नमस्कार आपको factshop पर स्वागत हे । आप अगर यहाँ आये हैं तोह यह तोह तय है की आप Blogging करनेका सोच लिए हैं। पर आप को Blogging करने से पहले यह जानना होगा की यह Blogging क्या है और क्या यह सच में उतना अच्छा है जितना लोग कहते हैं।
Blogging करने के पीछे ज्यादा तर सिर्फ दो motive होते हैं एक है पैसा कमाना और दूसरा है लोगों को अच्छा information देना। एक अच्छा Blogger वही होता है जो सिर्फ पैसे के पीछे ना पढ़कर information देने की पीछे पड़े और पुरष्कार के स्वरुप उसे पैसे मिले।
अगर आप पैसे कमाने केलिए Blogging करना चाहते हैं तोह माफ़ करना यह आपके लिए बिलकुल भी नहीं है। क्यूंकि इसमें कोई बास्तबिकता नहीं है की आप इससे पैसा कमा सकते हैं।
अगर आप फिर भी इसे करना चाहते हैं तोह चलिए आगे बढ़ते हैं।
आज मैं आपको Blog के सम्बंधित जितने भी सवाल हैं सबका जवाब देकर आपको समझने का कोशिस करूँगा।
अनुक्रम
- 1 ब्लॉग क्या है | What is a blog | Blogging in Hindi
- 2 ब्लॉग्गिंग क्या होता है |What is Blogging
- 3 बलॉग्ग और वेबसाइट मैं अंतर |Blog vs Website
- 4 ब्लॉग कैसे बनाते हैं |How to create a Blog
- 5 ब्लॉग्गिंग के फायदे | Scope in Blogging in 2021
- 6 ब्लॉग्गिंग से पैसा कैसे कमाते हैं (How do Bloggers earn)
- 7 ब्लॉग्गिंग मैं आगे बढ़ने का कुछ नियम | Rules for growing
- 8 CONCLUSION
ब्लॉग क्या है | What is a blog | Blogging in Hindi

ब्लॉग दरहसल एकक इंटरनेट का log है जिसे हम web-log के नाम से भी जानते हैं। कोई भी webpage जिसमे की कुछ जानकारीपूर्ण तथ्य होता है उसको हम blog कह सकते हैं।
Blog को आप अगर एक newspaper मान ले तोह इसमें आप ही author ,reporter और publisher हैं .और जिस platform पर आप अपने paper को publish करेंगे उसको CMS (WordPress,blogger or wix) कहते हैं।
अगर और आस्सन तरीके से समझों तोह Blog एक softcopy है जो आपके द्वारा लिखा गया है और online है जो की दूसरे भी पढ़ पा रहे हैं।
Blog किसी भी तरह का हो सकता है जैसे की Educational Blog , Fitness Blog या फिर कोई Food Blog। अगर कोई एक साथ बहोत सरे topics पर Blog लिखता हो तोह उसे एक Multi-purpose Blog कहा जा सकता है।
ब्लॉग्गिंग क्या होता है |What is Blogging
ब्लॉग क्या है यह तोह आप समझ गए होंगे ऊपर पढ़के तोह ब्लॉग्गिंग क्या है आप थोड़ा बहोत अंदाजा लगा सकते हैं। हर वह जानकारी जो Blog पे डाली जाती है उसको हम पहते हैं Blog पोस्ट और इस डेल जाने वाला प्रक्रिया को अंग्रेजी मैं Blogging कहते हैं।
ब्लॉग्ब्गिंग के प्रकार क्या है |Types of Blogging
Blogging कहीं तरह के हो सकते हैं। इसे पूरी तरह से explain करना मुमकिन है लेकिन कुछ ऐसे पाकर हैं जो की आजकल बहोत से लोग try कर रहे हैं।
- Niche Blogging
- Micro Niche Blogging
- Affiliate Blogging
- Event Blogging
Niche Blogging
किसी एक Topic पर अच्छा reserach करके article लिखने को कहते हैं Niche Blogging। आजकल 60% Blogger इसी प्रकार Niche Blogging करके लाखो कमा रहे हैं।
Factshop भी एक Niche Blog है जिसपर सिर्फ Technology और Internet से जुडी Article लिखी जाती है।
Micro Niche Blogging
किसी एक छोटे बिषय पर लिखने को Micro Blogging कहते हैं। मान लीजिये आपको Musical instruments के ऊपर लगाव है और आप इस पर एक Blog बनालिये इसे एक Niche Blog कहा जायेगा पर अगर आप सिर्फ Guitar के ऊपर लिखे तोह यह एक Micro Niche Blog कहा जाएगा।
Affiliate Blogging
यह मेरे हिसाब से सबसे फायदेमंद और मुश्किल श्रेणी है Blogging का। Affiliate Blog वह होता है जिसपर किसी Product या फिर service के ऊपर Review लिखक्कर उसे promote किया जाता है।
आप अगर Affiliate Blogging के बारेमे ज्यादा जानना चाहते हैं तोह निचे दिए Link से पढ़ सकते हैं।
Event Blogging
आप अगर Whatsapp इस्तेमाल करते हैं तोह कुछ forwards ऐसे देखे होंगे जिसमे एक link दिए गया होता है और उसपर click करने से आपके सामने Happy Diwali , Happy Independence Day ऐसा कुछ दीखता है। इसीको हम Event Blogging कहते हैं।
में इसके बारेमे आपको बिस्तर से एक अलग लेख पर समझाऊंगा की Event Blogging कैसे शुरू कर सकते हैं
बलॉग्ग और वेबसाइट मैं अंतर |Blog vs Website
अगर ठीक से समझा जाये तोह blog एक तरह का website है जिसे की personally use किया जाता है कुछ शेयर करने केलिए और वेबसाइट इस्तेमाल होता है किसी आर्गेनाईजेशन या कंपनी के सर्विसेज लो प्रोवाइड करने के लोए।
Confusion तब होती है जब कोई कहता है की मैंने उस कंपनी के वेबसाइट पे यह पढ़ा था दरहसल वह कंपनी का ब्लॉग था जो की उनका वेबसाइट का एक हिस्सा था।
ब्लॉग कैसे बनाते हैं |How to create a Blog
अगर आप भी एक ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो आज ही एक ब्लॉग बनाए और अपनी खूबी लोगो तक पहंचाए ,इसमें मैं आपका मदद करूँगा।
आप Blog कैसे भी बना सकते हैं चाहे वह Free हो या Paid। एक Blog बनाने केलिए कोई भी Programming language सिखने की ज़रूरत नहीं है बस CMS का इस्तेमाल करके एक सुन्दर सा Blog बना सकते हैं।
अगर आप Free में Blog बनाना चाहते हैं सबसे best platform है Blogger.Com। और अगर आपको Paid Blog चाहिए तोह WordPress सबसे Best option है।
ब्लॉग्गिंग के फायदे | Scope in Blogging in 2021
आज के टाइम पे लोग डिजिटल दुनिया पर खुदसे भी ज्यादा भसरौसा करते हैं और उसी पर ही निर्भर रहते हैं। क्यूंकि सब कुछ मिल जाता है internet पर आज के टाइम पे ब्लॉग्गिंग इसे एक बहोत बड़ा भूमिका निभा रहा है।
ब्लॉग्गिंग पे लोग सब कुछ खोजते हैं अपने काम मैं थोड़ी सी मदद के लिए। इसीलिए इसे एक करियर की तरह बी देख रहे हैं।आज कल के डिजिटल दुनिया मैं यह कोई बड़ी बात नहीं है।
कुछ ब्लोग्गेर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने permanent job छोड़ कर ब्लॉग्गिंग को अपना career बना चुके हैं और इनसे एक महीने में इतनी मात्रा मैं पैसा कमा रहे हैं जितना वह job के १ साल मैं नहीं कमा पाते।
ब्लॉग्गिंग से पैसा कैसे कमाते हैं (How do Bloggers earn)
आप लोग अगर यहाँ पे ए है तोह आप यह सवाल लेके ही ए होंगे की इससे कितना कमा सकते है मैं बताना चाहूंगा की कुछ लोग इससे महीने मैं १० से २० लाख तक भी इनकम कर रहे हैं।
ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का जरिया –
- Google Adsence
- Affiliate Marketing
- Paid promotion
- Media.net
- By selling digital courses
- By organizing Webinars
ब्लॉग्गिंग मैं आगे बढ़ने का कुछ नियम | Rules for growing
