अगर आप एक blogger बनन चाहते हैं या फिर एक image based बिज़नेस करना चाहते हैं और copyright image की तलाश मैं हैं तोह आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। मैं यहाँ आपको एक copyright free Image क्या होता है (What is copyright free image in Hindi) ,इसे कहाँ से download करें और कैसे use करें सबके बारे मैं कुछ बातें बताने वाला हूँ तोह आखरी तक बने रहिये।
मैं यहाँ पर Copyright free image और Royalty free stock image के बारे मैं कुछ बातें बताऊंगा जिन्हे नहीं पता यह उनके लिए बहोत जानकारी भरी होने वाली है।
आखिर मैं कुछ ऐसे websites के बारे मैं भी बताऊंगा जिन्हे मैंने बहोत ढूंढ़ने के बाद एक list मैं शामिल किया है वहां से आप उसे बिलकुल free मैं download कर सकते हैं। चलिए बिषय पर आते हैं।
अनुक्रम
Copyright free image क्या होता है ? ( What is a copyright free image )
Copyright free image जैसे की नाम से पता चलता है की इस images मैं कोई copyright नहीं होता। इसका मतलब क्या है ? अगर कोई आदमी एक photo घिचता है तोह वह property उसे नाम का हो जाता है और कोई भी उसे उसके permission के बिना use नहीं कर सकता। इसे किसी और को अगर use करना हो तोह special permission या फिर खरीद न पड़ता है।
अक्सर ऐसा होता है हम मज़ाक मज़ाक मैं internet से किसी भी photos उठा कर upload कर लेते हैं ,जो की क़ानूनी तौर पे मना है।
अगर उसका owner चाहे तोह हमपे legal action भी ले सकता है। इससे बेहतर तोह यह है न की हम कोई ऐसा इमेज download करें जो बिलकुल copyright free हो।
अगर आप एक blogger हैं तोह भली भाति जानते होंगे एक copyright image इस्तेमाल करने का अंजाम क्या होता है , Blog पर strike आता है और Google Adsense का approval भी नहीं देता।
copyright free image के पास एक license होता है जिसके तहत हमे यह फ्रीडम देता है इस्तेमाल करने का। इसे हम कहते हैं CCO (Creative Commons) license तथा Public domain image। इसे हम किसी ही Blog पर website पर page पर बिना कुछ दिक्कत के इस्तेमाल कर सकते हैं।
Royalty free image क्या है
Royalty free stock image बिलकुल अलग होता है एक copyright free image से। एक royalty free image को इस्तेमाल करने केलिए आपको इसको सिर्क एक बार खरीद न पड़ता है ताकि इसे काईन बार इस्तेमाल किया जा सके। इसको खरीद ने के बाद इसका copyright आपके पास नहीं आता बल्कि अब भी असली owner के पास ही होता है।
इन दो types के इमेज मैं फर्क इतना है की पहले वाले को आप किसीभी तरह कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं पर royalty free image को आप ना edit कर सकते हो ना आपके मन मुताबिक इस्तेमाल कर सकते हो ,बल्कि आपको terms and condition को मानना पड़ेगा औ साथ ही एक बार attribute भी देना पड़ता है owner का।
अगर आप एक Royalty free stock image खरीद न चाहते हैं तोह Shutterstock पर खरीद सकते हैं।
Copyright free image कैसे download करें ( How to download a Copyright Free Image )
अपने blog केलिए या फिर business use केलिए एक Copyright free इमेज ढूंढ़ना बहोत ही मुश्किल होता है अगर आपके पास कोई जानकारी देने वाला ना हो तोह। मैंने पिछले कुछ दिनों से ऐसे ही कुछ Websites के तलाश मैं था और कुछ को चुना है जहाँ से की ऐसे image को बिलकुल Free मैं download किया जा सकता है।
1. Pixabay
Pixabay एक बेहतरीन website है copyright free image डाउनलोड करने केलिए। इसके अंदर जितने भी photos होते हैंसब के सब CcO license के अंदर आते हैं।
यहाँ पर काईन तरह के photos जैसे की vectors graphics , illustrations ,etc download कर सकते हैं।
2. Pexel
Pexel दूसरे स्थान पर आएगा अगर आपको एक high-quality image चाहिए अपने personal use केलिए। इसमें लगभग 1.3 million images महजूद हैं।
3. Unsplash
Unsplash एक ऐसी जगह एक जहाँ पर आप अपने मन मुताबिक cco license वाले image को download कर सकते हैं।
यहाँ से लिया हुआ image को आप business purpose कलिये भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. iStock
iStock से आप public domain image डाउनलोड कर सकते हैं। यहाँ पर आपको एक से एक stock images मिल जायेंगे। अगर आपको royalty free image भी लेनी है तोह यहाँ से खरीद सकते हैं।
5. Free image
Freeimage भी आपको copyright free image के साथ साथ एक royalty free image ढूंढ़ने मैं मदद करता है। आप इसे personal और commercial use मैं इस्तेमाल कर सकते हैं।
6. image source
अगर आपको एक premium high-quality royalty free image चाहिए तोह यह imagesource वेबसाइट बहोत फायदेमंद हो सकता है।
7. Google
Best तो नहीं कह सकता पर Google image search से भी बिना कुछ झिझक से Copyright free image download कर सकते हैं।
Step #1 Open Google Image search and Type your Query
Step #2 Go to tools on the bottom right below search column and select Tools
Step #3 Click Usage rights from the dropdown
Step #4 Choose any license
Step #5 फिर आप किसी इमेज पर hover करने पर आपको वह licensed है के नहीं पता चल जायेगा।
Conclusion
आशा करता हूँ मेरा यह लेख copyright free image क्या है (What is copyright free image )आपके कुछ काम आने मैं मददगार सभीत हो। और एक बात जब कभी आपको किसी copyrighted image इस्तेमाल कर रहे हैं तोह हमेषा image attribute दें strike से बचने केलिए।
आपके मन मैं कोई सवाल आया होगा तोह निचे comment करके पूछ सकते हैं मैं जवाब देने की कोशिश करूंगा। और एक आखरी गुज़ारिश है की आप जितना हो सके इसे social media पर शेयर कर दीजिये ताकि सबको इसके महत्वा के बारेमें पता चले।

Welcome to my Blog .
My name is Subrat pandey and i’m an Engineering graduate . i started this Blog in Hindi to contribute some technical article as there are a few Hindi contents available On Internet . Here i write articles about Computer , Mobiles and other internet stuffs .
you can follow me through the social icons given below.