पृथ्वी एक ऐसा गृह है जहाँ मौसम हमेशा बदलते रहते हैं। कल का मौसम कैसा रहेगा, इसके दो दिन बाद का मौसम कैसा रहेगा यह सब की जानकारी के बिना मनुष्य को घर से बाहर निकलना नहीं चाहिए इसीलिए हमें हमेशा चौकन्ना रहना होता है की कहीं कल का मौसम खराब ना हो जाये।
भारत एक ऐसा देश है जहाँ लोग अक्सर बाहर रह कर काम करते हैं। कल का मौसम कैसा होगा यह बिना देखे अगर वह बाहर गए तो काम बिगड़ जायेगा। कभी बारिश की संभावना तो कभी कड़ी धूप रहती हैं इसलिए कल के मौसम के बारे में सबको खबर होनी चाहिए।
मौसम हर जगह सामान नहीं होता आज ओड़िशा में बारिश हो रही है तो बिहार में धूप हो भी हो सकती है। भारत के भी भिन्न प्रांतों में अलग अलग मौसम रहता है। अगर आपको भारत के अलग अलग जगहों के मौसम का पता करना है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
वैसे तो बहुत सी Websites हैं जिसके जरिये हम पता कर सकते हैं की आने वाले कल का मौसम कैसा रहेगा, अगले दिन का मौसम कैसा रहेगा, आने वाले 10 दिन का मौसम कैसा रहेगा। आप Google Forecast की मदद से भी कल का मौसम कैसा रहेगा पता कर सकते हो यह आपको Real Time Weather Report देता है।
चलिए आगे मैं आपको बताने की कोशिश करूँगा की आज कल का मौसम कैसा रहेगा कैसे जान सकते हैं और अलग अलग Website पर भी मौसम देख सकते हैं।
आने वाले कल का मौसम कैसा रहेगा
आने वाले कल का मौसम कैसा रहेगा पता करने के लिए आप किसी भी Website या फिर Application की मदद ले सकते हो। मौसम कैसा रहेगा पता करने के लिए वैसे तो इस तरह के कई रास्ते हैं लेकिन हर कहीं पर Real Time Weather Report नहीं मिलता। इसीलिए मैंने नीचे कुछ Websites के बारे मे बताया हैं जहाँ पर आप Real Time Report पा सकेंगे।
भारत के किसी एक स्थान का मौसम कैसा रहेगा पता करने से कुछ नहीं होगा आपको उन जगहों के भी मौसम का ज्ञान रखना होगा जहाँ आप कल जायेगे। अगर मान लीजिये आप Bihar का मौसम देख कर Madhya Pradesh जायेंगे तो बुरा फस सकते हैं क्यूंकि इन दोनो के मौसम में बदलाव हो सकता है।
नीचे आपको भारत के कुछ बड़े शहरों के मौसम कैसा रहेगा इसके बारे मे बताऊंगा ताकि आप अगर घूमने का मन बना लिए हैं तो आपको कोई परेशानी ना हो।
मध्यप्रदेश का कल का मौसम कैसा रहेगा?
अगर आप नहीं जानते तो बता दूँ की मध्य प्रदेश भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है। इसकी राजधानी भोपाल है जिसे की City of lakes भी कहा जाता है मतलब झीलों का शहर। यहाँ कल का मौसम कैसा रहेगा यह आप नीचे Report में देख सकते हैं। इससे आपको पता चल जायेगा की MP में कल का मौसम कैसा रहेगा।
अगर आप MP घूमने जा रहे हैं तो यहाँ के मौसम के बारे मे सही जानकारी लेकर ही जाइए।
उत्तर प्रदेश का कल का मौसम कैसा रहेगा?
अगर आप UP यानि कि Uttar Pradesh के निवासी हैं तो यहाँ कल का मौसम कैसा रहेगा आप पता होना चाहिए। ताकि आप जब घर से बाहर निकले तो सावधानी के साथ निकले।
उत्तर प्रदेश हिमालय के नीचे बसा राज्य है तो यहाँ अक्सर मौसम बदलते रहते हैं। कभी बारिश होती है तो कभी धुप रहती हैं। अगर आप UP के निवासी हैं तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगी लेकिन जब आप उत्तर प्रदेश घूमने जाने वाला है उसके लिए यह जरूरी है।
मैंने ऊपर जो Report दिखाया है वह Real Time Weather Report है। पूरे राज्य का मौसम आप एक साथ तो देख नहीं सकते इसीलिए मैंने UP की राजधानी Lucknow का Weather Report दिया है। अगर आप यहाँ घूमने जा रहे हैं तोह मौसम जरूर Check करके जाइये।
बिहार का कल का मौसम कैसा रहेगा
बिहार भारत के बड़े राज्यों मे से एक है। Bihar की राजधानी है Patna जिसे की City of Flyover भी कहा जाता है। अगर आपको Bihar का मौसम कैसा रहेगा जानना है तो मैंने नीचे एक Weather Report दिया है वहां से देख के जान सकते हैं। मौसम के बारे मे पता करके आप कल बारिश होगी या आसामन साफ रहेगा पता कर पाएंगे और अपने काम के लिए निकल पाएंगे।
राजस्थान का कल का मौसम कैसा रहेगा
राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है इसकी राजधानी जयपुर है। जयपुर को Pink City भी कहा जाता है और साथ ही कुछ इसे City of Palaces के नाम से भी जानते हैं। इतना Famous है तो ज़ाहिर सी बात है यहाँ बहुत Tourist घूमने के लिए आते हैं। अगर आप भी यहाँ घूमने जा रहे हैं तो यह जरूर पता कीजिये की यहाँ कल का मौसम कैसा रहेगा, बारिश होगी या धुप।
ऊपर Jaipur का Weather Report Attach किया है आप अगर जा रहे हैं तो यहाँ से देख कर मौसम के बारे मे पता कर सकते हैं।
गुजरात का कल का मौसम कैसा रहेगा?
