Common SEO Mistakes Every Bloggers do with Solution in Hindi

Blogging में यानि कि Search Engine Optimization का बहुत बड़ा role होता है। अगर आपको SEO नहीं आता तो आप कभी भी Blogging में सफल नहीं हो सकते। इसी वजह से कुछ Bloggers इसे बिना समझे कुछ Common SEO Mistakes कर बैठते हैं और अपना Ranking गवा बैठते हैं।

इस लेख में आपको कुछ ऐसे Common SEO Mistakes के बारे मे बताऊंगा जो की बहुत से bloggers करते हैं। मैंने भी किया है और मुझे इससे काफी बुरा असर पड़ा था। तो आप इस Article को पूरा पढ़ें ताकि आप से ऐसे mistakes ना हो।

Common SEO mistakes जैसे की URL में गलती, Update के दौरान गलतियां, Broken images, Broken links ऐसी बहुत सी गलतियों को हम इस आर्टिकल के माध्यम से समझने वाले वाले हैं।

अगर आप खुद को एक SEO expert मानते हैं तो भी यह जरूर पढ़े और नीचे comment करके अपना कुछ remarks जरूर रखें।

Blogging के लिए SEO क्यों जरूरी होता है

सिर्फ एक website या blog बनाकर content दाल देने से वह Google के top positions पर नहीं आ जाता। किसी भी Website की सफलता के लिए SEO बहुत जरूरी होता है।

अगर आप SEO से अभी-अभी जान पहचान हुए हो तो मेरा यह लेख SEO क्या है और कैसे करें जरूर पढ़े वरना आपको आगे जो कुछ भी पढ़ने को मिलेगा उतना अच्छे से समझ में नहीं आएगा।

Beginners को SEO का ज्यादा idea नहीं होता और लेकिन हाँ उनको इतना पता होता है की backlink बनाना है और keywords डालना है। और इस चक्कर में वह अपने website को बर्बादी की तरफ ले चलते हैं। देखिये अच्छा SEO आपके साइट को top पर पहुँचाने की तरफ boost करेगी और बुरा SEO आएगा।

Search console dashboard common seo mistake

आप यहाँ पर साफ-साफ देख सकते हैं की SEO क्या कुछ कर सकता है। मुझे पहले इसके बारे मे उतना पता नहीं था लेकिन समय के चलते मैंने सीखा और website की इस graph को बढ़ाया। ऐसा नहीं की मैंने गलतियां नहीं की, मैंने बहुत सी गलतियां की और उसी की वजह से यह article लिख पा रहा हूँ।

आगे हम कुछ Common SEO Mistakes के बारे मे जानेंगे जो की गलती हो जाता है और बहुत बुरा असर डालता है।

Keyword Stuffing : 

SEO का एक अच्छा keyword बहुत जरूरी हिस्सा होता है । यह वह पहला चीज है जिसको देख के ही आप अपना article लिखना चालू करते हो। Keyword stuffing में perfection होना बहोत ज़रूरी होता है क्योंकि यह आपके blog को top पर पहंचा सकता है।

एक अच्छा blog post में कितनी बार focused keyword को इस्तेमाल करनी चाहिए ?

कुछ लोग सोचते हैं की हम अगर ज्यादा से ज्यादा बार इस keyword को use करेंगे तोह post rank करेगा। आप यह गलती मत करना कभीभी। यह black hat SEO का एक हिस्सा होता है।

इसका सही जवाब तोह मेरे पास नहीं है लेकिन हाँ इतना ज़रूर बताना चाहूंगा मैंने अपना एक article जो की 1000 words के आस पास है उसमे सिर्फ 3 या 4 बार ही keyword को इस्तेमाल करके उसे top position लेकर आया था।

Solution :

इसीलिए ज्यादा keyword stuffing पर ध्यान आ देकर content पर ध्यान दें क्यों की Content is king , और हाँ जहाँ जहाँ ज़रूरत है सिर्फ वहीँ पर अपना keyword को stuff करें।

Bad Link Building :

अगर आपके site पर किसी बुरा website जैसे की 18 + , ज्यादा spam score जिसका हो , different niche का हो वहीँ से backlink आता है तोह उसे एक bad backlink कहा जायेगा।

