
आप सब को तोह पता ही होगा की Display device क्या है ? Mobile चलाते समय computer पर movie देखते समय या फिर tv पर समय बिताने के टाइम हम Display को ही देखते रहते हैं। Display के बारे मैं सबका नजरिया अलग अलग होता है ,किसीको HD display पसंद आता है तोह किसीको LED। हम में से ज्यादातर लोग सिर्फ TV,Mobile या फिर computer display के बारे मैं ही जानते हैं। पर इससे भी ज्यादा काईन सारी display होते हैं , जिसके बारे मैं मैं आज आपको बताने वाला हूँ।
मई आपको निचे Display से समन्धित सारी बातें जैसे की इसकी परिभाषा क्या है ,यह कितने प्रकार के होते हैं इन सब के बारेमे बिस्तर से बताने वाला हूँ। चलिए बिषय को आगे बढ़ाते हैं।
Display device क्या है ? (What is Display device ?)
Display वह माध्यम है जिस्सके मदद से हम किसी भी Information को visually अपने आँखों के सामने देख सकते है। इसका काम होता है information को project करना तथा display करना screen पर। जो information को हम visually देखते हैं उसे हम video के नाम से भी जानते हैं।
चाहे information किसी भी form मैं क्यों ना हो वह अपने अंदर binary मैं fetch करता है और decimal मैं display करता है। यह किसी भी प्रकार के हो सकते हैं जैसे की LED , CRT , LASER projection आदि ,इन् सबका काम होता है visually represent करना।
अब science इतना आगे बढ़ चूका है की बहोत प्रकार display device को हमारे बीच लाके रख दिया है ,जो की बिभिन्न खेस्त्र मैं use होते हैं। चलिए इसके बारेमे कुछ बातें करते हैं।
Display device कितने प्रकार के होते हैं? ( Types of Display devices ? )
इसको इसके display करने की प्रक्रिया को देखते हुए कई भाग मैं divide किया गया है। जैसे की
- Segmented Display
- Full area 2-D Display
- Full area 3-D Display
अस्पताल मैं use किये जाना वाला HRM (Heart Rate Monitor) से लेकर बड़े बड़े screen पर किये जाने बाले LASER shows तक सब display devices इन्हीके अंदर आते है। आईये एक के बात एक को अच्छे से समझते हैं।
Segmented Display Device क्या है ?
कुछ Display ऐसे भी होते हैं जो की सिर्फ Alphabets और numbers को दिखा सकते हैं ,इन् सबको हम Segmented Display कहते हैं। इसे single LED के नाम से भी जाना जाता है। इसका कुछ उदहारण दूँ तोह Smart Watches और कुछ LED calculators इस display का use करते हैं।
इसके भीतर कुछ और display आते हैं
- Seven segmented Display
- Fourteen Segmented Display
- Sixteen Segmented Display
Seven segmented Display
- इस तरह के display सिर्फ Digits को दिखाते हैं जो की एक alternative होता है dot matrix display का।
- seven segment display कुछ हद तक LEDs ,LCDs का उसे करता है अपने हर segment पर।
- ex- Digital Watches , Calculators ऐसे devices जो की सिर्फ digits को दिखाते हैं।
Fourteen segmented Display
- इस तरह के display को Starbust Display तथा Union Jack Display भी कहा जाता है। यह 14 degments के ऊपर based होता है जिसे की कभी कभी on /Off करना पड़ता है numbers को show करने केलिए।
- जो character इसमें अंदर दिखाए जाते हैं वह 7-bit ASCII Code को 14-bits मैं convert करके दिखाए जाते हैं ,इसीलिए इसे fourteen segment कहा जाता है।
- ex- Telephone caller i’d , Gym equipments , VCRs , Microwave ovens , car stereos और DVD players मैं use होते हैं।
Sixteen Segmented Display
- sixteen segment display को on /off किया जा सकता है एक Graphic pattern पाने के लिए । यह एक बिस्तार रूप होता है Seven segment display का जो की 4 diagonal और 2 vertical segment को मिला कर फिर 3 horizontal segment को आधे मैं विभाजित करके बनाया जाता है।
- यह 7-bit ASCII Code को 16-bits मैं convert करता है।
- पहले इसे सिर्फ Latin अक्षर दिखने केलिए बनाया गया था पर अब यह display बहोत सारी ovens,slot machines और VCRs मैं भी use होते हैं।
Full Area 2-D Display क्या है
यह 2-D display एक rectangle के आकर को पूरी तरह cover करता है ,आप एक TV screen को उदाहरण के रूप से ले सकते हो। इसका मूल उद्देश्य ही video को दिखाना होता है।
वैसे देखा जाई तोह इसके बहोत प्रकार है पर निचे कुछ important प्रकार के बारेमे बताने जा रहा हूँ।
- Television screen
- Computer Monitors
- Medical Monitors
- Mobile/Smartphone display
- Plasma display
Television Screen
इसके बारेमे क्या बताना आप लोगो को ,यह तोह आज कल घर घर मैं महजूद होता है। उठते बैठते हमेशा TV देखते हैं हम लोग इसीलिए भलीभाती वकीप हैं इससे।
इसके बहोत सारी अलग अलग resolution के display आते हैं जो की Video quality को enhance करते हैं जैसे की 720p ,1080p ,4k या फिर 8k डिस्प्ले
Computer Monitors
एक computer monitor ,display के साथ साथ बहोत सरे circuits और power supply units को लेकर बनते है। आज कल के modern मॉनीटर्स एक तरह का पतला transistor liquid crystal display ( TFT -LCD)से बने होते हैं।
इसका काम होता है information को picture format मैं display करना।
Medical monitors
इस तरह के monitors , एक LED या फिर LCD Display के साथ साथ बहोत सारे sensors और processing component से मिलकर बनते हैं।
ex- ECG , HRM
Mobile/Smart phone display
इस तरह के display बहोत high-resolution displays (480p,720p,1080p,1440p)होते हैं। हर phone मैं अलग अलग प्रकार के resolution वाला display पाया जाता है।
इनके बारे मैं अधिक जानने केलिए आप यहाँ से पढ़ सकते हैं।
Plasma display
plasma display एक तरह का flat panel display होता है जो की छोटे छोटे plasma cells से बना होता है और उसके अंदर स्थित ionized gas उसे मदद करता है electric fields को पकड़ने की।
यह बहोत उज्जवल होता है normal LED के मुकाबले जिसके कारण इससे बड़े बड़े display बनाया जाता है करीब 8-9 फ़ीट का।
अभी कुछ कारणों के वजह से plasma display का बनना बंद कर दिया गया है ,मगर कुछ companies अभी बी plasma enhanced Tv बना रही है।
Full Area 3-D Display क्या है
यह 3-D display एक rectangle के आकर को पूरी तरह cover करता है ,आप एक TV screen को उदाहरण के रूप से ले सकते हो। इसका मूल उद्देश्य ही video को दिखाना होता है।
- Sweft Volume Display
- LASER Display
- Holographic Display
Sweft Volume Display
इस तरह का Display मनुष्य के दृष्टि को नज़र मैं रखते हुए किसी तस्वीर की बहोत सारी टुकड़ो को 3D मैं बनाता है और फिर उन सभी Images को एक single 3D image मैं convert करता है।
ऐसे समझना थोड़ा मुश्किल है जबतक आपको दिखाके ना समझाया जाए

Source – Wikipedia , Image Credit – Haggispizza – Own work, CC BY-SA 4.0,
LASER Display
LASER Display को आप सब parties मैं देखे होंगे जहाँ पर बहोत सारी laser lights को एक जगह project किया जाता है और उससे अलग अलग आकृति बनाया जाता है। इस तरह के Display को LASER Display कहा जाता है।
इस तरह का Display को सिर्फ मनोरंजन के लिए use किया जाता है जो की आँखों केलिए हानिकारक होता है।
Holographic Display
रौशनी को अलग अलग तरह से बिखेर के (Light Diffraction) एक virtual 3-D image बनाकर डिस्प्ले किया जाता है ,उसे हम Hologram कहते हैं।
बाकी display के तरह यह किसी माध्यम का साहार नहीं लेता display कारण केलिए ,बल्कि आपके सामने ही ऐसे हवा मैं virtual 3-D image बनता है।
उदाहरण के तौर पे आप बहोत सारी Hollywood movies को ली सकते हैं जाइए की Iron-Man .
Conclusion
उम्मीद है की आपको आजका मेरा यह बिषय Display device क्या है ? पसंद आया होगा और आशा है की आपको समझ मैं भी आज्ञा होगा। मेरी कोहिश यह थी की काम शब्दों मैं सारी बातें बताने की जिससे की आपका मन भी बना रहे और समझ मैं भी आये।
अगर आप को कुछ समझने मैं कमी हो गयी हो तोह आप निचे comment मैं पूछ सकते हैं ,मैं जवाब देने की कोशिश करूँगा। और आखरी गुज़ारिश यह है की इसे जितना हो सके social media पे share कर दीजिये।
Welcome to my Blog .
My name is Subrat pandey and i’m an Engineering graduate . i started this Blog in Hindi to contribute some technical article as there are a few Hindi contents available On Internet . Here i write articles about Computer , Mobiles and other internet stuffs .
you can follow me through the social icons given below.