क्या आप जानते हैं की हम अपना Pinterest Profile को खुद से ही एक Tick दे सकते हैं। अब सवाल आता है की हम अपने Pinterest पर Website Verify कैसे करें
कोई बात नहीं मैं आज आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाला हूँ जिससे की आपको पता चल जायेगा की एक Pinterest Account में अपना Website को कैसे Verify कर सकते हैं। इसके साथ ही मैं आपको यह भी बताने वाला हूँ की यह करने पर हमारे Account को क्या क्या लाभ मिलेगा।
ज्यादा देरी ना करते हुए Pinterest पर Website Verify कैसे करें चलिए इस बिषय पर आते हैं।
Pinterest पर Website Verify कैसे करें
हम मे से बहुत से लोगो को पता है की हम Pinterest में अपना Website को खुद से ही verify कर सकते हैं और यह बहोत ही आसान होता है।
हम कुछ लग social media अकाउंट को verify करने के लिए paid posts लिखवाते हैं bloggers से ताकि google का नज़र उन पर पड़े और उनको verification badge मिलने पर आसानी हो। यह गलत तरीका होता है, में यही सलाह दूंगा की ऐसा आप कभी मत करना।
Pinterest को Verify करने से पहले हमे यह जानना भी बहोत ज़रूरी है की अगर यह Verify हो गया तो इससे क्या क्या लाभ मिलता है। चलिए इसको भी समझते हैं।
- इससे आपका Profile Highlight पर रहता है जिससे की Business Reach का Benefits मिलता है।
- यह आपको Access देता है Analytics को और अच्छे तरह से use करने का।
- जब भी आप Pin Create करेंगे तो आपका Website का Logo Pin पर Display होता है।
तो चलिए जानते हैं Website को Verification करने का पूरा प्रक्रिया कैसे होता है।
Website verification process on Pinterest
सबसे पहले अपने web browser पर pinterest का official website open करिये और log in पर जाईये। इसके बाद आपको कुछ ऐसा interface देखने को मिलेगा।
फिर आप वहां पर अपना mobile number या फिर email id देकर log in कर सकते हैं।
इसके बाद आप थोड़ा निचे scroll करने पर आपको कुछ suggestions दिखेंगे कुछ इस तरह फिर आप Claim website पर click करें।
website bar पर आप अपना website url को वहां fill करें और claim को click करे।
आपके सामने दो options दिखाई देंगे जिनमे से आप अपने मुताबिक किसी एक option को select कर सकते हैं। मैं यही सुझाब दूंगा की आप पहला वाला Add HTML tag को choose करे।
फिर आपके सामने कुछ इस तरह का code दिखाई देगा। इसको आपको copy करना होगा और अपना website के html editor पर आ जाना होगा।
अब आपको copy किये हुए code को अपने website के head section पर पेस्ट करदेना है। बस होगया अब आप अपने profile पर आकर अपना verification badge देख सकते हैं।
जरूर पढ़िए : Copyright free image download कैसे करे ?
उम्मीद है की आपको Pinterest पर website को verify कैसे करे पूरी तरह से पता चल गया होगा। अब आप एक verified website के साथ Pinterest account पर ज्यादा visibility हासिल कर सकते हैं।
अगर आप मेरा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे दूसरों के साथ share कर दीजिये ताकि उनको भी इसके बारे मे पता चले और वह भी इसे अपने काम में लगा पाएं