Htips.in के Founder Mr. Bhupendra Lodhi का Interview

आज के जमाने में Blogging में सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी धैर्य और Motivation हैं। हम हर दिन किसी ना किसी से प्रभावित होते हैं और उनसे Inspiration लेकर आगे बढ़ते हैं। मुझे भी Htips.in ब्लॉग से काफी प्रेरणा मिली है।

इसलिए में आप सबको कुछ Motivation देने के लिए एक ऐसे व्यक्ति का Interview पेश करने जा रहा हूँ, जिसे पढ़कर आप उनके साथ क्या-क्या हुआ, उन्हें कैसे सफलता मिली ऐसी ही बहुत से बाते जानकार बहुत Motivated होने वाले हैं।

हमने जिन व्यक्ति का Interview लिया है वह India के एक top Blogger में गिने जाते हैं, उनका ब्लॉग Htips आज एक leading blogs में से एक बन चूका है।

मैं सबसे पहले स्वागत करना चाहूंगा Htips ब्लॉग के Founder श्री Bhupendra lodhi जी का जिन्होंने हमारी Request को Accept किया और Interview के लिए राजी हुए।

चलिए अब सीधे Interview पर आते हैं और जानते हैं उन्होंने कैसे खुद की मेहनत से अपने ब्लॉग को इस मुकाम पर लेकर आये।

Htips Interview Question And Answer

1. आपके बारे में और आपके ब्लॉग के बारे मे कुछ बताये?

सबसे पहले आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो इस Email में प्रश्नों के द्वारा आपने मेरा इंटरव्यू लिया।

मैं दमोह जिले के छोटे से नगर पटेरा का निवासी हूँ मैं अपने जन्म (22 दिसंबर 1995) से 17 वर्ष तक पटेरा में रहा और यही से 12th तक पढ़ाई की।

पटेरा में कॉलेज न होने की वजह से Engineering की पढ़ाई Sagar के BTIRT College से पूरी की और June 2017 College Campus में Selection के बाद July 2017 से Atharva Foundry PVT LTD Wai में GET की पोस्ट पर कार्य शुरू किया।

तीन महीने कार्य करने के बाद Factory के Pollution की वजह से मेरी तबियत खराब हुई और मैंने जॉब छोड़कर इंटरनेट की दुनिया मैं अपना भविष्य बनाने का निर्णय लिया।

Oct 2017 में जॉब छोड़कर HTIPS.IN नाम की डोमेन और एक सस्ती होस्टिंग खरीदकर Blogging शुरू की और तब से आज तक इंटरनेट की दुनिया मैं कार्यरत हूँ।

2. आपने blogging करने का क्यों सोचा?

सभी मिडिल क्लास फॅमिली के छात्रों की तरह मेरे पास भी कॉलेज सीमित पैसे होते थे जिससे मेरी जरूरत तो पूरी हो जाती थी लेकिन इच्छाओं को पूरा करने के लिए अधिक पैसों की जरूरत थी।

इसलिए पैसे कमाने की चाह मन में कॉलेज से ही आ चुकी थी और Online Paise कमाने के सभी तरीकों को एक-एक करके आजमा रहा था लेकिन लगभग सभी तरीके कठिन थे क्योंकि मुझे उस समय कोई भी कार्य नहीं आता था।

Freelancing करने की कोशिश की लेकिन वह कोई काम नहीं मिला फिर Click Sens जैसी अनेक Website Application पर समय बर्बाद किया और जाना की बिना मेहनत के कही पैसा नहीं कमाया जा सकता।

2016 में YouTube पर किस्मत आजमाने की कोशिश की और Learn AND Earn Tutorials (अभी यह चैनल बंद हो गया है) के नाम से YouTube Channel बनाया और काम शुरू किया।

Screen Recording करके छोटे छोटे वीडियो बनाये और Facebook और अन्य सोशल मीडिया की वजह 200 Subscriber भी बनाये।

कुछ दिनों तक कार्य किया और लगभग 47 वीडियोस Upload किये लेकिन गुणवत्ता की कमी की वजह से Channel नहीं चल रहा था और हमें पैसे कमाने की जल्दी बहुत थी इसलिए नए तरीके खोजना शुरू किया।

