Indian Post Payment Bank की जानकारी

आप सभी को पता होगा की Digital Indian धीरे-धीरे बहुत Grow कर रही है। Indian Post Payment Bank इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

यह इंडिया का फास्टेस्ट ग्रोइंग बैंकिंग एंड UPI सर्विस मैं से एक बन चूका है क्योंकि यह लोगो तक डायरेक्ट पहुँच कर लोगों को सुविधा प्रदान करती है।

IPPB ग्रो करने का सबसे बड़ा कारण है यह पूरी तरह से Govt. Owned है और Door to Door Service भी देती है।

इंडिया एक ऐसा देश है जहाँ Rural Area बहुत है जहाँ की बैंकिंग सुबिधा ठीक से उपलब्ध नहीं हो पा रही थी तब IPPB इनके पास आया।

1 सितम्बर 2018, को सम्मानिए श्री नरेंद्र मोदी जी ने इसका उद्घाटन किया था तब से सिर्फ 1 साल मैं यह 2 करोड़ एकाउंट्स के साथ बहुत ग्रो कर चूका है।

पिछले साल के Survey के मुताबिक दूसरे सब Bank जैसे की SBI, UGB, PNB इन सबको इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक ने पीछे छोड़ दिया।

Indian Post Payment Bank की सुविधाएँ

एक Bank में जिन-जिन सुविधाएँ की शक्त जरूरत होती है उन सब को IPPB ने अपने साथ Integrate करके एक बहुत बढ़िया काम किया है। इन सब में से कुछ जरूरी सुविधाओं में से कुछ को मैंने नीचे समझाया है ताकि आपको एक अच्छी जानकारी मिल जाये।

Indian Post Payment Bank

1. Digital Savings Account

अगर कोई बार-बार बैंक जाना पसंद नहीं करता तो उसके लिए IPPB Mobile Banking सर्विस मौजूद है। उसके लिए सिर्फ IPPB Online का Application Download करना है और सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन करके अपने बायोमेट्रिक कर देना है।

उसके बाद आप अपने फोन से सारा काम कर पाएंगे पर अगर आप डिजिटल अकाउंट बना रहे हैं तो एक बात जान ले की यह सिर्फ 12 महीने के लिए होता है।

उसके बाद आप Bio-Metric करके उसको Regular Savings Account बनाना पड़ेगा तभी आप इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। डिजिटल सेविंग्स अकाउंट की लिमिट को सिर्फ 2 लाख तक रखा गया है।

2. Basic Savings Account

इसका लिमिट को सिर्फ 1 लाख तक रखा गया है। अगर आप चाहें तो आपके SAVINGS बुक पे इसको ट्रांसफर कर सकते है।

इसके साथ आप QR कार्ड का भी लाभ उयहा सकते हैं। यर्ह एकतरह का  identity card-cum-passbook होता है जिसके सहारे ट्रांसक्शन्स होता है।

3. Regular Savings Account

बाकि सरे प्रकार के अकाउंट मेंसे सबसे ज्यादा सुबिधा प्रदान करनेवाला अकाउंट यह है। अकाउंट बनाने के लिए सिर्फ AADHAR, बायोमेट्रिक चाहिए होता है इसकी age लिमिट शुरू होती है 10 year से।

अकाउंट बनाने के बाद आपको एक QR CARD दिय जाता है जिससे आप पैसे निकल सकते हैं। इसका लिमिट उम्लिमिटेड है पर एक बार मैं आप सिर्फ 1 लाख तक ही इसमें रख सकते हैं।

Other Indian Post Payment Bank Services

Savings Account के साथ-साथ ये और भी सुविधा प्रदान करती है।

  • UPI
  • Immediate Payment Service
  • NEFT
  • Recurring Deposits
  • SSA Deposits

interest rate को ४ पर्सेंट रखा गया है जो की बाकि जितने भी बैंक्स है उन सब से बहोत ज्यादा है।

IPPB में Account कैसे बनायें  

आज के जमाने मैं Indian Post offices के इतनी शाखा बन चुके हैं की जहाँ जाओ आपको पोस्ट ऑफिस मिलेंगे। इंडिया मैं अब तक 1.5 लाख से भी ज्यादा शाखा हर कोने में कार्य कर रही है।

IPPB मैं खता खोलने के लिए आपको नजदीकी शाखा मैं जाकर वहां पर कार्यरत कर्मचारी ग्रामीण डाक सेवक (GDS ) से खाता खुलवा सकते हैं।

Postal Payment Bank मैं खाता खुलवाने के लिए कुछ कागजात जैसे आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की जरुरत पढ़ती हैं।

देखिये यह सब तो Basic होता है KYC के लिए ये सब करना पड़ता है उपभक्ता को ठीक से जानने के लिए। आप इसमें जीरो Account भी खुलवा सकते है।

IPPB का Mobile Application

इस सुविधा का लाभ आप अपने मोबाइल फोन से भी उठा सकते है। अपने स्मार्ट फोन में IPPB का APP डाउनलोड करके मुफ्त मैं इसका फायदा उठाया जा सकता है। इसकी कुछ सुविधाएँ मैं आपको नीचे बता रहा हूँ।

  • FUNDS TRANSFER
  • BALANCE INQUIRY
  • MINI STATEMENT
  • CHECK BOOK REQUEST
  • MOBILE, DTH  RECHARGES
  • PAY BILLS
  • MANAGE YOUR MAIN POSB BANK ACCOUNT

इन सेवाओं का उपयोग कैसे करें

  • सबसे पहले अपने IPPB मोबाइल Applications में login कीजिये अपने ID से जो की पोस्ट ऑफिस से दिया गया होता है।
  • इसके बाद एप्प मैं दिए गए Send Menu पर जाकर IMPS सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • UPI का लाभ उठाने के लिए आप Services ऑप्शन पर जाकर लाभ उठा सकते हैं।

जरूर पढ़िए :

आशा करती हूँ की Indian Post Payment Bank की जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

यदि आप Indian Post Payment Bank से सम्बंधित कुछ और पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment