऐसे देखे होंगे जिसमे एक link दी होती है और उस पर click करने से आपके सामने Happy Diwali, Happy Independence Day ऐसा कुछ दिखता है इसको हम Event Blogging कहते हैं।

Blog और Website मैं अंतर क्या हैं

अगर ठीक से समझा जाए तो Blog एक तरह का Website है जिसे कुछ शेयर करने के लिए Personally Use किया जाता है और वेबसाइट का इस्तेमाल किसी आर्गेनाईजेशन या कंपनी के सर्विसेज लो प्रोवाइड करने के लिए होता है।

Confusion तब होती है जब कोई कहता है की मैंने उस कंपनी की वेबसाइट पर यह पढ़ा था वह कंपनी का ब्लॉग था जो की उनका वेबसाइट का एक हिस्सा था।

ब्लॉग कैसे बनाते हैं

अगर आप भी एक ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो आज ही एक ब्लॉग बनाए और लोगो तक पहुंचाएं।

आप Blog Free या Paid कैसे भी बना सकते हैं। एक Blog बनाने के लिए कोई भी Programming language सीखने की जरुरत नहीं होती बस CMS का इस्तेमाल करके आप एक सुन्दर सा Blog बना सकते हैं। 

अगर आप Free में Blog बनाना चाहते हैं तो सबसे Best Platform Blogger.com हैं और अगर आपको Paid Blog चाहते हैं तो WordPress सबसे Best option है।

ब्लॉग्गिंग के फायदे

  • ब्लॉगिंग करने से आपको अपने विचार और अच्छे से प्रकट करने की शैली आती है।
  • ब्लॉगिंग करने से आपको अपने फील्ड में महारत हासिल होती है । मतलब की आप अपने फील्ड में और मजबूत ज्ञान पाते हैं।
  • आज के टाइम में लोग डिजिटल दुनिया पर खुद से भी ज्यादा भरोसा करते हैं और उसी पर निर्भर रहते हैं क्यूंकि Internet पर सब कुछ मिल जाता है पर आज के टाइम में ब्लॉग्गिंग इसकी एक बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है।
  • ब्लॉग्गिंग पर लोग अपने काम मैं थोड़ी सी मदद के लिए सब कुछ खोजते हैं इसीलिए इसे एक करियर की तरह भी देख रहे हैं। आज कल के डिजिटल दुनिया मैं यह कोई बड़ी बात नहीं है।
  • कुछ ब्लोग्गेर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने Permanent Job छोड़ कर ब्लॉग्गिंग को अपना Career बना चुके हैं और ब्लॉग्गिंग से एक महीने में इतनी मात्रा मैं पैसा कमा रहे हैं जितना वह Job के 1 साल मैं नहीं कमा पाते।
  • आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। अगर आप बहुत सारे लोगों तक अपना ब्लॉग पहुंचा पाए और Google में अपनी वेबसाइट या ब्लॉग रैंक करवा पाए।
  • आपको ब्लॉगिंग करने से सबसे बड़ा फायदा यह होता है। कि दुनिया भर में लोग आपको जानते हैं।
  • अगर आप लोगों को अपनी बातों से खुश कर पाए तो आपका नाम अपने आप ही हर जगह फैलने लगता है।

ब्लॉग्गिंग से पैसा कैसे कमाए

यदि आप लोग इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो आप यह सवाल ले कर जरूर आए होंगे कि ब्लॉग्गिंग करके कितना पैसा कमाया जा सकता है। मैं आपको बताना चाहती हूँ कि कुछ लोग इससे महीने मैं 10 से 20 लाख तक भी इनकम कर रहे हैं।

Blogging

 ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के तरीके

  • Google Adsence
  • Affiliate Marketing
  • Paid Promotion
  • Media.net
  • By Selling Digital Courses
  • By Organizing Webinars

1. Adsense Ads लगाकर पैसा कमाएं

अगर आपका ब्लॉग एक अच्छी ऊंचाई पर पहुंच जाए मतलब की आपकी साइट पर रोज के 100 Visitor आने लगे तब आप अपनी वेबसाइट पर एडसेंस एड्स का इस्तेमाल करके खूब पैसा कमा सकते हैं।

आपको एडसेंस की वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा उसके बाद गूगल से आपको एक कोड दिया जाएगा जो आपको अपनी वेबसाइट में लगाना है इसके बाद आप वेबसाइट से पैसा कमाना शुरू कर पाएगें।

