आपने अभी अभी एक Blog शुरू किया है या फिर करने की सोच रहे हैं तोह बहोत सारे websites से पढ़कर यह ज़रूर जान चुके होंगे की एक Successful Blogger बनने के लिए Consistency का होना बहुत जरूरी है। पर क्या यह बात पूरी तरह से सच है ? तो मैं आपको इसके बारे मे मतलब Consistency in Blogging क्यों जरूरी है और इसके बिना क्या होता है बताने वाला हूँ।
अगर आप एक Blog run कर रहे हैं और कुछ problems के वजह से समय नहीं दी पा रहे हैं , तोह कुछ महीने बाद आपके blog का हालत क्या होगा ?
क्या आपके Traffic में गिरावट आ जायेगा या फिर आपके Rankings पर बुरा असर पड़ेगा ?
जी हाँ, यह दोनों चीज बहुत Common हैं अगर आप Consistent ना रह पाए तो ऐसे में क्या करना चाहिए ?
Consistency in Blogging
में भी एक नया ब्लॉगर हूँ, मुझे शुरू किये हुए लगभग 8 महीने हो गए हैं , औ इन् समय में मेरा बहोत time waste हुआ और ब्लॉग्गिंग का काम भी बंद पड़ा था।
इसी अनुभव के कारण में यह लेख लिख पा रहा हूँ। देखिये Blogging एक साधारण काम नहीं है ,यह एक बहोत ही मेहनती और lengthy काम है। इसमें success पाने केलिए patience का होना बहोत ज़रूरी होता है।
patience मतलब यह नहीं की आप एक post लिख लिए और बस इंतज़ार करो की कब यह rank करे , आपको इसको समय के साथ अपडेट भी करना पड़ता है औ साथ ही नए नए और भी post लिखने पड़ते हैं।
Consistency इसीलिए ज़रूरी होता है की देखिये आप एक नया blogger हैं आपको अभी कोई नहीं जानता ,कोई भी आपके blog को direct search करके तोह नहीं आने वाला।
इसीलिए आपको हमेशा एक नया नया post ,trend के हिसाब से लिखना होता है ताकि जब वह rank कर जाये visitors आपके blog पर आये।
अगर आप एक ही post के भरोसे बैठे रहें तो क्या पता शायद वह Rank ना कर पाए ,फिर क्या होगा ? नया पोस्ट लिक्खे उसका भी इंतज़ार करेंगे ?
Experts के मुताबिक एक post को rank होनेमे कमसे काम 2-6 months का time लगता है। मेरे case में भी करीब इतना ही टाइम लगा था। और उतना time अगर आप कुछ नहीं करेंगे तोह आपका blog का authority तोह वैसे ही काम हो जायेगा।
Sudden Decrease in Traffic
Irregularity का सबसे बड़ा अंजाम होता है आपके regular traffic में मात्रा का काम हो जाना। क्या आपको पता है की हर दिनों कितने posts को google index करता है , इतने की हम गीन भी नहीं सकते।
और उतने posts में 10-20 posts तोह आपके लिखे हुए posts से ज़रुर मिलता जुलता होगा ,ऐसे में आपके पोस्ट में अगर उचित जानकारिया ना हो तोह यह कभी भी रैंक नहीं कर पायेगा।
Traffic लाना है मतलब लाना है , आपके targeted post पर नहीं बल्कि आपके Blog पर नए नए post लिखकर। इसीलिए consistency का होना बहोत ज़रूरी होता है।
Research के मुताबिक अगर आप हर तीन दिन में एक पोस्ट लिखते हैं और वह फायदेमंद हो तोह आप अपने traffic को 6 months में करीब 200 % बढ़ा सकते हैं।
Visibility on Internet
जैसे की मैंने ऊपर बताया अगर आप एक नए blogger हैं तोह आपको कोई भी नहीं जानता होगा की वह आपके site को google पर direct search करके आएगा।
आपको अपने blog को इस काबिल बनाना होगा की आपका हर एक post search engine पर rank करे।
और ऐसा सिर्फ एक काम करने पर हो सकता है ,वह है consistency।
जितना ज्यादा आपके posts नजर आएंगे उतना ज्यादा ही traffic आएंगे और clicks भी बढ़ेंगे।
Rankings
में अगर अपने experience से बताऊँ तोह ranking के ऊपर उतना ज्यादा असा नहीं पड़ता अगर आपका content सही हो तोह। हाँ मगर कच्छ हद्द तक पड़ता है जिसको की हमे lightly नहीं लेना चाहिए।
में पिछले 3 months से गायब था blog को update भी नहीं कर रहा था , क्या मेरे Rankings में फरक आया `? ही हाँ आया है और बहोत बढ़िया फरक आया है।
जैसे आप देख सकते है यह एक मेरा पुराना post है जिसमे मैंने copyright free image के बारेमे एक article लिखा था वह अभी google top position पर rank कर रहा है इसी keyword पर।
ऐसा इस्सलिये मुमकिन हो पाया क्यूंकि मैंने हर एक चीज़ इसमें लिखा है जो सब इस article demand कर रहा था इसलिए इसे कोई update की ज़रूरत नहीं पड़ी। मेरे ऐसे काईन और articles हैं जो की 1 number position पर rank कर रहे हैं।
इसका मतलब यह नहीं की आप भी absent हो जायो और आपको post rank करने लगेगा। यह बस एक experiment था ज successful हो गया में दुबारा ये नहीं करने वाला।
हाँ, अगर आप भी blogging को part time लेते हैं तोह मेरी यह सलाह रहेगा की आप जब भी एक article लिखो proper research करके लिखो ताकि कुछ problems के वजह से आप blog पर active ना भी रहो तोह भी कुछ गलत असास ना पड़े।
Consistency in Blogging उतना ही जरूरी है जितना की आपके bike पर petrol डालना। इसके बीना आपका blog बंजर पद जायेगा औ search engine से गायब हो जायेगा।
अगर आपको एक successful blogger बनना है तोह आप कोशिश करें की हमेशा consistent रहें और एक quality article लिखे with sufficient contents।
आशा करता हूँ की आपको यह लेख से एक basic idea मिल गया होगा की consistency क्यों ज़रूरी होता है blogging में और इसके बिना क्या क्या हो सकता है।