ब्लॉग्गिंग क्या है जानने के बाद बहोत सरे लोग एक नया ब्लॉग बनाने क सोच रहे हैं तोग मैं अपने अनुभव से कुछ ज़रूरी जानकारी देना चाहता हूँ जो की आपको ध्यान मैं रखना होगा , तो शुरू करते हैं-
ORIGINAL बने
जल्दी का काम शैतान का होता है यह सब तोह जानते होंगे। अक्सर जल्दी मैं आके लोग कोई फ्री ब्लॉग बनके दुसरो का लेख चुराके उनके ब्लॉग पे paste कर देते हैं जो की बिलकुल गलत है।
अगर यह सब चलता रहा तोह आपको कुछ फयदा नहीं होगा और हो सकता है की गूगल आपके ब्लॉग को terminate करदे। इसीलिए start करने से पहले अपने खूबी को पहचानिये और उसी के ऊपर कुछ अच्छे से लिखे जो की लोगो को पसंद आये।
कभी आलस मत करना (CONSISTENCY)
ब्लॉग्गिंग क सबसे बड़ा नियम यह की कभी भी आलस मत करना हमेशा काम करते रहना। यह एक ऐसा platform है जहाँ आपको परिणाम देर से मिलता है पर परिणाम बहोत अच्छा होता है। जल्दी परिणाम पाने के चक्कर मैं अगर आप दुखी हो कर रुक गए तोह सब ख़तम।
“HARD WORK BEATS TALENT”
अद्वितीय बने (BE UNIQUE)
इंटरनेट पे बहोत सरे ब्लोग्स महजूद हैं तोह कोई आपके ब्लॉग क्यूँ पढ़ेगा ,हमेशा कोशिश करें की आपके ब्लॉग मैं कुछ ऐसा हो जो दूसरे के ब्लॉग मैं न हो तभी वह आपके ब्लॉग पढ़ना पसंद करेंगे।
पैसा तोह आप बाद मैं भी कमा सकते हैं ,इसीलिए सब पहले अपना लेख को सुधारिये और कुछ नया लिखे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़ने आये। अगर लोग पढ़ने ही नहीं आएंगे तोह पैसे कैसे कमाएंगे।
सठिक-सरल लेख (WRITE CLEARLY)
अगर आपके ब्लॉग मैं कोई कुछ एक बार पढ़के दोबारा पढ़ने ना ए तोह आप समझ जाना की आपके ब्लॉग मैं उसको उसका जवाब नहीं मिला तब वह दुसरो के ब्लॉग मैं जाके पढ़ेगा। हमेषा जो भी लिखो पुरे जानकारी देनेकी कोशिश करें ताकि कोई अगर एक बर पढ़े तोह सब समझ मैं आ जाये।
दुसरो से ज्ञान ले (Take knowledge from competitors)
हमेशा अपने प्रतिद्वंदी से थोड़ा ज्ञान ले और उनसे कुछ सीखकर यह खोजने की कोशिस करें की उनके blog मैं क्या नहीं है जो लोगों को चाहिए और आप अपने ब्लॉग मैं उसको पूरा कीजिये। यही चीज़ आपको उनसे जीत दिला सकती है।
लेख की संशोधन करते रहे (Keep modifying your content)
लेख को जितना समय बीतता जायेगा उतने ही नए नए लेख आते रहेंगे और हो सके भी कोई कुछ नया जानकारी लेकर ए और आपका ranking गिर जाये। इसीकिये समय के साथ साथ अपना लेख मैं बदलाव लाते रहें।
CONCLUSION
आशा करता हूँ की आप सब को जवाब मिल गया होगा कि ब्लॉग क्या है (What is Blogging in Hindi) . अगर आप को कुछ समझ मैं नहीं आया के ब्लॉग्गिंग कैसे करते हैं आप factshop blog ke comments पर पूछ सकते हैं ताकि हम कोशिश करेंगे की और अच्छे से आपको समझा पाएं।
अगर आपको यह पढ़के कुछ सिखने को मिला और पसंद आया तो please आप इसे निचे दिए share button से share कर सकते हैं ताकि और भी लोग इसे पढ़ पाएं और ब्लॉग्गिंग क्या है जान पाए।

Welcome to my Blog .
My name is Subrat pandey and i’m an Engineering graduate . i started this Blog in Hindi to contribute some technical article as there are a few Hindi contents available On Internet . Here i write articles about Computer , Mobiles and other internet stuffs .
you can follow me through the social icons given below.