किसी भी Blog के traffic बढ़ाने केलिए backlink क्या मायने रखता है आपको पता होगा। इसीलिए सबको backlink क्या है और अपने ब्लॉग केलिए Quality Backlink कैसे बनाये आना चाहिए।
आप एक website का backlink स्ट्रक्चर को देखके ही बता सकते हैं की यह कितना अच्छा blogger है। क्यूंकि यह एक complex process होता है और इसीलिए नए bloggers हमेशा backlink के चक्कर में spammy backlinks बनाकर अपने ही site को हानि पहंचाते हैं।
Newbies क्या करते हैं की वह किसी भी इधर उधर की site पर ५०-१०० backlink बना देते हैं और कहते हैं की इससे तोह मुझे कुछ फायदा ही नहीं मिल रहा। उन्ही लोगों को यह High quality backlink बनाने का methods जानने की बहोत ज़रूरत है।
SERP में top position हासिल करनेके सैकड़ो तरीके हैं उनमे से जो सबसे पहले स्थान पर आता है वह है एक high Quality backlink क्यूंकि यही वह factor है जो आपके Domain की authority को बढ़ाता है।
एक Backlink क्या होता है और हमेशा एक high quality backlink कैसे बनाये सबको आना चाहिए। अगर आप ने अभी अभी blogging शुरू किया है तोह आपको ज़रूर निचे बहोत कुछ अच्छी अच्छी जानकारी मिलने वाली है।
चलिए निचे सीखते हैं की हम एक high quality backlink कैसे बना सकते हैं।
Backlink क्या है
जब किसी website में हमारे website का link add किया जाता है और उसे click करते ही readers हमारे साइट पर आ जाते हैं, उस लिंक को backlink कहा जाता है।
जैसे की मान लीजिये xyz.com नामका एक website है और उसने हमारा वेबसाइट का लिंक अपने site में डाला है और उसमे से हमको कुछ referral ट्रैफिक मिल रहा है, तो कहा जायेगा की उस particular साइट से हमको एक backlink मिल रहा है।
किसी भी Backlink का soul purpose होता है respective website का authority बढ़ाना और वहां पर थोड़ा traffic भेजना।यह website की ranking को भी बढ़ाने में मदद करता है।
Backlink बनाना एक complex process होता है ,इसके लिए इसे पूरी तरह से समझना ज़रूरी है। चलिए इसे निचे अच्छे से समझने की कोशिश करते हैं।
High Quality Backlink क्या होता है
Backlink क्या होता है और इसके फायदे तोह हम आगे पढ़ने ही वाले हैं लेकिन यह high quality backlink क्या होता है , क्यों मैंने यह high quality backlink बनाने की technique यहाँ share की है।
हम एक backlink को एक high quality backlink तब कहते हैं जब वह हमे किसी relevant sites से मिलता हो , same niche का हो , High authority blog से हो।
Backlink कितने प्रकार के होते हैं
Google हमेशा Backlink को भी एक Ranking Factor मानता आया है, चाहे वह Do-Follow Backlink हो या No-Follow। जी, Backlink दो तरह के होते है एक होता है
- Do-Follow Backlink
- No-Follow Backlink
Do-Follow Backlink
जब किसी Website से हमारे वेबसाइट तक एक लिंक आता है और उस website का ओनर चाहता है या फिर दर्शाना चाहता है की आप इस दिए गए link को जाईये और पढ़िए और उस लिंक को do-follow attribute देता है तोह उसे एक do-follow backlink कहा जायेगा।
आप जितने भी link अपने article में डालते हो वह सब by default do follow ही होते हैं।
क्यूंकि यही वह link है जो link juice देता है। इसके बारेमे थोड़ी देर में जानेंगे।
Website की authority बढ़ाने में इसका ही मुक्ष्य role होता है। जिसके website में ज्यादा quality do-follow backlink होंगे उसीके domain authority उतना ज्यादा high होगा।
Do follow बैकलिंक का structure कुछ इस तरह का होता है।
