Dark Web क्या है Dark Web कैसे काम करता है

नमस्कार दोस्तों, अगर हम प्रतिदिन अपने इंटरनेट की मदद ना ले तो दिन पूरा नहीं माना जाता जो हम Daily जिस चीज का इस्तेमाल कर रहे हैं क्या उसके बारे में सब जानते हैं? बिलकुल नहीं, क्या आप जानते हैं की Dark Web क्या है? यह कैसे काम करता है? हम क्यों इसे देख नहीं सकते?

कोई बात नहीं में आज आपका इसके बारे में जितनी भी जानकारी आपको जाननी चाहिए सब बताने वाला हूँ तो आखिर तक पढ़ियेगा।

Dark Web इंटरनेट का वह हिस्सा है जो की हम आम लोगों से छिपा के रखा गया है।

आप Ice-berg क्या है तो समझते हैं, जिसका सिर्फ 4% हिस्सा बाहर दिखता है और इसके नीचे बहुत बड़ा बड़ा हिस्सा छिपा रहता है।

ठीक उसी तरह हम Internet के जिस भाग को देखते हैं वह सिर्फ इसका कुछ ही % है और बहुत बड़ा हिस्सा छिपा हुआ है। तो ज्यादा देर न करते हुए चलिए इस विषय पर चर्चा करते हैं।

Dark Web क्या है

इंटरनेट में Dark Web एक छिपा हुआ हिस्सा है जो की एक इससे भी बड़े Dark नेट का हिस्सा है। यह वह www (World Wide Web) Content है जो की साधारण लोगो से छिप के रहता है और इसको सिर्फ कुछ Specific Software जैसे की TOR और Special Configuration and Authorization से Access किया जा सकता है।

आप सोचेंगे की कोई भी चीज तो Search Engine से छिपा नहीं रह सकता तो फिर यह कैसे। आपको बता दूँ की यह Search Engine को रोकते हैं अपने Contents को Index करने पर इसीलिए Dark Web पर जितने भी Websites या फिर Blogs हैं सब के सब Non-indexed होते हैं।

इसे Access करना गैर क़ानूनी माना जाता है, इससे दूर रहना ही अच्छा है। इसके सहारे दुनिया में जितने भी Illegal Operations होते हैं जैसे की Drugs Smuggling, Illegal Trading, Bitcoin trading, Pornography, Terrorism, etc. जो की भारत समेत सभी देशो में एक Crime माना जाता है।

डार्क वेब कैसे काम करता है

डार्क वेब सिर्फ कुछ स्पेशल Browser जैसे की TOR में ही Access किया जाता है। इसके जितने सारे वेब्सीटेस हैं वह सब एक बहुत ही Secure TLD का इस्तेमाल करते हैं वह Onion Domain है।

यह इतना Secure और Secret होता है की Dark Web Use करने के लिए इसको खरीदना भी इल्लीगल माना जायेगा। हमे चाहिए Special Authorization, उनका IP Address और Configuration Details इसके बिना हम इसको Open भी नहीं कर सकते। 

TOR का काम किसी भी व्यक्ति को इसके Use करने का Anonymous Access देना और इसको Hosting Provide करता हैI

2P। I2p एक Peer-to-Peer Communication network होता है जो की user का privacy को highly-encrypt करके रखता है हो दुसरो के track करने से बचाके रखता है। आप यकीं नहीं करोगे पर यह दुनिया का सबसे secure internet surface है।

Dark Web के अंदर जितने भी URLs मौजूद हैं सब Encrypted होते है जिसको की Hack करना लगभग नामुमकिन है इसलिए इसको बहुत सारे बड़े-बड़े Business में इस्तेमाल किया जाता हैं।  

Hacking के लिए इसे कैसे Use किया जाता है 

Internet में ऐसी कोई बी जगह नहीं है जहाँ Hackers नहीं जा सकते। इनसे Dark Web भी बच नहीं पाया। Hackers की सबसे बड़ा target हमेशा से ही darkweb था क्यूंकि यहाँ से ही सारा smuggling किया जाता है और इसे hack करके लूटने से उनके ऊपर कोई action भी नहीं ले सकता।

इसमें और तरह के भी hacking होते हैं जैसे की information hacking , अकाउंट details hacking और webcam hijacking भो होते हैं।