Online पैसे के तरीके खोजते हुए Blogging के बारे में पता चला और Blogger पर Blogging शुरू की लेकिन जानकारी के आभाव में कुछ गलत तरीको से ट्रैफिक बढ़ाने की कोसिस की लेकिन कुछ भी हासिल ना हुआ।

फिर College के काम और Exam की वजह से Online पैसे कमाने का ख़याल छोड़ पढ़ाई की और जॉब प्राप्त की।

तीन महीने जॉब करने के बाद जॉब के नुकसान समझ आये और फिरसे ऑनलाइन पैसे कमाने का ख़याल मन में आया और फिर जॉब छोड़कर ब्लॉग्गिंग की दुनिया मैं कूंद गया।

3. आपको कब लगा की आपकी मेहनत रंग ला रही है?

ब्लागिंग में शुरुआत में बहुत मेहनत के साथ धैर्य की जरूरत होती है यह बात मुझे ज्ञात थी। इसलिए मैं कमाई पर ध्यान न देकर सिर्फ ट्रैफिक को बढ़ाने की कोशिश करता था।

Blogging में सफल होने के लिये मैंने छोटे-छोटे लक्ष्य बनाए।

जैसे : पहला लक्ष्य –  Blog तैयार करके उस पर 20 से 30 Post Publish करना और सभी जरूरी Pages बनाना। जो मैंने 2 महीने में पूरा कर लिया था।

दूसरा लक्ष्य – Adsense Approval प्राप्त करना। जिसमे मुझे Blog बनाने से लेकर Blog design करने आदि में लगभग 3 महीने का समय लगा।

तीसरा लक्ष्य – Adsense पर 10 डॉलर पूरे करके Address Verify करना। इसमें मुझे लगभग 6 से 7 महीने का समय लगा।

चौथा लक्ष्य – Adsense से पहली Payment (100$) प्राप्त करना जिसमे मुझे लगभग एक साल का समय लगा था।

यह छोटे-छोटे लक्ष्य जब भी पूरे होते थे मेरा उत्साहवर्धन होता हैं और लगता हैं कि मेरी मेहनत रंग ला रही है।

4. आपकी पहली Earning कितनी थी?

सभी को ज्ञात है कि Google 100 डॉलर पूरे होने के बाद ही Payment देता है।

मुझे भी पहली Payment एक साल के बाद लगभग 120 डॉलर प्राप्त हुई थी।

Blogging में आप अनेक कार्य सीखते है जैसे Article Writing, On Page SEO, Off Page SEO, WordPress Optimization, Image Optimization, Social Media Marketing और सबसे महत्वपूर्ण Connection बनाना।

इतने सारे कठिन कार्य सीखने में बहुत समय लगता है इसलिए यह खयाल मन मे ना लाये की आपको बहुत अधिक समय मे बहुत कम कमाई हो रही है।

क्योकि Blogging करते करते जब आप यह सभी काम सीख जाते है तो फिर आपके पास अनेक काम करने का हुनर आ जाता है जिससे काम की कभी कमी नहीं आती और काम करने से अच्छी कमाई भी हो जाती है।

5. क्या आप एक full time ब्लॉगर हैं और क्या सभी को full time blogger ही बनना चाहिए?

शुरुआत में मैं जॉब छोड़कर सिर्फ Blogging का कार्य करता था जिससे मुझे Blogging में अच्छे Result मिलते थे लेकिन जब 2 साल मैं मुझसे बहुत से काम करने का हुनर आ गया तो मुझे दूसरे काम जैसे Marketing, आदि के Job के offer आने लगे।

अब मैं 2019 से एक Import Export Company में Business Developer को पोस्ट पर कार्य कर रहा हूँ और सभी काम Remotely करता हूँ सिर्फ Meetings में 6 महीने या 1 साल में Office जाने की जरूरत होती है।

इसके साथ मैं Web Design का काम भी करता हूँ जिसमे WordPress से Related सभी Website बनाता हूँ और Coding से बनाने वाले Website अपने Connection में होने वाले Web Developer से बनवाता हूँ।

इसके साथ इंटरनेट से जुड़े कुछ छोटे-छोटे काम भी करता हूं जैसे Blogging Course Lunch किया है जिसमे नए नए लोगो Blogging सिखाता हूँ। Domain name और Web Hosting Resell करता हुँ आदि।

यदि आप Blogging में नए है तो पार्ट टाइम Blogging करे क्योंकि शुरुआत में Blogging से कमाई की उम्मीद नहीं की जा सकती हैं।

