आपने सुना होगा की बहुत से लोग suggest करते हैं की कभी भी अपना original Email Address का इस्तेमाल ना करके एक Temporary Email ID का इस्तेमाल किया करो। शायद ही सबको पता होगा की एक Temporary Email ID क्या है और इसके फायदे क्या क्या है ?
दोस्तों हम ना जाने कितने sites पर visit करते हैं और वहां पर हमे sign up करने केलिए बोलै जाता है ऐसे में अगर हम अपना original ID का इस्तेमाल करते हैं तो हमारे पास लाखों Spam mails आते है।
इसीलिए experts हमेशा एक fake email id का इस्तेमाल करते हैं। अब मैंने इसे fake क्यों कहा , यह क्यों इस्तेमाल किया जाता है वगेरा यह सब जानने केलिए आपको इस लेख को पूरा पढ़ना पड़ेगा।
आप मानो या ना मानो internet पर ऐसा कोई भी website ऐसा नहीं है जो की आपके Email ID को सही तरह से इस्तेमाल करता हो, लगभग सब spam mail भेजने केलिए इसे इस्तेमाल करते हैं।
इससे बचने का यह only तरीका है।
चलिए आगे जानते हैं की आखिर यह Temporary Email ID क्या है , इसके फायदे क्या क्या है, Temporary Email ID generate कैसे करते हैं, बने रहिये आखिर तक ताकि सब कुछ अच्छे से समझ में आ जाये।
Temporary Email ID क्या है
Temporary Email ID एक तरह का self-destructive email id होता है जो की सिर्फ कुछ ही minutes मैं अपने आप ही delete हो जाता है। इसे Disposable Email ID भी कहते हैं। Inshort आप इसे एक tempmail भी कह सकते हैं।
इसे बनाने का सिर्फ एक ही मकसद होता है किसी Unauthorized Websites में sign up करना और mail receive करना जिनमे ज्यादातर OTP, confirmation mail शामिल होते हैं।
एक Temp Mail का इस्तेमाल सिर्फ Mail को Receive करने के लिए होता है, इसमें आप Mail भेज नहीं सकते। अगर आप इससे mail भेजने के बारेमे सोच रहे थे तोह शायद आपको यह अच्छा ना लगे पर यकीन मानिये इसके और काईन फायदे होते हैं।
चलिए इसके कुछ फायदे के बारे मे जानते हैं।
Benefits of Using a Temporary Email Address
एक temp-mail होता तो temporary है पर इसके काईन ऐसे benefits हैं जो की इसे इतना ज्यादा important बनाती है। मैंने निचे इसके कुछ फायदे के बारेमे बताया है।
- इसका जो सबसे बड़ा फायदा है वह है यह आपके privacy का पूरा ख्याल रखता है। इसे बनाते वक़्त किसी भी नाम या फिर phone number की ज़रूरत नहीं पड़ती।
- Limited life line होने के वजह से इससे आपके security के ऊपर कोई खतरा नहीं होता।
- Sign Up करने के बाद जो spam mails आते हैं उससे छुटकारा मिलता है।
- आप जितना चाहे उतना Email Id बना सकते हैं।
- Instant Email generate कर सकते हैं।
Temporary Email Id Generate कैसे करते हैं
यह एक बहोत ही आसान process होता है , Gmail पर account बनाना थोड़ा मुश्किल होता है पर आप एक temp-mail बहोत आसानी से बना सकते हैं।
Internet पर बहोत से websites हैं जो यह feature provide करते हैं पर हर sites में सब feature नहीं मिलता है। आप का काम आसान करने केलिए मैं निचे ऐसे ही कुछ websites का नाम बता रहा हूँ।
- 10 Minute Mail
- Air Mail
- Mailinator
- Temp Mail
लगभग सारे website में Email generate करने का process एक जैसा होता है , इसलिए मैं एक website में Email generate करके आपको दिखाने जा रहा हूँ जिससे समझने में आसानी हो।
मैं हमेशा temp-mail [dot] org का इस्तेमाल करता हूँ क्यों की यह बहोत आसान होता है और इस्तेमाल करने में अच्छा लगता है।
Email generation process कुछ इस तरह का है।
- सबसे पहले आपको इस link को click करना होगा ,और आप उसके official website पर पहंच जाओगे। फिर आपको कुछ इस तरह का interface देखने को मिलेगा।
- आप देख सकते हो की site open करने से ही automatic पहले से ही आपका temporary Email address बना हुआ है अब आप उसे copy कर लीजिये और जहाँ इस्तेमाल करना चाहते हो वहां पर दाल दीजिये।
- आप tempmail पर किसी भी email id से mail receive कर सकते हो जैसे की निचे मैं अपने Email Address से इस पर अभी mail भेज रहा हूँ।
- थोड़ा निचे scroll करने पर आपको आपका inbox दिखाई देगा कुछ इस प्रकार का। यहाँ पर आप mails receive कर पाओगे।
यह self destructive होता है जैसा की मैंने ऊपर बताया है यह अपने आप ही कुछ minutes में delete हो जायेगा।
आप चाहे तो ऊपर बताये हुए किसी भी website पर अपना temp mail बना सकते हो और इस्तेमाल कर सकते हो।
आशा करता हु की आपको एक Temporary Email ID क्या है और इसके क्या क्या फ़ायदे हैं समझ में आ गया होगा।
में आपको यह सलाह दूंगा की जब कभी बी आप किसी website पर sign up करते हो वहां पर Temporary Email का ही इस्तेमाल करें। अगर इसके related कुछ सवाल हो और आप जानना चाहते हो तोह निचे comment box में पूछ सकते हैं।
Sharing is Caring ♠