एक Blogpost को Google SERP में top position में लाने केलिए बहोत सारे factors matter करते हैं। Image Optimization SEO इनमे से एक हैं। आज हम इस article में Blog Post me Image Optimization kaise kare , Image optimization SEO से अपने blog की ranking कैसे high करें सिखने वाले हैं।
एक Blogpost बिना image के rank नहीं होता इसके लिए एक well SEO Optimized image की ज़रूरत पड़ती है , और उसको अच्छे से SEO friendly भी बनाना पड़ता है। इसीसे ही आपका post rank करता है और आपका ट्रैफिक बढ़ता है।
आज में आपको इस article के मदद से एकBlog Post ka Image optimization कैसे करे और उसे Image ko SEO friendly कैसे बनाये बताने की कोशिश करूँगा।
अनुक्रम
- 1 Image Optimization क्या है ? | Image SEO in Hindi
- 2 Image Optimization क्यों ज़रूरी है ?
- 3 Image Optimization कैसे करे – Image ko SEO Friendly kaise banaye
- 3.1 1. Choose a Relevant Image (सही image चुने )
- 3.2 2. Choose the right Image Format (Image का सही format चुने )
- 3.3 3. Rename your Image as per your Keyword (Keyword के हिसाब से image को rename कीजिये )
- 3.4 4. Enhance it’s look by Editing (Photo को edit करें )
- 3.5 5. Compress image size for Speed (Image को compress करें )
- 3.6 6. Choose right resolution (सही resolution चुने )
- 3.7 7. Use Alt Tags
- 3.8 8. Always use Copyright free Image
- 4 CONCLUSION on Image Optimization kaise kare in Hindi
Image Optimization क्या है ? | Image SEO in Hindi
मान लीजिये आप एक article लिख रहे हो और उससे relevant एक image को edit करके , size reduced करके , proper Alt attribute इस्तेमाल करके उसी article में इस्तेमाल करते हो तोह उस प्रक्रिया को Image Optimization कहा जायेगा।
यह एक बहोत ही important हिस्सा है On – Page SEO का। एक SEO optimized image के मदद से ही search engine को पता चल ता ही इसके article के अंदर क्या लिखा गया है , आपके content में क्या है उसे कोई फरक नहीं पड़ता। इसीलिए हमेशा एक relevant image को अच्छे alt tags के साथ जोड़के इस्तेमाल करना सबसे best SEO practice मना जाता है।
Image Optimization क्यों ज़रूरी है ?
एक website को successful बनाने केलिए सबसे ज़रूरत चीज़ क्या ज़रूरत होती है ?
जवाब है traffic बहोत सारा ट्रैफिक। और इसके लिए SERP पर आपको top position पर rank करना पड़ता है। एक well SEO optimized के मदद से आप ऐसा कर सकते हो।
एक Successful blog पर सिर्फ google search results से traffic नहीं आता कुछ ट्रैफिक image search से भी आता है।
Image Optimization करने के बहोत फायदे हैं जैसे की
- सबसे पहले आपकी page load speed को increase होती है।
- Google image search में भी आपका article rank होता है।
- आपका On -Page SEO score बढ़ता है जिससे एक अच्छा authority बनता है।
- User Experience अच्छा होता है।
- Readers का engagement बढ़ता है।
- आपका Bounce Rate low होता है।
Image Optimization कैसे करे – Image ko SEO Friendly kaise banaye
1. Choose a Relevant Image (सही image चुने )
आप जिस topic पर Article लिख रहे हैं Image हमेशा उसी से related होना चाहिए। मान लीजिये आप एक Elephant के बारेमे लिख रहे हैं और उसमे Tiger का image इस्तेमाल करेंगे तोह या होगा।
Image को choose करने के बाद उसे proper location पर set करें ताकि लोगों को उसकी एहमियत समझ आये।
आप चाहे तोह Infographics image भी इस्तेमाल कर सकते हैं ,इससे user को समझने में आसानी होती है और आपको किसी और blogger से backlink मिलने का भी chances होता है।
2. Choose the right Image Format (Image का सही format चुने )
किसी भी image चुन ने से पहले उसका सही format ज़रूर चुने। Images के कुछ formats होते हैं जैसे की Jpeg , Png और Gif .
