अगर में गलत नहीं हूँ तो दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जो Google को नहीं जानता होगा। पर क्या आपको पता है की Google हर साल ऐसे कुछ Easter Eggs बनाता है जो की बहुत मजेदार और काम की चीज होते हैं। आज हम ऐसे ही कुछ Hidden Tricks on Google के बारे में जानने वाले हैं।
Google दुनिया के लिए अपने आप में ही एक मिसाल है कुछ ही सालों में इसने अपने आपको वह दर्जा दिलाया जो की आज तक किसी ने उसे beat नहीं कर पाया।
में बात कर रहा हूँ World’s Best search Engine की। और ऐसे में audience को कुछ मज़ेदार और सरल tricks ना दिया जाये ऐसा नहीं हो सकता।
में जिन tricks के बारे मे बताऊंगा उनमें से आपको कुछ पता हो सकता है पर ऐसे भी कुछ नए tricks हैं शायद ही आपको पता हो।
इन सब Easter Eggs को Develop करने के पीछे भी एक मकसद है user को browsing में मदद करना और उसका मनोरंजन करना।
में दावे के साथ कह सकता हूँ इस लेख को पढ़ने के बाद आप जरूर इनमे से कुछ को try करने वाले हैं और आपको बहुत मजा आने वाला हैं। तो देरी ना करते हुए चलिए सीधे topic पर आते हैं।
Hidden Tricks on Google
चलिए शुरू करते हैं कुछ basic सी trick के साथ, जो की बहुत popular हैं और हो सकता है आपने भी कभी इसे try किया हो। फिर हम धीरे धीरे जानेंगे की ऐसे क्या hidden tricks हैं जिन्हे google मनोरंजन के साथ साथ help करने के लिए भी बनाता है।
1. Do a barrel Roll
यह सबसे ज्यादा search किया जाने वाला trick में से एक एक है, इसीलिए मैंने इसे number 1 पर रखा है। आपको अपने browser पर Google search bar पर लिखिए “Do a barrel roll” फिर देखिये जादू।
आपके कहने के मुताबिक आपका SERP घूमने लगेगा जिसे की लगेगा की screen एक barrel roll कर रहा है। यह एक मज़ेदार ट्रिक है आपको ज़रूर try करनी चाहिए।
2. Askew
आप जब अपने search bar पर यह term ” Askew “ लिखेंगे देखते ही देखते आपका display टेढ़ी हो जाएगी। आप उसके बाद जो कुछ भी वहां search करेंगे आपको सबका टेढ़ा result ही मिलेगा।
घबराने की कोई बात नहीं है जब आप उस tab को close करके दूसरा tab खोलेंगे तो trick और काम नहीं करेगी वापस से आप normally browsing कर सकते हैं।
3. Google Tilt
यह वाला पिछले वाले trick से पूरी तरह मिलता जुलता है पर आप को इसे देखने केलिए google के homepage पर जाना होगा। फिर आपको वहां पर keyword डालनी है “google tilt” और i’m feeling lucky पर click कर देना है फिर आपकी display टेढ़ी हो जाएगी।
इसकी मज़े की बात यह है की आप उसके बाद जो भी वहां search करोगे सब आपको उल्टा ही दिखाई देगा।
You Must have to use this trick right now .
4. Google Mirror
Google homepage पर आपको बस Google mirror search करना है और I’m feeling lucky पर click करदेना है। आप जो भी देखोगे सब कुछ इसका mirror version होगा मतलब की आपको सब बिलकुल उल्टा दिखाई देगा।
5. Flip a Coin
क्या आपने कभी Online gaming करने से पहले बारी चुनने केलिए toss किये हो ? वैसे ज़रूरत तोह नहीं है पर funny है , जैसे की मने पहले ही बताया है।
आप online भी coin toss कर सकते हो। आप search कीजिये “toss a coin” उसके बाद आपको एक coin दिखाई देगा और आप उसके मदद से toss कर सकते हो।
6. Fidget Spinner
एक ज़माना था जब हर कोई fidget spinner के पीछे पागल हुआ करते थे। Google इसके चलते एक Online fidget spinner का सुबिधा उपलब्ध करवाया जिसे आप चाहे तोह अभी भी खेल सकते हो।
इसके लिए बस आपको search करना होगा “Fidget Spinner” फिर आप भी इस Online tool का लुफ्त उठा सकते हो।
7. Pac-Man
कभी Pac-Man का नाम सुने हो ? Pac-Man एक evergreen video game है जो की 1980s से आज तक सब के दिलो में राज करते आ रहा है। आप इसे online बिना किसी website पर जाये सीधे google के search results में खेल सकते हो।
8. Google Guitar
असल मैं आपके पास guitar हो या ना हो आप इसे बजाने का feel ज़रूर ले सकते हो इस tool के मदद से। google guitar search करने पर आपके सामने एक virtual guitar खुल जायेगा फिर आप उसमे अपना धुन बजा सकते हो।
9. Animal Sounds
यह एक अच्छा Easter egg है google का। आप जब animal sound का search करेंगे तब आपके सामने varieties ऑफ़ animals के नाम दिखाई देगा, आप जिस animal पर touch करेंगे आपको उसका आवाज असलमें कैसा होता है सुनाई देगा।
इस trick के मदद से आप अपने बच्चो को animals sound के बारेमे सीखा सकते हो।
यह मेरा Personal Favourite है, क्यूंकि इसके मदद से मैंने जिन जांबरो को नहीं देखा उनका भी आवाज सुन सकता हूँ।
10. Roll a Dice
Useless है पर है तोह एक hidden trick आप इसके मदद से एक virtual dice का इस्तेमाल कर Ludo खेल सकते हो।
11. Zerg Rush
Zerg rush एक बहोत अच्छा game है। जब आप zerg rush search करते हो आपके results में बहोत सारे rings आएंगे जो की results को destroy करते जायेंगे,
आपको उन्हें रोकना पड़ेगा उनपर click करके। आपके अगर जीत गए तोह आपके results बरक़रार रहेंगे वर्ण सब destroy हो जायेंगे।
why not try once ?