महत्वपूर्ण : किसी भी दूसरे कार्य के साथ साथ Blogging सीखना और ब्लॉग पर नियमित कार्य करना भी बहुत मुश्किल काम है इसमें 95 प्रतिशत लोग ब्लॉगिंग छोड़कर अपने Fulltime काम मे ही लगे रहते है इसलिये याद रहे Part Time Blogging में नियमित Blogging को समय देकर कार्य करना जरूरी हैं।

यदि आपके पास कोई दूसरा कार्य नहीं है और आपका खर्च फैमिली के कोई दूसरा व्यक्ति उठा रहा है तो आप Full Time Blogging करके अपने Blog को जल्दी Grow कर सकते है और लगभग एक साल में इससे अच्छी कमाई शुरू कर सकते है।

6. आप खुद को Motivate कैसे करते हो ब्लॉग्गिंग करने के लिए?

दूसरे बड़े Bloggers को Social Sites पर follow करके उनके द्वारा शेयर की गई Earning Reports को पढ़कर मैं अपने आप को उनके जितना Grow करने की कोशिश करता हुँ।

जब कोई पुराने Blogger, ब्लॉगिंग से कमाए पैसे से कहीं घूमने जाते है, अपनी फैमिली की Financial मदद करते है या फिर किसी जुनियर Blogger को Blogging में आगे लाने के लिए सुझाव देते हैं तो उनके इन कामों से मुझे Motivation मिलता है और लगता है कि मुझे भी यह सभी कार्य करना है जिसकी वजह से मैं अधिक कार्य करने लगता हूँ।

7. मैं आपके contents और writing style का बहोत बड़ा fan हूँ। क्या आप बतासकते हैं कि आपको content ideas कहाँ से मिलता है और आप इतने अच्छे content कैसे लिखते हो?

वैसे तो इंटरनेट पर लगभग सभी Topics पर जानकारी उपलब्ध है लेकिन सभी ब्लॉग Post में अधिकतम जानकारी संक्षिप्त और कठिन भाषा मे लिखी है जिसके द्वारा पाठकों को सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती है।

अतः मैं ऐसे सभी टॉपिक्स पर विस्तार में Blog Post लिखता हूँ जिसका मुझे अनुभव है और प्रत्येक Article में कम शब्दों में अधिक से अधिक जानकारी प्रदान करने की कोशिश करता हूँ।

Articles को बेहतर बनाने के लिए आपको सिर्फ ओ बातो का ध्यान रखना जरूरी है।

  1. आपके द्वारा उपयोग किये गए शब्द सामान्य बोलचाल की भाषा मे उपयोग किये जाते हो जिससे Article समझने में आसानी होती हैं।
  2. Article से सम्बंधित समस्त जानकारी को Cover करने की कोशिश करें जिससे Articles लंबे होंगे और rank होने में आसानी होगी।

Note : याद रहे Articles लंबा करने के चक्कर मे फालतू की चीजो को आर्टिकल में न जोड़े। इससे पाठको को Articles बोरिंग लगते हैं।

अधिक जानकारी के लिये आप SEO Friendly Articles कैसे लिखे Post को पढ़ सकते हैं।

8. इन दिनों में आपके ब्लॉग पर लाखों visitors आते हैं , क्या आप हमें बता सकते हैं की आप ट्रैफिक बढ़ाने के लिए क्या क्या करते हैं?

ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाने के लिए बहुत सी चीजो को ध्यान में रखना होता है। जिनमे से कुछ महत्वपूर्ण चीजे निम्ननिखित हैं।