<a href=”http://factshop.net” >
No-Follow Backlink
इस तरह के backlink कभी भी आपके authority को बढ़ाने में मदद नहीं करते। पर SEO के नज़र से No follow backlink भी उतने ही ज़रूरी हैं जितने की do follow
इसमें आपके website तक कोई भी link juice नहीं आता। इसका मतलब यह नहीं की आप इसे click करने पर दूसरे site पर redirect नहीं होंगे।
बस फरक इतना है की जब भी आप किसी backlink बनाते हो अगर वह do follow हो तोह google को एक तरह का signal जाता है और उसे वह index जल्दी से करता है , पर no follow के मामले में ऐसा नहीं होता।
आपको हमेशा do follow के साथ साथ कुछ no follow backlink भी बनानी चाहिए।
इसका link structure कुछ इस तरह का होता है।
<a href=”http://factshop.net” rel=”nofollow”>
Backlink के Related कुछ Important Terms
किसी भी चीज़ को पूरी तरह से जानने केलिए उससे जुडी सारि बातें जाननि पड़ती है। इसीलिए मैंने निचे backlink से जुडी ऐसे ही कुछ टर्म्स का ज़िक्र किया है।
Link Juice
एक backlink आपके website पर link juice दे रहा है इसका मतलब होता है जब उस link से आपके site में multiple pages को access किया जा सकता है।
link juice हमें कुछ इन् निचे दिए गए factors के कारण मिलते हैं।
- Relevant pages से
- जिन websites का page authority ज्यादा होता है
- जिनमे quality contents होते हैं
- ना के बराबर external link होते हैं
- जो search results में top position पर होते हैं
High Quality Backlink
एक Link को तभी high quality कहा जाएगा जब वह किसी अच्छे website से आरहा हो और वह do follow हो।
High quality हमेशा किसी ज्यादा authority वाले website से ही आते हैं।
Low Quality Backlink
Low quality backlink का मतलब होता है जो backlink किसी sensored websites से मेरा मतलब porn , gambling ,smuggling website से आते हैं।
इस तरह के links आपके site के ऊपर बहोत गलत प्रभाव डालते हैं।
Spammy Backlink
जब आप बैकलिंक बनाने के चक्कर में किसी website में बेमतलब हज़ारो बैकलिंक बनाने लग जाते हो उसे spammy बैकलिंक कहा जाता है। जब भी आप link building करे तोह उस website का spam score ज़रूर चेक कीजिये।
Internal link
Internal बनाना easy होता है। आप अपने किसी भी आर्टिकल के अंदर जितने चाहे उतने लिंक बना सकते हैं पर ध्यान रखिये की वह हमेषा relevant topic के ऊपर ही होनी चाहिए।
इस तरह के link readers को मदद करता है ,अच्छे से navigate करने में।
जब किसी information के तलाश में होता है और उसे उस page में वह जवाब नहीं मिलता तोह अगर उस page में उस related link है तोह उसे click कर वह उसे पढ़ सकता है।
Internal linking बनाने के पीछे फायदा यह है की यह आपके website के bounce rate को घटाता है।
External link
आप जब अपने site से किसी दूसरे website को एक backlink देते हो तोह उसे एक external link कहा जायेगा। हर एक page के इसका होना एक plus point होता है SEO केलिए।
आप अगर एक से ज्यादा link देना चाहते हो तोह हमेषा do follow ना देकर कुछ no follow भी दीजिये क्यूंकि यह natural लगता है और google इसे पसंद करता है।
Anchor Text
अगर आप किसी website से backlink लेते हो तोह यह ज़रूर check करें की आपको किस anchor के साथ link दिया जा रहा है। एक relevant Anchor text बहोत ज़रूरी होता है क्यूंकि यह search engines को समझने में मदद करता है की आखिर यह link किस तरह का article को जाता है।