12. Thanos
दुनिया की सबसे ज्यादा लोकप्रिय और कमाई करने वाला Movie , Avengers को कौन नहीं जानता। गूगल ने उसको tribute देने के लिए एक Thanos gauntlet easter egg बनाया था।
जब आप Thanos search करेंगे आप के first result के left side पर एक Gauntlet दखाई देगा जब की normally ऐसे जगह पर search icon दिखाई देता है।
आप उसको click करते ही तुरंत Thanos snap करदेगा और आपके search results बिलकुल dust बन जायेंगे और perfectly balanced हो जायेंगे। आप दोबारा से snap करके उन्हें वापस ला सकते हैं।
13. Cha-Cha Slide
एक famous song है cha-cha slide , उसकी 10th anniversary को celebrate करने केलिए google ने इस trick को बनाया था।
जब आप cha-cha slide search करेंगे आपको एक microphone दिखाई देगा ,उसको छुन ते ही आपका page dance करने लगेगा।
14. Atari Breakout
यह भी एक game है। आपने कभी tile break game खेला है , यह बस उसका एक Online vesrion है आप इसे online खेल सकते हो।
15. Google Gravity
गुरुत्वाकर्षण से कौन बच पाया है , यह सबको अपनी तरफ घिच्च कर रखता है ऐसे में google क्या चीज़ है जो इससे बच पायेगा। आप google gravity type करके जब i’m feeling lucky पर click करेंगे आपके results high gravity के निचे गिरके बिखर जायेंगे।
16. Google Flat Fall
यह भी google gravity के तरह ही एक easter egg है ,पता नहीं इसे फिर से क्यों release किया गया जब की पहले से ही एक महजूद है।
17. Do the Harlem Shake
अब आता है एक सबसे अनोखा trick इसे आप google पर तोह नहीं पर youtube पर आज़मा सकते हो। आपके do the harlem shake लिखने पर ही YouTube dance करने लगेगा।
18. Google in 1998
क्या आपको पता है के जब google पहले बना था तब कैसा दीखता था इसका interface ? Google के homepage पर जाइये और search कीजिये google in 1998 , आप तुरंत चले जायेंगे उस दौर में जहाँ google कुछ अलग ही दिखाई पड़ता था।
19. Recursion loop
क्या आप कभी सही spelling type किये हो और उसे google ,फिर से correct करने को कहा हो।
एक बार Recursion शब्द का search करके देखिये फिर जानेंगे की एक loop में फसना क्या होता है।
20. Set Timer
आप search result में एक timer भी चला सकते हो ” set a timer “ keyword के मदद से।
21. Use it as a Calculator
यह शायद सबको पता होगा की हम google को as a calculator बी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसमें complex से भी complex numbers को calculate कर सकते हैं।
22. Use it as a Currency Converter
इसे एक currency converter की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता ही। भारत में दूसरे देशो की currnecy का value जितना होता है उस हिसाब से यह Currency का value निर्धारित करता है।
23. Random Number Generator
एक random number आपके मैं मुताबिक generate कर सकते हो।
( 0nce again a useless trick )
24. Dinosaur Game
सबका पसंद , बिना internet वालों का साथी the famous T-Rex game। बीच बीच जब आपका internet server down हो जाता है तब आप इसका लुफ्त उठा सकते हो।
25. Age
इसके ज़रिये आप किसी भी celebrity या फिर प्रसिद्द ब्यक्ति का Age जान सकते हो। बस आपको type करना है उस ब्यक्ति का नाम + Age ,फिर आपको ज्यादा अंदर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती आपको फ्रंट मैं ही result मिल जायेगा।
26. Distance Finder
मान लीजिये आप कहीं जा रहे हो और वहां से आपको destination की दुरी मालूम नहीं है और internet भी उतना fast नहीं है , तब आप क्या करंगे ? Google maps का तोह इस्तेमाल नहीं कर सकते क्यूंकि इसके लिए fast internet की ज़रूरत पड़ती है।
आप ” Distance from X to Y “ keyword का इस्तेमाल करके इसका पता लगा सकते हो।
27. Sun Rise and Sun Set
क्या आपको पता है की अभी USA में कितना time हुआ होगा , वहां sun rise कब होने वाली है ? आप google का इस्तेमाल करके किसी भी जगह का timing पता कर सकते हो।
28. Translator
अब यह आया एक काम की चीज़। translator की ज़रूरत किसे नहीं होती , मुझे तोह बहोत होती है जब कभी किसी article पर काम कर रहा होता हु।
आप किसी भी language मैं किसीभी language का translation कर सकते हो और इसके साथ ही उसे कैसे pronounce करते हैं भी सुन सकते हैं।
29. Reverse Image Search
मान लीजिये आपको किसी चीज़ या फिर किसी ब्यक्ति के बारेमे पता करना है और आप उसका नाम नहीं जानते। आप के पास बस उसका image है ,तोह ऐसे में क्या करेंगे ?