एक बुरा backlink क्या कर सकता है।

  • आपके site का spam score high कर देगा।
  • Authority घटा देगा।
  • Ranking पूरी तरह से down कर देगा।
  • लोगों पर bad influence डालेगा।
  • Overall popularity को बर्बाद कर देगा।

शायद इतना reason काफी होगा समझाने केलिए की आपको क्यों ऐसे backlink नहीं बनाने चाहिए।

Solution : 

  • कभी भी backlink बनाने के चक्कर में किसी से backlink मत खरीद ना।
  • Backlink exchange तोह बिलकुल भी नहीं करना।
  • Comments backlink , Guest post backlink और उनसे outreach करके backlink बनाने की कोशिश करना।

अगर आपको Backlink के बारेमे पूरी जानकारी चाहिए तोह यह Factshop Link Building guide ज़रूर पढ़ें।

Bad Url Structure :

Url structure का सीधा साधा मतलब होता है आपके site का Permalink का structure। अगर आप WordPress इस्तेमाल करते हो तोह देखें होंगे Permalink setting में इसका structure कुछ इस तरह के होते हैं।

common SEO mistake permalink structure

लेकिन जो सब options आप देख रहे हैं वह सब बिलकुल भी SEO friendly नहीं हैं , अगर आप ऐसे link structure को अपनाते हैं तोह बहोत बड़ी गलती करे हो।

आप एक अच्छा Permalink कैसा होता है देखिये।

SEO Friendly permalink optimization

आप clearly देख सकते हैं की आपको इस link पर जाकर क्या पढ़ने को मिलेगा। एक अच्छा link सिर्फ user को ही नहीं बल्कि search engines को भी मदद करता है समझने में की यह post किसके ऊपर based है। इससे फायदा यह होता है की आपका post जल्दी index होता है।

Solution :

  • Permalink में कभी भी numbers आय फिर कोई special character (*,&,^,%,$,# etc) का इस्तेमाल न करें।
  • हमेशा अपना keyword को permalink में use करें।
  • Short Permalink आसानी से पढ़ा जा सकता है और यह बिलकुल natural लगता है।

Bad Categorization :

Blog में categories वह भूमिका निभाते हैं जो की एक journey में tourist guide निभाते हैं। एक Blog में हज़ारो posts होते हैं और उनको categorized करने से एक user को आसानी होता है वह उसकी ज़रूरत के हिसाब से posts को ढूंढ के पढ़ सके।

Bad categorization से मेरा मतलब है की unnecessary categories बनाकर उसमे कुछ post ही ना डालना। यह लोगों को confuse करता है।

मान लीजिये आप का एक category है Trekking और उसमे कोई trekking के ऊपर article ही ना हो और आपका एक River rafting के ऊपर article है लेकिन अपने उसे कुछ category में शामिल ही नहीं किये हो।

Category बनाने से आपका sitelink generate होता है और search result में भी show करेगा।

Solution : 

  • Posts लिखने से पहले आप पहले यह decide कीजिये की इसे कौनसी category में शामिल किया जाये और अगर ऐसा कोई category नहीं तोह एक नया बनाइये।

Lgnoring Broken Link and Broken Image : 

कभी कभी ऐसा होता है website में से कुछ technical reason के कारण images ठीक से load नहीं हो पति और यह broken image form कर देती है।

Broken link का reason अनेक प्रकर के हो सकते हैं जैसे की अगर आपने किसी के post का link को अपने article में linked किया हो और वह post delete हो गया हो तोह आप में से वह link redirect नहीं हो पायेगा यह एक broken link का कारण है।

Redirection के दौरान भी कभी कभी broken link बन सकता है अगर आपका redirection अच्छे से implement ना हुआ है तोह।

Broken link या फिर broken image से क्या problems हो सकता है ?