  1. Keyword Research : Traffic बढ़ाने के लिए आपको Blog Post लिखने से पहले Keywords Research करना बहुत जरूरी है क्योंकि यदि किसी Keyword का Search Volume शून्य है तो उसपर Article लिखना और रैंक करना किसी काम का नही है।
  2. Quality Content : यदि आपका कंटेंट अच्छा है और पाठक के लिए उपयोगी है तो ही वह Google मे Rank होता है इसलिए पोस्ट Publish करने से पहले जांच करें कि प्रत्येक पोस्ट का Content हाई Quality होना चाहिए।
  3. Blog Design : Blog का Design अच्छा हो जिससे यदि कोई विजिटर आपके ब्लॉग पर आता है तो वह थोड़ा देर रुके और दूसरे Articles व पढ़े।
  4. Backlinks : यदि आपका Blog नया है तो उस पर Traffic लाने के लिए Backlinks बनाना बहुत जरूरी है क्योंकि Backlinks के द्वारा ब्लॉग की Domain Authority के साथ साथ Referral Traffic व बढ़ता है।
  5. Social Signal : Blog Post को Google में Rank करने के लिये Social Signal जरूरी है इसलिए सभी Popular Sites पर Pages बनाकर कार्य जरूर करें।
  6. Consistency : Blogging में Fail होने का सबसे बड़ा कारण लोगो का Consistent ना होना होता है इसलिए Blog ट्रैफिक बढाने के लिए Consistency के साथ काम करे।

9. आप अपने Website के लिए बैकलिंक कैसे बनाते हो, सबसे पहली Guest पोस्ट आपने किनके Blog पर किया था ?

वैसे तो Google के अनुसार Ranking के लिए Backlink का कोई महत्व नहीं है लेकिन इसकी महत्वत्ता को नकारा नही जा सकता है।

शुरुआत में हमने कुछ Guest Post की जिसमें पहली Guest Post, Achhi Advice ब्लॉग पर की थीं जिसके Founder Rakesh जी बहुत ही अच्छे व्यक्ति है आप उनको Contact करके Guest पोस्ट कर सकते हैं।

Guest पोस्ट के अलावा हमने Comments, Forum, Profile Backlinks आदि पर कार्य किया है।

10. ज्यादातर लोग ट्रैफिक ना अनेके कारण blogging छोड़ देते हैं आप उनको क्या सुझाव देना चाहेंगे?

Blogging ही नही किसी भी कार्य में सफलता के लिए धैर्य का होना सबसे महत्वपूर्ण हैं और ब्लॉगिंग में सफलता प्राप्त करने में दूसरे कार्यो की अपेक्षा अधिक बहुत अधिक समय लगता हैं।

इसलिए छोड़ना कोई सही निर्णय नही है शुरू किया है तो सफलता प्राप्त होने तक सीखते रहे और मेहनत के साथ लगे रहे।

11. आपका ब्लॉग india में एक leading blogs में से एक बन चूका है आपका ब्लॉग तो बहुत लोगों का favourite है ही पर आपका सबसे favourite blog कौन सा है?

हम सभी के Blogs को पढ़कर कुछ न कुछ सीखते है इसलिए सभी blogs हमे पसंद है और अलग अलग Blogs पर अलग अलग जानकरी प्राप्त होती है इसलिए Favourite बताना बहुत मुश्किल काम है।

वैसे मैं Shoutmeloud, Neil Patel, Adamenfroy के Blogs से बहुत प्रभावित हूँ और इन्हें Follow भी करता हूँ।

12. आप हमारे factshop के readers के लिए क्या advice देना चाहेंगे?

यदि आप Blogging में अपना Career बनाना चाहते है तो प्रतिदिन Blogging से सम्बंधित कुछ नया पढ़े और उसे अपने Blog पर प्रैक्टिस करके कुछ दिनों में उसके रिजल्ट को Track करें।

जो चीजे आपके ब्लॉग Grow करने में सायक हो अंगे रोजाना करे।

फिर भी कोई परेशानी आती है तो Fact Shop के Founder या फिर किसी अन्य Blogger से Help ले सभी आपकी मदद करेंगे।

Blogging आसानी से सीख कर Blog को जल्दी Grow करने के लिए Bhupendra Lodhi का Practical Blogging Course in Hindi Join करें।

अंत मे Fact Shop के Founder को Interview लेने के लिए धन्यवाद कहना चाहेंगे।

इस Interview या Blogging से सम्बंधित किसी भी प्रश्न लिए Comment करें।

यदि Interview के प्रश्न और उत्तर आपको उपयोगी लगे तो उन्हें अपने Social accounts पर शेयर करें।

धन्यवाद।

CONCLUSION

में तये दिल से htips.in के founder Bhupendra जी का धन्यवाद करता हूँ , आपका यह interview नए bloggers को motivation देने में मददगार होगा और उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।

में ऐसे ही bloggers को Motivation देने के लिए नए नए Interviews लाता रहूँगा, आपको यह पढ़ कर कैसा लगा हमें जरूर बताएं।

Leave a Comment