2. Affiliate Marketing के द्वारा पैसा कमाएं

एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल करके लोग लाखों रूपए कमा रहे हैं अगर आप अपने ब्लॉग पर किसी Product का Review देते हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा खूब पैसे कमा सकते हैं।

इसमें आपको बस इतना करना होता है की आपको Amazon Snapdeal ऐसी किसी वेबसाइट से प्रोडक्ट का Link उठा कर अपने ब्लॉग पर डालना होता है। जब लोग आपके Link के द्वारा Product खरीदेंगे तो आपको उसकी Commission मिलेंगी।

3. अपना खुद का डिजिटल प्रोडक्ट बेचें

आप अपना खुद का डिजिटल प्रोडक्ट जैसे की E-books बनाकर बेच सकते हैं और ये बहुत आसान और अपने ब्लॉग से पैसे कमाने का अच्छा तरीका भी है। आप अपनी E-books Instamojo.com पर डालकर दे और उसको खरीदने वाली लिंक अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर दाल दें जिससे लोग लिंक पर क्लिक करके आपकी ईबुक खरीदेगें इससे आपकी बहुत कमाई होगी।

4. पैसे कमाने के अन्य तरीके

आप अपने ब्लॉग का इस्तेमाल करके, लोगों को अपने यूट्यूब चैनल पर भेज सकते हैं और फिर आप Youtube से भी पैसा कमा सकते हैं। आप अपना एंड्राइड एप्प भी बनाकर लोगो से डाउनलोड करवा कर पैसे कमा सकते हैं।

ब्लॉग्गिंग मैं आगे बढ़ने के नियम

ब्लॉग्गिंग क्या है जानने के बाद बहुत से लोग एक नया ब्लॉग बनाने का सोच रहे हैं तो मैं अपने अनुभव से कुछ ज़रूरी जानकारी देना चाहता हूँ जो की आपको ध्यान मैं रखना होगा तो शुरू करते हैं।

1. Copy Paste Content न लिखें

जल्दी का काम शैतान का होता है यह तो सब जानते होंगे। अक्सर जल्दी मैं आकर लोग कोई फ्री ब्लॉग बना कर दूसरों का आर्टिकल Copy करके अपने ब्लॉग पर Paste कर देते हैं जो की बिल्कुल गलत है।

अगर यह सब चलता रहा तो आपको कुछ फायदा नहीं होगा और हो सकता है की गूगल आपके ब्लॉग को Terminate कर दे इसलिए ब्लॉग्गिंग शुरू करने से पहले अपने खूबी को पहचानिये और उसी के ऊपर कुछ अच्छे से आर्टिकल्स लिखिए जो की लोगो को पसंद आए।

2. आर्टिकल्स लिखते समय आलस मत करे

ब्लॉग्गिंग करने का सबसे बड़ा नियम यह हैं कि कभी भी आलस मत करना हमेशा काम में लगे रहना। ब्लॉग्गिंग एक ऐसा Platform है जहाँ आपको परिणाम देर से मिलता है पर इसका परिणाम बहुत अच्छा होता है। जल्दी परिणाम पाने के चक्कर मैं अगर आप दुखी हो कर रुक गए तो सब कुछ खत्म हो जाएगा।

3. अद्वितीय बने

इंटरनेट पर बहुत से ब्लॉग उपलब्ध हैं तो कोई आपके ब्लॉग क्यूँ पढ़ेगा। हमेशा कोशिश करें की आपके ब्लॉग मैं कुछ ऐसा हो जो दूसरे के ब्लॉग मैं न हो तभी गूगल आपके आर्टिकल्स को फर्स्ट पेज पर दिखाएगा और लोग आपके ब्लॉग पोस्ट को पढ़ना पसंद करेंगे।

पैसा तो आप बाद मैं भी कमा सकते हैं इसलिए सबसे पहले अपने आर्टिकल को सुधारिये और कुछ नया लिखने की कोशिश कीजिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके आर्टिकल को पढ़ने आये अगर लोग आपके आर्टिकल को पढ़ेंगे ही नहीं तो आप पैसे कैसे कमाएंगे।

4. सरल शब्दों में आर्टिकल को पूरा लिखने की कोशिश करें

अगर आपके ब्लॉग मैं कुछ लोग एक बार पढ़ कर दोबारा पढ़ने ना आये तो आप समझ जाना की आपके ब्लॉग मैं उसको उसका जवाब नहीं मिला तब वह दूसरों के ब्लॉग मैं जाके पढ़ रहा हैं।

हमेशा जो भी भी जानकारी लिखे कोशिश करें कि उस विषय की पूरी जानकारी लोगों तक पहुंचाएं ताकि यदि कोई व्यक्ति आपके आर्टिकल को पढ़े तो उसको अपने सभी प्रश्नों के जबाब एक ही पेज पर मिल जाए और उसको अच्छे से सब कुछ समझ आ जाए।

5. हमेशा दूसरों से ज्ञान ले

हमेशा अपने प्रतिद्वंदी से थोड़ा ज्ञान ले और उनसे कुछ सीखकर यह खोजने की कोशिश करें की उनके blog मैं क्या नहीं है जो लोगों को चाहिए और आप अपने ब्लॉग मैं उसको पूरा कीजिये बस यही चीज आपको उनसे जीत दिला सकती है।

6. आर्टिकल को समय-समय पर Update करते रहे

आपके आर्टिकल को लिखे जितना समय बीतता जायेगा उतने ही नए-नए आर्टिकल कुछ नई जानकारी के साथ गूगल पर रैंक होते जाएंगे और आपकी ब्लॉग पोस्ट की Ranking गिर जाएगी। इसलिए हो सके तो कुछ नई जानकारी के साथ आपको आर्टिकल में बदलाव करते रहना चाहिए जिससे आपकी पोस्ट भी गूगल पर रैंक रहे।

FAQ

Q.1 ब्लॉगिंग क्या है और कैसे करते हैं?

Ans. ब्लॉगिंग एक ऑनलाइन मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जिसमें व्यक्ति या लेखक अपने विचार, ज्ञान, अनुभव, उपयोगी जानकारी आदि को साझा करते हैं।

ब्लॉगिंग के माध्यम से वे आपके ब्लॉग पोस्ट के रूप में लेख या आर्टिकल प्रकाशित करते हैं जिन्हें उनके पाठक ऑनलाइन पढ़ सकते हैं।

Q.2 ब्लॉगर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

#1. Blog के लिए एक सही Topic Select करें।
#2. Keyword Research करें।
#3. Article सरल भाषा में लिखें।
#4. High Quality Content पब्लिश करें।
#5. खुद को Challenge करें।
#6. SEO पर ध्यान दें।
#7. Blog पर अपने Passion और Credibility को Show करें।

Q.3 क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं?

Ans. आप Blogger मोबाइल ऐप्लिकेशन से अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर सकते हैं इसका इस्तेमाल पहले से मौजूद पोस्ट में बदलाव करने, उसे सेव करने, और ब्लॉग पोस्ट देखने के लिए भी कर सकते हैं इस ऐप्लिकेशन को Android 5.0 और उससे बाद के वर्शन वाले डिवाइस पर डाउनलोड किया जा सकता है।

Q.4 ब्लॉगर कितना कमाते हैं?

Ans. एक ब्लॉगर कितना कमाता है? 28 फरवरी, 2024 तक, संयुक्त राज्य अमेरिका में एक ब्लॉगर का औसत प्रति घंटा वेतन $29.94 प्रति घंटा है।

Q.5 फ्री में ब्लॉग कैसे बनाते हैं?


Ans. Wix, LinkedIn, Weebly, मीडियम, घोस्ट, ब्लॉगर, टम्बलर और जिम्डो सभी मुफ्त में ब्लॉग बनाने, अनुकूलित करने और प्रकाशित करने के विकल्प प्रदान करते हैं। उनमें से कुछ अतिरिक्त सुविधाओं के लिए वैकल्पिक सशुल्क अपग्रेड के साथ भी आते हैं।

उम्मीद हैं की आपको ब्लॉग क्या है की जानकारी पसंद आयी होगी। अगर आप को कुछ समझ मैं नहीं आया के ब्लॉग्गिंग कैसे करते हैं आप Comments करके पूछ सकते हैं ताकि हम कोशिश करेंगे की और अच्छे से आपको समझा पाएं।

यदि आपको यह आर्टिकल पढ़ कर कुछ सीखने को मिला और आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि और भी लोग इस आर्टिकल को पढ़ पाएं और ब्लॉग्गिंग क्या है जान पाए।

Leave a Comment