अब चलिए उस topic पर चलते हैं जिसके लिए आप यहाँ आये हैं।
Hindi Blog के लिए High Quality Backlink कैसे बनाये
Backlink बनाना थोड़ा मुश्किल है ,इसको धीरे धीरे सीखना पड़ता है , कोई एक दिन मैं लाखों high quality backlink नहीं बना पाता। यह एक time taking process होता है।
क्यों की इसके process को पुरे होनेमे ही समय लग जाता है।
Backlink बनाना थोड़ा complicated process हो सकता है जिन्हे इसके बारेमे पूरी जानकारी नहीं है। आप जब भी अपने blog केलिए एक high quality backlink बनाये तोह निचे दिए कुछ बातों पर ज़रूर गौर करें।
Checklist Before Making a Backlink :
- Check Spam Score and Website authority – Website का spam score और domain authority ज़रूर check करें। अगर एक website का spam score 0 से 3 के बीच है तोह अच्छा माना जाता है ,पर उससे ज्यादा हैं तोह आपके साइट के ऊपर बुरा प्रभाव पड़ेगा।
- Check their backlink profile – उनका Backlink profile check करके आपको यह अंदाज़ा लग जायेगा की उनको किस किस तरह का backlink मिला हुआ है , क्या किसी high spammed site से तोह link नहीं आ रहा। क्यूंकि अगर ऐसा हुआ तोह किसी न किसी तरह से आपको ही भुगतना पड़ेगा।
- Check traffic – आपने Backlink बना लिया आपका authority भी बढ़ गया फिर क्या , traffic कहाँ से आएगा ? इसीलिए website का traffic ज़रूर चेक करें backlink बनाने से पहले।
- Check readers engagement – अक्सर ऐसा होता है की लोग article के अंदर का internal links को click नहीं करते क्यूंकि वह interested नहीं होते। अगर लोगों का engagement ज्यादा है तोह उनका interest ज्यादा है ,तोह ज़रूर हर एक details को समझना चाहेगा। आप Comments देख कर engagement कितना है अंदाज़ा लगा सकते हैं।
High Quality Backlink बनाने के बेहतरीन तरीके :
चलिए ऐसे ही कुछ तरीके को सीखते हैं जिसके मदद से आप अपने Hindi blog केलिए एक high quality backlink बना सकते हो।
1. Guest Post :
आपको अगर एक high quality do follow backlink चाहिए तोह guest post से बेहतर option आपके पास कुछ हो ही नहीं सकता। Guest post से आपको सिर्फ एक backlink ही नहीं बल्कि lifetime free traffic भी मिलता है।
guest post के बारेमे पूरी जानकारी आप यहाँ से पढ़ सकते हैं।
Step 1 # सबसे पहले किसी भी website में guest post करने से पहले उसका DA PA और spam score ज़रूर check कीजिये। यह करनेकलिये आप किसी भी free tool का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Step 2# उस website को समझिये की उनका writing style कैसा है फिर अपने content को उनके style में लिखिए और image दाना ना भूले।
Step 3# Article ख़तम होनेके बाद आप उनके contact us पेज में जाकर उनको mail कीजिये।
Step 4 # अगर उनको आपका article पसंद आया तोह वह ज़रूर उनके blog में उसे publish करेंगे और आपको एक do follow backlink भी देंगे।
2. Forums :
Forums एक तरह का question answer साइट होता है जो की किसी specific category के problems को discuss करने केलिए बनाये गए होते हैं।
आप उन् forums में जाकर वहां पर अपना profile बना सकते हैं। वहां से आपको एक do follow backlink मिलता है जो की पूरी तरह से high quality का होता है।
3. Quora :
Quora के बारेमे तोह आपको पता ही होगा जहाँ पर लोग अपना सवाल पूछते हैं और आप उनका जवाब देते हो।
आप वहां से भी अपने ब्लॉग केलिए बैकलिंक बना सकते हो।