अगर आप गुजरात के मौसम के बारे मे जानना चाहते हैं तो आज बिल्कुल सही जगह पर आये हैं। कल आसमान साफ रहेगा या फिर बारिश होगा किसे पता? लेकिन आप नीचे दिए गए Weather Report देखकर जान जायेंगे की कल गुजरात में मौसम कैसा रहेगा।
जो लोग गुजरात से नहीं हैं पर घूमने जा रहे हैं तो वह लोग तो जरूर देखे ताकि उनका trip खराब ना हो।
ओड़िशा का कल का मौसम कैसा रहेगा?
ओडिशा एक ऐसा राज्य है जहाँ मौसम हमेशा बदलता रहता है इसका कारण Bay of Bengal है। समुन्दर के पास होने की वजह से यहाँ मौसम कैसा रहेगा कुछ ठीक से अंदाज़ा लगाया नहीं जा सकता। इसीलिए Internet से कल का मौसम कैसा रहेगा पता करना पड़ता है। मैंने नीचे ओडिशा का मौसम report दिया है आप इसे देखकर मौसम का पता कर सकते हैं।
कल का मौसम कैसा रहेगा Websites की मदद से कैसे पता करें?
हर कोई अपने Phone में दिए गए Default Weather Report को देखकर ही मौसम की जानकारी लेता हैं पर हर किसी के Phone में यह सुविधा नहीं होती इसलिए वह मौसम कैसा रहेगा नहीं जान पाते। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं नीचे ऐसे कुछ Websites के बारे मे बताऊंगा जहाँ की आप आने वाले 7 दिन तक का मौसम जान सकते हैं।
Accuweather पर कल के मौसम के बारे मे पता करे
Accuweather एक बहुत ही अच्छी Website है जहाँ पर Weather Related सारी जानकारी होती हैं जैसे की आज का मौसम कैसा रहेगा, आने वाले कल का मौसम रहेगा, बारिश कब होगी ऐसे सब कुछ एक ही Platform पर पा सकेंगे।
यह Weather Forecasting करने में दुनिया का सबसे बड़े Website में से एक है। इसको सन 1962 में बनाया गया था और 1971 में Accuweather के नाम से नामकरण कराया गया।
इसके वेबसाइट के साथ साथ Mobile Application भी आते हैं जिसको आप आसानी से अपने Phone में Download करके kal ka mausam kaisa rahega पता कर सकते हैं।
some features of Accuweather.com
- National Weather Service के द्वारा Forecast के अनुसार Accuweather दुनिया भर में जितने भी जगह हैं सबका Daily Weather Report देता है।
- Daily Basis के Reports के साथ साथ आप यहाँ पर Hourly Report भी देख सकते हैं।
- अगर कहीं पर ज्यादा बारिश होने वाली है या फिर किसी तरह Hurricane आने वाला है तो यहाँ तुरंत इसकी रिपोर्ट मिल जाती है।
- Accuweather के Official Website पर आपको Daily Weather Report Videos भी मिल जाएँगी। जो की दुनिया भर में स्थित 800 Radio Stations की मदद से Collect किये जाते हैं। इससे आपको सठिक Report मिल पाता है।
- “The AccuWeather Exclusive RealFeel Temperature “एक Apparent Temperature System है जो की एक Formula है जिसके मदद से Temperature, Wind, Humidity, Sunshine Intensity, Cloudiness, Precipitation, and Elevation on the human body के effects को Measure किया जाता है।
Weather.com पर कल के मौसम के बारे मे पता करे
आप जब गूगल पर कल का मौसम कैसा रहेगा जाकर search करेंगे तो snippet पर आपको जो result show करेगा वह रिपोर्ट दरहसल Weather.com से ही लिया जाता है। यह दुनिया का सबसे पसंदिता वेबसाइट है, जिसे की दुनिया भर में अपना primary weather forecaster के रूप में चुन लिया गया है।
यहाँ पर बहुत सारे features जैसे की daily weather report, weekly report, hurrican reports जैसे reports को access कर पाओगे। यह मेरे हिसाब से कुछ गिने चुने website में से है जहाँ पर हम हर minute के हिसाब से भी मौसम का हाल पता कर सकते हैं। इसके कुछ और बेहतरीन features है।
- आपको यहाँ एक ही पेज पर weekly weather report, daily weather report और weather related videos मिल जायेंगे।
- आप official website के साथ साथ इसके official मोबाइल application का भी लाभ उठा सकते हो।
Weather Bug पर कल के मौसम के बारे मे पता करे
यह एक बेहतरीन Website पर जहाँ पर आप मौसम के बारे मे पता कर सकते हैं। इसके एक ख़ास बातों में से एक है इसमें radar का व्यवस्था है जिससे की आप real time weather report के बारे मे जानकारी पा सकते हो।
यहाँ पर आपको एक weather map और radar का एक option मिलता है जिसकी मदद से आप अगर कहीं जा रहे हो तो वहां के मौसम के बारे मे पता कर सकते हो।
- हर 10 दिन का एक detailed report यहाँ पर published किया जाता है। जिससे की आप अनुमान लगा सकते हो की आने वाले 10 दिनों में मौसम कैसा रहेगा।
- Weather safety alert की मदद से अगर कहीं पर भारी बारिश का सम्भामना हो, कहीं अगर तूफ़ान आने का संदेह हो तो आप खुद को alert कर सकते हो।
- Weather bug के official website पर हमे एक weather map का option मिलता है जिसकी मदद से दुनिया भर में किसी जगह का भी मौसम का हाल पता कर सकते हैं।
Weather – forecast पर कल के मौसम के बारे मे पता करे
ऊपर जितने भी website के बारे मे मैंने चर्चा की है मुझे सबसे अच्छे इसी वेबसाइट के फीचर्स अच्छे लगते हैं। यह भी दुनिया के गिनी चुनी website में से एक है जो की इसके साथ साथ सही सही weather report देने के काबिल है।
- Weather map में यह सुविधा मिलती है कि आप किसी भी location का report पा सकते हैं।
- हर 12 दिन का report यह अपने official website पर प्रकाशित करते हैं।
Skymetweather पर कल के मौसम के बारेमे पता करे
अगर आपको भारत के सभी district के मौसम के बारे मे जानना चाहते हो तो Skymetweather सबसे best option है। यहाँ पर daily reports के साथ साथ real time report भी प्रकाशित होते हैं जिससे की हम district wise मौसम का हाल जान पाते हैं। किसी और news channel की तरह यहाँ पर भी weather न्यूज़ video के जरिये ज़ारी किये जाते हैं।
- Weather map की मदद से किसी भी location के मौसम का पता किया जा सकता है।
- Daily weather videos की मदद से हम भारत में कब कहाँ कैसा मौसम रहेगा इसके बारे मे पता लगाया जा सकता है।
- हर 15 days तक का रिपोर्ट यहाँ से मिल सकता है।
Ok Google कल मौसम कैसा रहेगा
अगर आप को इन Websites पर भरोसा नहीं है तो आप Google Assistant की मदद ले सकते हैं। आप इस पर पूरा भरोसा कर सकते हैं। Google Assistant आपकी Comment सुनने के बाद 7 Days का Actual Weather Report देता है।
आपको बस बोलना होगा “Ok google कल मौसम कैसा रहेगा” फिर आपके सामने 7 days का report आ जायेगा।
कल का मौसम कैसा रहेगा जानने से पहले Weather के कुछ Terms जान लीजिये
Rainbow – इंद्रधनुष | Blustery – धुंधली हवा |
Overcast – घने बादलों वाला आसमान | Dew – ओस |
Humidity – नमी | Permafrost – ठंड |
Fog – कोहरा | Sleet – ओले के साथ बारिश |
Lightning – बिजली | Surge – समुद्री वायु |
Thunder – बिजली | Westerlies – पश्मी हवा |
Cold front – ठण्ड से ठिठुरना | Esterlies – पूर्वी हवा |
Cold snap – ठंडी तस्वीर | icicle – हिमलम्ब |
Hail – ओला | Muggy – तर और गरम |
Balmy – खुसबूदार | Drizzle – बूंदा बंदी |
आशा करता हूँ आपको कल का मौसम की जानकारी कैसे पूछते हैं पता चल गया होगा और मौसम के बारे मे जानकारी होना बहुत जरूरी होता है नहीं तो आप बहुत बुरे फश सकते हो इसलिए हमने यह आर्टिकल लिखा ताकि आपको आज का मौसम कैसा रहेगा, आने वाले कल का मौसम रहेगा कैसे पता चल सकें।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें।