Mobile खरीदने से पहले हम इसकी RAM, Camera, Battery, Storage यह सब Check करते थे पर इसके Performance के साथ-साथ हमे इसके Protection के ऊपर भी ध्यान रखते हुए यह भी चेक कर रहे हैं कि क्या इसमें Gorilla Glass है या नहीं अगर नहीं तो Protection के लिए कुछ और है या नहीं हैं। Gorilla Glass क्या होता है? क्या यह Mobile को टूटने से बचाता है? इन सबके बारे में आज हम बात करने वाले हैं।
अभी के समय को देखें तो Gadgets के इतने परिमाण use हो रहे हैं की पूछो ही मत, इस हिसाब से इसको सुरक्षा देना भी जरूरी हो जाता है, तभी Scientists ने इसको Protect करने का एक रास्ता निकाला और Gorilla Glass का इजात किया। यह Gadgets को बाहरी टकराव से बचाता है और इस पर खरोच आने से बचाता है, इसीलिए इसे हम Scratch Resistant Glass भी कहते हैं।
Gorilla Glass क्या होता है
यह Mobile के ऊपरी हिस्से में लगा हुआ एक परत होता हैं जो की हमारे Display को धक के रखता है इसके साथ-साथ इसको Protect भी करता है। यह इतना Strong होता है की बड़े से बड़े Impact को झेल कर खरोच तक नहीं आने देता इसीलिए इसका नाम Gorilla Glass पड़ा।
यह आखिर इतना strong क्यों होता है क्या इसमें कोई Strong Element मिलाया जाता है? जी हाँ इस प्रकार के Glass को Alkali Aluminosilicate से बने Sheets से बनाया जाता है। Aluminosilicate बड़े से बड़े Impact को सोक लेता है जिससे की कम दवाव पड़ता है।
Gorilla Glass को कैसे बनाया जाता है
इसको बनाने की प्रक्रिया को Lon-Exchane प्रक्रिया कहते है। Glass को पिघलते Alkaline Potassium Salt के अंदर लगभग 400ºC (750ºF) पर रखा जाता है जहाँ की बड़े-बड़े Potassium Ion छोटे-छोटे Sodium Ions की जगह ले लेते हैं।
जिससे की जो बड़े Ions ज्यादा Volume ले लेता है और एक परत सा आकर ले लेता है। इसी को हम Gorilla गिलास कहते हैं यह Screen को Strong और Scratch Resistance बनाता है ताकि या हर दिन बिना कुछ डर के Use किया जा सके।
Gorilla Glass का इस्तेमाल कहाँ किया जाता हैं
जितने भी Gadgets हैं जैसे की Smart Phones, Laptops और Computers इन सबको Scratch Resistant बनाने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।
Corning नाम की एक Company इसको बनती है। हम इसे इसलिए Corning Gorilla Glass कहते हैं।
गोरिल्ला ग्लास के फायदे और नुकसान
जो चीजें हमको सुरक्षा प्रदान करती है उसके फायदे तो होते ही हैं इसके साथ-साथ यह हमारा कुछ हद तक नुकसान भी करती है। चलिए इसके बारे मे कुछ चर्चा की जाये।
Gorilla Glass के फायदे
- Phone को एक पतली सी परत से धक्के इसको बाहरी दबाव से बचाता है।
- Phone को Scratch Resistant बनाता है।
- अगर इस पर Screen Guard लगाया जाए तो कुछ हद तक Water Splash से भी बचाता है।
- यह सुरक्षा के साथ साथ एक shiny look भी देता है।
Gorilla Glass के नुकसान
- इसे बनाने में समय के साथ ज्यादा पैसे भी खर्च होते हैं, इसीलिए यह Market में महँगा है।
- यह Scratch Resistant तो है पर Scratch प्रूफ नहीं है।
Gorilla Glass कितने प्रकार का होता है
Scientists हमेशा इस प्रयास में लगे रहते हैं की उनके बनायी हुई चीज़ो को कैसे Advanced बनायीं जाये। Corning ने Gorilla Glass की बहुत सारी Versions बनायीं है समय के चलते और सब एक दूसरे से बेहतर से बेहतर होते गए हैं।
1. Corning Gorilla Glass 2
2012 में Corning ने इस Glass को Launch किया था जो की पहले के मुकाबले 20% पतला था इसके पतले होने की वजह से आज ज्यादा Responsive और Sensitive था जो की User को एक अच्छा अनुभव करता था।
2. Corning Gorilla Glass 3
यह वाला थोड़ा different था क्यों की इसमें एक नयी technology Native Damage resistant (NDR) का use हुआ था। यह इसको पहले के मुकाबले ज्यादा शाक्त ,पतला , durable और resistant बना दिया था। लगभव 3 गुना ज्यादा।
3. Corning Gorilla Glass 4
इसको पहले से ज्यादा बेहतर तो बनाना ही था, इसलिए इसको बहुत सारे Drop Test से गुज़ारना पड़ा, Company की Guarantee थी कि इसे टूटने से बचने का 80% Chances हैं।
Gorilla Glass 4 शक्त तो है ही पर इसको बनाने का मकसद Safety के साथ-साथ सुंदरता प्रदान करना भी था।
4. Corning Gorilla Glass 5
इस Version के Glass का use आजकल लगभग सारे Phones में किये जा रहे हैं। यह 1.4 Meters तक का Drop को झेल तो सकता ही है और दो गुना ज्यादा Scratch Resistant भी है।
5. Corning Gorilla Glass 6
Corning का 6th Version को सबसे बेहतर माना जाता है क्यूंकि इसको Market पर छोड़ने से पहले इस पर बहुत सारे Test किये गए जिनमे की यह Pass हुआ।
1.6 Meters से गिरने पर भी Phone को बचने की हैसियत है इसमें जहाँ की दूसरे Type की Glass पहली Drop में ही टूट कर बिखर जाते हैं।
FAQ
Ans. गोरिल्ला ग्लास को आपके स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर कंपनी ही लगा के देती है। गोरिल्ला ग्लास को बनाने वाली कंपनी का नाम कॉर्निंग है। कंपनी का दावा है कि ये ग्लास यूजर की डिवाइस को स्क्रैच लगने से बचाए रखेगा।
Ans. गोरिल्ला ग्लास कठोर तरीके से बनाया जाता है। इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास इसलिए कहते हैं, क्योंकि इसे कोर्निंग नाम की कंपनी बनती है।
Ans. ग्लास के पीछे की तकनीक विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करना है।
Ans. गोरिल्ला की ताकत और स्थायित्व को उजागर करने के लिए “गोरिल्ला ग्लास” नाम चुना गया था।
Ans. कॉर्निंग संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान और ताइवान में गोरिल्ला ग्लास का निर्माण करती है।
जरूर पढ़िए :
Gorilla Glass क्या होता है इसके बारे मे आप सबको पता चल गया होगा अब आप किस Glass को चुनना पसंद करोगे? मैं कहूं तो Corning Gorilla Glass ज्यादा अच्छा है क्यूंकि यह Budget Phones मैं भी आता है, 6 इससे ज्यादा अच्छा है पर वह मेहेंगा रहता है तो मैं 5 को चुनने का सुझाब दूंगा।
एक बात Scratch Resistant मतलब यह नहीं की यह Phone को Scratch होने से पूरी तरह से बचा लेगा आपको भी Carefully इस्तेमाल करना होगा जिससे की Gadget गिरे ना।
एक आखिरी निवेदन यह है की अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो जितना हो सके दोस्तों के साथ Share कर दीजिये और कुछ सवाल है तो Comment मैं पूछिए मैं जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगा धन्यबाद।