सबसे पहले आपके article के related सवाल को ढूंढिए फिर उसपर एक अच्छा सा जवाब लिखके अपना link देदीजिये। हाँ यह एक no follow होता है पर एक powerful होता है।
एक बात याद रखना कभी भी quora पर spam मत करना वर्ण आपका account ban भी हो सकता है।
4. Blog Commenting :
फिर से एक बेहतरीन तरीका backlink बनाने का जो की सबसे आसान है और मेरे हिसाब से आपको हरदिन कुछ न कुछ इस तरह के backlink बनानी चाहिए।
आप किसी भी high traffic वाले blogs पर comment करके backlink बना सकते हैं ,यहाँ से आपको traffic मिलने के chances बहोत ज्यादा हैं।
5. Blog Directories :
ऐसे भी कुछ sites होते हैं जहाँ पर हम अपने लिखे हुए content को शेयर कर सकते हैं। Medium ऐसा ही एक वेबसाइट हैं। इनको Blog directories कहा जाता है।
हम भी medium पर अपना article submit करके उनसे traffic लाते हैं। हमारे कुछ articles तोह गूगल के top ranks पर भी rank करते हैं।
यहाँ से आपको high quality backlink मिलता है जो की बहोत ज्यादा ही high quality के होते हैं।
6. Email Outreach :
यह technique थोड़ा मुश्किल है पर आपके पास अगर convince करनेका और हुनर है इससे बहोत dofollow backlink बना सकते हैं।
Email outreach एक pro technique है , आप किसी blogger को direct mail करके उनसे एक backlink मांग सकते हैं। इसमें दिक्कत यह है की अगर आपका DA कम है तोह , rejection का chances ज्यादा है।
मैं आपको यह सुझाब दूंगा की दूसरे तरीके से आप पहले कुछ बैकलिंक बनायें और DA को बढ़ाये फिर Email outreach के मदद से backlink बनाइये।
7. Quality Content :
मैं अपने ब्लॉग में हमेशा कहता रहता हूँ की जब भी आप एक ब्लॉग बनाओ हमेषा अपना पूरा ध्यान content के ऊपर ज्यादा रखो। क्यूंकि यही वह चीज़ है जो आपको success दिला सकता है।
अगर आपके website में ऐसा कुछ content है जो औरों के पास ना हो तोह ज़रूर कोई न कोई आपके content को उसके website पर link करवाएगा।
यहाँ से आपको एक high quality backlink मिल जायेगा।
8. Broken link building :
हाँ यह technique मुझे सबसे ज्यादा पसंद है क्यूंकि इसमें आपको ज्यादा म्हणत करनेकी ज़रूरत नहीं पड़ती। बस आपको उनको link replace करने केलिए मनाना पड़ता है।
इसकी एक ख़ास बात यह है की यह आपको content ideas देता है।
Broken link building केलिए सबसे पहले आपको website का audit करके वहां के broken links को find करना होता है फिर आप उस link के अपना website के उसी related जो भी article है उस link के साथ replace करनेको कह सकते हो।
9. Youtube :
Youtube एक बहोत बड़ा platform है और इसका backlink भी एक genuine high quality backlink माना जायेगा। मैं आपको बता दूँ की Youtube की Alexa ranking 2 है और इससे एक link मिलना आपके साइट केलिए बहोत फायदेमंद हो सकता है।
इसके लिए आप एक youtube channel खोल सकते हैं और profile , Videos के description में link add कर सकते हैं।
10. Google 2.0 sites :
आप Google sites के अंदर अपना website बना सकते हैं ,यह बिलकुल free होता है। फिर आप उनमे अपना website का link add कर एक high quality backlink बना सकते हैं।
ज़रा सोचिये दुनिया का number 1 site से आपको link मिलेगा तोह क्या होगा।
Backlink Opportunity कैसे ढूंढे
Backlink कैसे बनाते हैं सिर्फ यह सिख लेने से कोई backlink नहीं बना सकता। उनको कहाँ कहाँ backlink बनाना है वह भी आना चाहि।
Competitor backlink analysis एक बहोत ही बढ़िया तरीका है backlink oppurtunity पाने का , इसके लिए आपको थोड़ा बहोत SEO tools की knowledge होनी ज़रूरी है।