Hacking से कैसे बचें

अगर आप dark-web का इस्तेमाल कर रहे हैं तोह यह तय है की आपको hackers का सामना करना ही पड़ेगा। अब इससे बचे कैसे ? अब dark-Web को जो आदमी हैक कर सकता है वह वहां से आपका IP address और details तोह निकल ही सकता है ,तोह इससे से बचने केलिए VPN का उसे किया जाता है।

VPN का मतलब होता है Virtual private Network ,यह आपके device का Ip को छुपा के रखता है या फिर एक wrong ip का use करके आपको internet से जुड़े रखता है।

darkweb vpn

बहोत सारे VPN available हैं जिन्हे की बिलकुल free मैं use कर सकते है। इनमे से कुछ हैं Turbo VPN, Nord VPN, Secure VPN, Psiphon, Hotspot shield etc.

Deep Net क्या है

Deep Web or Deep Net इन्हे और भी नाम से जाना जाता है जैसे की Invisible Web और Hidden Web यह www का वह हिस्सा है जो की Search Engines में Indexed नहीं है।

यह सब HTTPS के फॉर्म में इंटरनेट में hidden रहते हैं और कुछ नॉर्मल से ही काम को अंजाम देता है जैसे की Online Banking, Private Social Media Accounts, Dark Forums और यह सब बिल्कुल Firewall से Protected होते हैं।

Dark Web infographics - factshop

इन सबको Access करने के लिए Urls नहीं तो इनका Ip की जरूरत पड़ता है। जैसे की मैंने पहले बताया की Dark Web एक हिस्सा है Dark नेट का तो आप समझ सकते हैं की Dark-Net कितना Dark है। 

Dark Net Market क्या होता है

Dark Net Market तथा Crypto Market एक Commercial Market है जिसे की Dark Web मैं Access किया जाता है ToR और I2P के जरिये।

इसे हम Black Market के नाम से भी जानते हैं जहाँ पर की Drug Smuggling, Terrorism, Weapon Selling, Counterfeit Currency, Stolen Credit Card Details Fetching सब होते हैं।

Advantages of Dark Web

ऐसा नहीं की Dark Web में सिर्फ गलत काम काम होते हैं इसके मदद से कुछ अच्छे काम भी किये जाते हैं और हम भी इसका इस्तेमाल करते हैं और हमको पता भी नहीं चलता। इनमे से कुछ का जिक्र मैंने नीचे किया है। 

  1. Dark Web का इस्तेमाल बड़े-बड़े Business Purpose के लिए किया जाता है क्यूंकि यही एक ऐसा platform है जहाँ privately बड़े बड़े transaction किया जा सकता है।
  2. क्या आपको पाता है की हम भी Dark Web का इस्तेमाल करते हैं हम जब भी Internet Banking Use करते है हम अनजाने में Dark Web के अंदर पहंच जाते हैं। Bank का Server भी एक तरह का Dark Web कहलायेगा क्यूंकि यह भी Data को Safe रखने के लिए Private Network का सहारा लेता है।
  3. Criminal Investigation में भी यह बहुत काम आता हैं इसकी मदद से Undercover Police inspectors बात चित करते हैं जिससे की उनको track किया नहीं जा सकता।

जो चीज़ जितना भी secure ज्यूँ ना हो illegally अगर किया जाये तोह वह crime कहलाता है। किसीको भी इस तरफ नहीं जाना चाहिए। Dark Web को अगर अच्छे केलिए इस्तेमाल किया जाए तोह यह मानबता के लिए बहोत बड़ी काम का चीज़ बन जायेगी।

आशा करता हूँ की मेरा यह लेख Dark Web क्या है आप सबको पसंद आया होगा ,अगर कुछ समझने मैं दिक्कत हुई हो तोह माफ़ी मैं कोशिश करूँगा और भी अच्छी से समझने को। मैं मैं कोई सवाल है तोह आप कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं जवाब देने की कोशिश करूँगा।

और एक आखरी गुज़ारिश यह है की इसे जितना हो सके share कर दीजिये अपने दोस्तों और रिश्तेदारों मैं ,ताकि उनको बी Dark वेब के महत्व के बारे मैं पता चले।

2 thoughts on “Dark Web क्या है Dark Web कैसे काम करता है”

  1. Nice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
    any interesting article like yours. It is pretty worth
    enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
    as you did, the internet will be much more useful than ever before.
    There is certainly a lot to know about this issue.

    I love all of the points you’ve made. I am sure this post
    has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
    <a href=”https://gyanhigyann.com/”>Gyan Hi Gyann</a>

    Reply

Leave a Comment