- JPEG : JPEG या फिर Jpg आप जो भी कह सकते हैं यह एक lossy compressed file format होता है। यह ज्यादा तर Professional photography में इस्तेमाल होता है। इस तरह के format के images easily customized होते हैं।
- PNG :PNG का full Form होता है Portable Network Graphics यह एक तरह का raster graphics file format है जो की loosely data compression support करता है।मैं आपको PNG इस्तेमाल करने का सलाह नहीं दूंगा क्यूंकि यह उस level का experience नहीं दे सकता पर आप किसी भी Image को edit कर रहे हैं तोह stickers , logos कुछ भी png में download करके उसे अपने image में दाल सकते हो।
- GIF : GIF का फुल form होता है Graphics Interchange Format
3. Rename your Image as per your Keyword (Keyword के हिसाब से image को rename कीजिये )
Image को इस्तेमाल करने से पहले उस file का नाम क्या है ज़रूर check कीजिये। ज्यादातर photos के नाम unidentified characters को लेकर होते हैं जो की बिलकुल SEO friendly नहीं होते।
Rename करनेका best तरीका है अपने focus keyword को image का नाम रख दीजिये। यह एक best SEO practice है।
इससे आपकी article rank तोह होगी ही साथ ही image search में भी आपको जगह मिल जाएगी।।
4. Enhance it’s look by Editing (Photo को edit करें )
एक well enhanced image पर सबकी नज़र पड़ती है। अगर आपका meta description सही ना भी हो , attractive ना भी हो तोह लोग आपका article को click करेंगे अगर आपका featured image attractive है तोह।
Image edit करने केलिए आपको Photoshop सिखने की कोई ज़रूरत नहीं ,बहोत से ऐसे apps हैं जिसमे आप easily एक attractive featured image बना सकते हो।
5. Compress image size for Speed (Image को compress करें )
आप सबको पता होगा की अगर site की page speed बहोत काम है तोह आपको कभी top ranking नहीं मिलेगी। Page speed increase करनेमे Image की भूमिका सबसे ज्यादा होती है।
हम अक्सर कहीं न कहीं से image download करते है या फिर edit करके बिना कुछ देखे उसे upload कर देते हैं। इससे बहोत बुरा प्रभाव पड़ता है। Image को upload करने से पहले कोशिश कीजिये की उसका size ज्यादा ना हो।
मैं कुछ ऐसे website का नाम बताऊंगा जिससे की आप easily image को compress कर सकते हैं।
- Tinypng.com
- Reduceimages.com
- compressjpeg.com
- img2go.com
6. Choose right resolution (सही resolution चुने )
Blogging में सबसे important content होता है और उसी से आपका Post Top rank पर आता है। आपने देखा होगा की Top posts में जो images होते हैं वह कभी कभी आधी दिखाई देती है पूरी तरह से नहीं। यह नतीजा है proper resolution ना चुनने का।
Featured image को हमेशा 1200 * 720 रखें और in article images को 500 * 300 रखें।
Image का resolution को upload करते समय wordpress के मदद से change किया जा सकता है।
7. Use Alt Tags
Alt tag का मतलब होता है alternative tag यह आपके पुरे posts का description का alternative short form होता है जो की बताता है की आपका image किस related है।
Proper alt tag के मदद से क्या होगा की अगर आपके readers को image load होने में problem आयी तोह वह फिर भी उस tag के मदद से जान पायेगा की image किस पर based है।
SEO के दृष्टि से देखा जाये तोह Alt tag हमेशा keyword riched होना चाहिए। हमेशा अपने image के alt tag में keyword को include ज़रूर करें।
अगर एक से ज्यादा images की ज़रूरत पड़ती है content में तोह आप हर एक में keyword का इस्तेमाल ना करके उसे balanced रखें।
8. Always use Copyright free Image
एक perfect article लिखने के चक्कर में लोग क्या करते हैं की वह अपना सारा ध्यान content पर देते हैं और image कहीं से भी लाकर add कर देते हैं, यह भी नहीं सोचते की यह किसी और की property भी हो सकती है।
जब भी आप एक image download करें उसका user rights ज़रूर check करें। आप एक copyright free image internet से download कर सकते हैं।
मैंने इसके ऊपर क article भी लिखा है जहाँ पर मैंने बताया है की एक copyright free image क्या होता है और कहाँ से इन download किया जा सकता है। अगर आप इसके बारेमे जानना चाहते है तोह ऊपर link click करके ज़रूर पढ़े।
You might like :
CONCLUSION on Image Optimization kaise kare in Hindi
उम्मीद है अगर आपने यह Article Blog post me Image Optimization kaise kare in Hindi (Image optimization कैसे करें ) को ठीक से पढ़ा है तोह आगे यह गलती नहीं करेंगे। कोई भी blogger बिना authority के भी अगर proper SEO करता है तोह बड़े बड़े bloggers को भी पीछे छोड़ सकता है। हमेशा यह ज़रूर याद रखें की एक Image को optimized करके उसे कैसे SEO friendly बनाया जा सकता है।
आप अगर यह practice करेंगे तोह आपको सफलता ज़रूर मिलेगी।

Welcome to my Blog .
My name is Subrat pandey and i’m an Engineering graduate . i started this Blog in Hindi to contribute some technical article as there are a few Hindi contents available On Internet . Here i write articles about Computer , Mobiles and other internet stuffs .
you can follow me through the social icons given below.