Backlink Opportunity कैसे ढूंढा जाता है अगर आपको आ जाये तोह आप आपके competitor को भी पीछे छोड़ सकते हैं इस field में।
सबसे पहले ahrefs free backlink checker में जाईये और अपना competitor का url को type कीजिये।
आपके सामने उसकी पूरी की पूरी Backlink की कुंडली खुले आ जाएगी।
फिर आपको थोड़ा अंदाज़ा लग जायेगा की वह अपने लिए कहाँ कहाँ से backlink बना रहा है।
आप फिर उन् websites से बैक्लिंक केलिए कांटेक्ट कर सकते हो।
Backlink बनाने के दौरान यह गलतियां ना करें
हमे backlink बनानी है इसका मतलब यह नहीं की हम कैसे भी करके backlink बना डालें। देखिये link building एक बहोत ही serious matter है एक गलती और आपका पूरा search engine visibility खतरे में आ सकता है। ऐसे कुछ गलतियों के बारेमे में बताने वाला हूँ जिहने आपको high quality link building के दौरान नहीं करनी है।
1. Don’t Buy Backlink :
आपको internet पर बहोत से sites मिल जायेंगे जो आपको कहेंगे की आप हमे पैसे दीजिये हम आपके लिए backlink बना देंगे। यह सब मोह माया से दूर रहें क्यों की अक्सर क्या होता है न की वह लोग spammy backlink बना देते हैं।
Spammy backlink से सिर्फ आपका नुक्सान ही होगा फयदा बिलकुल भी नहीं होगा।
2. Always Check Their Spam Score :
Spam score सबसे बड़ा factor होता है किसी website को define करना की यह अच्छा site है या बुरा। इसीलिए हमेशा link building करने से पहले site का spam score ज़रूर check करें।
अगर website का spam score 5 % से काम है तोह ही आगे बढिये।
3. Don’t Make Backlink From Censored Sites :
Censored site जैसे की ऐसा website जहाँ पर 18 + contents होते हैं वहां पर backlink कभी भी ना बनायें। यह एक तोह आपके adsense के ऊपर असर डालेगा और दुरसा आपको penalty पड़ेगा।
4. Don’t Focus Only on Do-follow Backlink :
Do follow backlink ज़रूरी है लेकिन इसके साथ No follow backlink भी उतना ही ज़रूरी है। Do follow backlink आपको अथॉरिटी देता है लेकिन एक no follow backlink आपको traffic देता है।
अगर दोनों प्रकार के backlink का ratio बरक़रार रहेगा तोह google को यह बिलकुल भी unnatural नहीं लगेगा और कोई action नहीं लिया जायेगा आपके site के ऊपर।
5. Proper Anchor Text :
जब भी आप एक backlink बनाओ कोशिश करो की anchor text में अपना article का main keyword दें क्यों की यह आपको ranking में मददगार होगा।
You might like :
Conclusion
आशा करता हूँ मैं आपको इस लेख के माध्यम से backlink क्या है और hindi blog केलिए high quality backlink कैसे बनाये (Backlink kaise banaye) समझने में सफल रहा। आप थोड़ा सा म्हणत करेंगे तोह बहोत अच्छे quality backlinks बना सकते हो अपने ब्लॉग केलिए।
अगर आपको हमारा article पसंद आया हो तोह ज़रूर शेयर कीजिये और इससे जुडी कोई भी सवाल हो तोह निचे comment करके ज़रूर पूछे।
आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, बहुत अच्छे तरीके से हर बात को समझाया है।
आपकी हरेक बात आसानी से समझ में आ गई है।
मेरा भी एक blog है, www[dot]finoin[dot]com जिसमे Share market and Mutual funds Investment की जानकारी प्रदान किया जाता है।
Please आप मेरे blog के लिए एक Backlink प्रदान करें।
Sir मैं भी आपको backlinks देने को तैयार हूँ।
धन्यवाद…
जी में आपको ज़रूर एक backlink देना पसंद करूँगा अगर हमे आपका articles relevant लगेंगे तोह। आप हमे mail करके बात कर सकते हैं।