Mobile Phone अब हमारे रोजमर्रा की ज़िन्दगी में इतना जरूरी हो गया है की इसके बिना life अधूरी सी लगने लगी है SIM Card फोन का जरूरी हिस्सा है इसके बिना एक Phone कि कोई Value नहीं होती। जल्दबाजी में हम बिना कुछ सोचे कोई सा भी Sim Card ले लेते हैं, इसीलिए फिर SIM Port करनी पड़ती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम SIM Port कैसे करें की जानकारी पढ़ने वाले हैं।
कोई भी व्यक्ति जब एक Phone खरीदता है तो सबसे पहले एक SIM लेता है। Market में बहुत सी telecom companies मौजूद हैं तो सबसे बेहतर कौन सा है किसी को कैसे पता चलेगा। कोई भी सिम इस्तेमाल किये बिना कोई भी नहीं जान सकता की कौन सा बेहतर है और कौन सा नहीं।
इसीलिए हम initially कोई सा भी SIM ले लेते हैं। फिर कुछ reasons जैसे की Internet का नहीं चलना, network का problem होना, बेहतर services का ना मिलने के वजह से SIM को port करते हैं या फिर एक दूसरा SIM ले लेते हैं।
एक SIM का इस्तेमाल क्यों होता है, Call करने के लिए ही ना, Internet तो secondary है, primary तो हमेशा से ही Calling ही है। नया सिम लेने से एक तो number change हो जाता है, पहले से आपका number जिनके पास था वह अब आपको call नहीं कर सकते है।
इसी वजह से ही लोग SIM porting को ही चुनते हैं। इससे फायदा क्या होता है की आपका number same ही रहता है बस आपका service provider बदल जाता है।
Sim porting से एक नया Network provider का सारा services आपको मिलता है जैसे की Recharge offers, Network speed, Help services ऐसे बहुत सारे सर्विसेस। जब से India में Jio आया है तब से हर कोई अपने सिम को Jio में convert करना चाहता है। आज का article उन सब के लिए बहोत फायदेमंद होने वाला है।
इस लेख मैं आपको एक Sim को port कैसे करते हैं का सारा process बताने वाला हूँ। चाहे आप कोई सा भी SIM इस्तेमाल कर रहे हैं आपको यह पढ़ने के बाद Mobile Number Port करने के लिए कोई दिक्कत नहीं होगी।
Mobile Number Porting यानि कि MNP क्या होता है
MNP का full form – Mobile Number Porting होता है।
जब आप किसी एक Network Provider का SIM इस्तेमाल कर रहे हैं और उसे Change करके किसी नए Network Provider का SIM इस्तेमाल करते हैं। इसमें आपका Number Same रहता है पर Provider बदल जाते हैं। इस Process को MNP यानि कि Mobile Number Porting कहते हैं।
हम ना जाने कितने लोगों के साथ Contact में रहते हैं, कितने लोगों को अपना Number देते हैं। कोई पास होता है तो कोई बहुत दूर जिनसे कभी कबार ही बात होती है।
अगर ऐसे में हम अपना मोबाइल Number बदल देंगे तो उन्हें हमारा नया number तोह नहीं पायेगा ना। इसीलिए MNP सबसे बेहतर तरीका है SIM बदलने का। इसमें आपका Mobile Number Same रहता है, कोई भी आपको पहले के जैसा Call कर सकता है।
SIM Port कैसे करें
इस Process से हम किसी भी सिम का जैसे Airtel, BSNL, Vodafone, Aircel, Idea etc का किसी भी Network में Port कर सकते हैं।
Step 1# सबसे पहले तो आप जिस Network Provider को अपनाना चाहते हो उसे ठीक से देख लीजिये की क्या यह पहले वाले से बेहतर है। अगर है तो आगे बढिये और नहीं तो ठीक से एक अच्छा Provider चुनिए।
Step 2# Porting करने के लिए सबसे पहले अपना Text Message Open कीजिये और नया Message Compose कीजिये। अपने Number से 1900 को एक Text भेजिए। Type कीजिये PORT (Space) अपना 10 Digit Mobile Number.
Example PORT 9277527653 और उसे Send कर दीजिये।
Step 3# उसके बाद आपको एक UPC (Unique Porting Code) Receive होगा जिसे इस्तेमाल करके आप अपना SIM Port कर सकते हैं। यह Code 15 Days तक Valid होता है, इसी दौरान आप कभी भी यह करा सकते हैं।
Step 4# फिर आप जिस Number पर Port करना चाहते है अपने नजदीकी उसी Store पर जाएँ। UPC की जरूरत पड़ती है इसीलिए साथ में Phone जरूर लेकर जाएँ। साथ में अपना किसी Identity Proof जरूर लेकर जाये।
Step 5# फिर आपको एक Blank SIM दिया जायेगा, जिसे की आपको Process Complete होने के बाद अपने Phone में लगाना है। Document Verification Complete होने के बाद, UPC Verified होने के बाद आपके पास एक SMS जायेगा जिसमे की आप Activation Time लिखा होगा। आजकल यह 36 Hours में हो जाता है।
Step 6# उन् 36 Hours तक आपको अपना SIM लगा कर रखना है, फिर जब आपका Network Band हो जायेगा फिर आपको दिया गया SIM को लगाइये। कुछ देर बाद आपका नया SIM With Same Number चालू हो जायेगा।
Mobile Number Porting करने के फायदे
- सबसे पहले तो जब आपका नया SIM Activate हो जायेगा आपको Welcome call जरूर आएगा।
- नया Member होने की वजह से आपको Welcome किया जायेगा और साथ ही आपको बहुत सारे Offers मिलेंगे।
- आपको जब अपना Porting Request भेजेंगे तो वहां से आपको Call आएगा यह पूछने के लिए की आप क्यों अपना SIM Port करवा रहे हैं। फिर आपको वह Better Offer देंगे ताकि आप यह ना करें।
- अब आपके ऊपर यह है की आप Offer को Accept करके Porting Cancel करेंगे या उसे Reject करके पोर्ट करेंगे।
- पहले जो भी आपको Problem हो रहा था अब वह नहीं होगा।
Mobile Number Porting करने के नुकसान
- अगर आप अपना Data Pack खत्म होने से पहले Porting करवाते हैं तो आपका वह पिछले वाला Pack Expire हो जायेगा और आपको नया Pack फिर से डलवाना पड़ेगा।
- एक बार MNP करवाने के बाद भी अगर आपकी Problems Solve नहीं हुआ तो आप अगले 3 Months तक MNP नहीं कर पाएंगे। आपको इंतज़ार करना पड़ेगा या फिर नया SIM लेना पड़ेगा।
MNP से पहले कुछ जरूरी बातों पर ध्यान दे
- Porting से पहले एक बार जरूर Check करें की आप जिस SIM का इस्तेमाल करने जा रहे हैं, क्या आपके Area में अच्छा Network आ रहा है या नहीं। नहीं तो आपको बहुत परेशानी झेलनी पढ़ सकती है।
- MNP करने के बाद आप 3 महीने तक दोबारा MNP नहीं कर सकते। अगर आपका नया Network में भी Problem हुआ तब भी आपको इसे चलाना पड़ेगा नहीं तो नया SIM लेना पड़ेगा।
- अपने SIM को Port करने से पहले एक बार अपना Data Pack का Expiry जरूर Check कीजिये क्यूंकि अगर आपका Pack अभी भी बाकी है तो उसे खत्म होने तक इस्तेमाल कीजिये।
- Expire होने के 3 दिन पहले ही Port कीजिये।
- Pack खत्म होने के बाद अगर आप Port कर रहे हैं तो, आपको फिर से Recharge करवाना पड़ेगा क्यूंकि SMS करने के लिए Balance की जरूरत पड़ेगी।
अगर आपने यह Article को अच्छे से पढ़ा तो आप किसी भी Mobile Number Porting कर सकते हैं। जितने भी Network Provider हैं सबके SIM Porting का एक Process होता है। इसी Process से आप किसी भी SIM को Port करवा सकते हैं।
जैसे :
- Airtel to Jio Mobile number Port
- BSNL to Jio mobile number Port
- Idea to Jio Mobile number Port
- Jio to Airtel Mobile Number Port
- Jio to BSNL Mobile Number Port
उम्मीद हैं आपको SIM Port कैसे करें की जानकारी पसंद आयी होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।