हमारे साथ ऐसा कईन बार होता है हम सिर्फ एक photo से किसी के बारेमे जानना चाहते हैं और सही रास्ता ना जानने के कारण उसे छोड़ देते हैं।
पर आप शायद इस feature के बारेमे नहीं जानते, आप बस एक image के ज़रिये उसके बारेमे पता कर सकते हो और उसे reverse image search कहते हैं।
आपको बस करना यह है की image search मैं जाना है और वहां पर आप को एक upload image का option दिखाई देगा वहां पर image को upload कर देना है। फिर आपको उसके related सारे image देखने को मिल जायेंगे और आप उसके बारेमे फिर पता कर सकते हो।
30. Google Moon
क्या आपको पता है की आप Moon को visit कर सकते हो। Reality में ना सही virtually आप moon में travel कर सकते हो गूगल moon के ज़रिये।
google moon type करते ही आप Moon पर पहंच जायेंगे और फिर आप अपने mobile या फिर computer से इसको explore कर सकते हो।
31. Google Mars
Mars को explore करना चाहते हो ? इसे एक बार try कीजिये
32. Google Sky
हमारे galaxy कितना बड़ा है यह हम बयां भी नहीं कर सकते पर google sky के मदद से हम कुछ हद्द तक इसे देख सकते हैं।
33. Fun Facts
Google का यह एक ऐसा Easter Egg है जिसके मदद से आप हर दिन उस दिन का hot fun fact जान सकते हैं। दुनिया में कहाँ क्या हो रहा है, कौनसी mysteries दबी हुई है यह सब आपको fun facts मैं मिल जायेंगे।
34. Weather Forecasting
यह Feature अब हर तरह के Mobile पर Available हो चुके हैं पर आपको एक Particular जगह के बारे मे पता करने के लिए Location को Add करना पड़ता है। फिर जाकर आप वहां के Weather Report देख सकते हो।
आप बिना Location add किये सीधे Google में किसी भी जगह का Weather Forecasting कर सकते हो।
35. Easy PDF download
PDF हमार life में एक एहम हिस्सा निभाता है जहाँ लम्बा Videos देखा नहीं जा सकता वहां पर PDF का सहारा लेते हैं। पर हर Website में जाकर उसे ढूंढ कर Download करने में बहुत समय Waste हो जाता है। पर आप इसे आसानी से Download कर सकते हो एक trick से।
आपको बस Type करना है आपका Query + Dot + PDF
36. Easy Download Trick
हम Internet में ज्यादातर Movies या फिर Series Download करते रहते हैं और हमें ना जाने कितने Website पर जाना पड़ता है, वहां पर अच्छा link चुनना पड़ता है, फिर Quality चुनने के बाद ही Download करना मुमकिन हो पाता है।
आपको बस करना यह है की Google पर जाकर Search करना है आपके Movie का नाम + Quality (Ex-720p, 480p) + trusted site का नाम।
37. Lonely Number
क्या आपको पता है की दुनिया का सबसे Lonely Number कौनसा है ? एक बार इसे Search कीजिये फिर देखिये Lonely Number
38. Is Google down ?
यह एक तरह का Joke है जो आप Google के साथ करेंगे। Google को आप कभी Internet चल रहा है या नहीं या फिर क्या तुम Down हो यह पूछे हो इसे एक बार Try कीजिये देखिये Google जवाब में क्या दिखाता है।
जरूर पढ़िए :
ऊपर दर्शाये गए सारे tricks को functional बनाने के लिए आपको Google के Homepage पर जाकर i’m feeling lucky पर click करना होगा। इनमे से कुछ tricks अभी ठीक से काम नहीं कर रहे जो की आपको निराश कर सकते हैं।
आशा करता हूँ की मेरा यह लेख 38+ Cool Hidden Tricks on Google आपके पसंद आया होगा।
आप इन Tricks का इस्तेमाल करके आपके Browsing Experience को कुछ हद तक अच्छा कर सकते हो और साथ ही इसको Education Purpose के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हो।
इसे पढ़ने के बाद कौन सा Hidden Tricks on Google आपको अच्छा लगा नीचे Comment करके जरूर बताएं।