Can we use Adsense and Affiliate ads Together in a Website

बहोत लोग मुझसे अक्सर पूछते हैं की Can we use Adsense and Affiliate ads together in a website , क्या हम एक साथ Adsense और Affiliate ads serve कर सकते हैं या नहीं। ऐसा पूछने के पीछे का कारण है उनको हमेशा डर रहता है Adsense policy violation का।

Adsense सबसे ज्यादा trustable और most used ads network में से एक है। लगभग सब ब्लोग्गेर्स Adsense से ही अपना blog को monetize करते हैं।

और ऐसे में उसमे Affiliate ads इस्तेमाल करके ban होने के डर से लोग एक साथ इस्तेमाल नहीं करते। जायस सी बात है क्यूंकि google की policy इतनी लम्बी है की किसीको भी अच्छे से इसकी जानकारी नहीं होती।

जब हम एकसाथ adsense और affiliate ads इस्तेमाल करेंगे तोह policy violation होगा ? चलिए इसके बारेमे जानते हैं।

Can we use Adsense and Affiliate ads Together at a time 

बहोत से ऐसे Ads network हैं जो की दूसरे तरह के ads लगाना allow करते हैं पर Google adsense के case मैं ऐसा नहीं होता। यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला ad network है और इसमें बहोत सारे rules regulations हैं।

Affiliate ads बहोत तरह के होते हैं , उदहारण के तौर पे Product ads, service ads, hosting ads etc जिन्हे इस्तेमाल करके affiliate marketing किया जाता है। अगर आप Affiliate marketing के बारेमे जानना चाहते हैं तोह हमारे blog से पढ़ सकते हैं।

आप चाहे तोह एक साथ Affiliate ads और adsense ads का इस्तेमाल कर सकते हैं एक ही web page पर। इससे कोई policy violation नहीं होता।

Google अपने terms and conditions में साफ़ साफ़ mention किया है की ” We do allow affiliate or limited-text links “

adsense-confirmation

यह सुनते ही सीधा इस्तेमाल करने मत लग जाना , इसके भी कुछ rules हैं जिन्हे हम follow करेंगे तोह कुछ problem नहीं होगा।

Rules to use Adsense and Affiliate ads together :

Adsense policy on affiliate ads
  • Allowed है इसका मतलब यह नहीं की हम जितना चाहे उतना Ads link article में दाल दे , अगर आप revenue के चक्कर में value को ही degrade कर देंगे तोह adsense ban होगा ही। जितना ज़रूरी है उतना link दीजिये और content का quality बरकरार रखें।
  • कभी भी ऐसा link add ना करें जो policy violation करता हो जैसे की Adult content वरना आपका account danger में आ सकता है।
  • Affiliate ads को adsense ads जैसा design ना करे और थोड़ा अलग रहें ताकि difference पता चल सके । Adsense इससे मिलता जुलता या फिर same color scheme ads को allow नहीं करता।

Conclusion

आशा करता हूँ की आपको शायद अब पता चल गया होगा की Can we use Adsense and Affiliate ads together in a website or not ,  जी हाँ हम बिना किसी डर के एक साथ adsense और affiiate ads को एक ही webpage पर serve कर सकते हैं। बस ऊपर बताये गए rules को follow करके करेंगे तोह policy violation से बच सकते हैं। मेरा सलाह यह रहेगा की आप 2 या 3 ही link serve करे क्यूंकि यह natural लगता है और content की quality भी नहीं घटती।

अगर आपको इससे जुडी और सवाल हैं तोह निचे comment करके ज़रूर पूछे।

Leave a Comment