  • पहला तोह आप का authority घटेगा।
  • आपकी ranking gradually decrease हो जायेगा अगर जल्दी से इसे solve नहीं किया जाये तोह।
  • Audience का आपके ऊपर से trust उठा जायेगा और एक बुरा impression बन जायेगा।

Solution :

Broken link और broken image उतना बड़ा problem नहीं है इसे आसानी स और जल्दी स solve किया जा सकता है और इसे जल्दी किया जाये तोह आपके ranking के ऊपर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा।

  • आपके site में से broken links or images को check करने केलिए आप किसी Paid SEO tool का इस्तेमाल कर सकते हैं। Broken links को ढूंढ के उसे जल्दी से ठीक कर के problem को ख़तम कर सकते हैं।
  • अगर आप WordPress चलते हैं तोह Broken link checker plugin को download करके इन्हे find कर सकते हैं।

Missing Alt Text : 

Alternative text blog का वह हिस्सा होता है जो search engine को बताता है की आपके blog में जो photos हैं वह किसके बारेमे हैं। Images में अगर alt text नहीं है तोह वह index ही नहीं होंगे और कभी भी वह rank कर नहीं पाएंगे।

कभी कभी ऐसा होता है की internet की speed की वजह से image load नहीं हो पाता लेकिन अगर आपने alt text का इस्तेमाल किया हुआ है तोह user उसे देख के अंदाज़ा लगा सकते हैं की यह क्या है।

किसी भी image में alt text हैं या नहीं पता करने केलिए आप ऊपर दिए गए code का reference ले सकते हैं ,यह इक बेसिक alt text का example है की यह ऐसा दीखता है। आप इसे अपने इमेज के ऊपर click करके inspect element करने पर check कर पाएंगे।

Solution : 

  • हमेशा image add करते समय alt text का उपयोग करें ताकि बाद में वह छूट न जाये। अपने keyword को modify करके ऐसा कुछ text बनाइये जो की आपके image को भी describe कर रहा हो।
  • Proper तरह से एक Image को कैसे SEO friendly optimize करें सीखना चाहते है तोह इसे ज़रूर पढ़े।

Ignoring Site Speed  :

Google के 200 ranking factors में से यह एक बहोत important factor है। आपके website की overall popularity आपके speed के ऊपर निर्भर करता है।

आप खुद एक user की नज़र से देखे और सोचिये क्या आप जो site load होने में समय लगता है वहां जाते हैं ?

किसी भी website अगर load होने में 3 – 5 sec से ज्यादा समय ले रहा है तोह उसका bounce rate ज्यादा होता है।

अपना website का speed Check करने केलिए google का official tool google page speed insight पर जाईये। वहां पर अपना site का link दीजिये और speed check कीजिये। फिर वहां पर आपको ऐसे बहोत problems मिलेंगे जिन्हे आपको solve करना है।

Solution :

  • Light weight theme का इस्तेमाल करें। जैसे की Astra , Generate press , OceanWP etc
  • ज्यादा CSS इस्तेमाल ना करें।
  • Theme को जितना simple हो सके उतना simple रखें।
  • Image optimization अच्छे से करें।

Not Optimizing Website for Mobile : 

भारत में majority जो audience हैं सब Mobile phone से ही अक्सर browsing करते हैं। लगभग 70 % से ज्यादा visitors हमेशा mobile से ही आते हैं।

Blogging हम phone में भी कर सकते हैं लेकिन ज्यादातर bloggers एक computer से ही करते हैं। Computer से blogging करने के वजह से क्या होता है न की हम भूल जाते हैं की इसे mobile user ज्यादा से ज्यादा देखते हैं और site को उनके लिए optimize नहीं करते।

एक Mobile friendly website आपकी website की traffic को almost 2000 % तक बढ़ा सकता है।

Solution : 

  • Website पर किसी mobile friendly theme का इस्तेमाल करें।
  • AMP का इस्तेमाल करें।

SEO पर Mastery करना बहुत मुश्किल होता है लेकिन इन छोटी छोटी practices से हम एक अच्छी शुरुवात कर सकते हैं , ना जाने भबिष्य में क्या हो जाये।

ऊपर मैंने जो mistakes के बारेमे बताया वह बहोत ही Common SEO mistakes हैं जो hindi bloggers अक्सर करते रहते हैं और उनको पता भी नहीं चलता। ऐसी छोटी चीज़ें success में बढ़ा बनते हैं इसीलिए इन्हे ज़द से उखड फेकें।

उम्मीद है आपको यह Common SEO Mistakes के बारे मे पता चला और उसे solve करने का बी बिधि पता चल गया। अगर आपको यह helpful लगी तो इसे share जरूर करें।

Categories SEO

Leave a Comment