Medium से Blog पर Traffic कैसे लाएं

इस पेज पर हम Medium से Blog पर Traffic कैसे लाए की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आपने एक Blog बना लिया पर महीनो के बाद भी Blog पर Traffic नहीं ला पा रहे और कोशिश पे कोशिश किये जा रहे हैं। क्यूंकि सबको पता है एक Blog पर Traffic का होना या ना होना क्या मायने रखता है।

बिना Traffic के Blog जैसे बिना फसल का खेती। क्या आप को पता है की आप बस थोड़ा सा Effort लगायेंगे तो Medium से अपने Blog पर Traffic भर-भर कर ला सकते हैं।

मैं आज इस लेख के माध्यम से Medium से Blog पर Traffic कैसे लाते हैं बताने जा रहा हूँ।

मैंने यह अपने खुद के Experience से कह रहा हूँ। मेरे Blog पर Medium.com से Traffic आता है और कुछ Post जो मैंने Medium पर Publish की थी वह अभी Top Position पर Rank भी कर रह है।

आगे बने रहिये ताकि मैं Step by step आपको बता सकूँ की Medium से Blog पर Traffic कैसे लाये का सही तरीका क्या है जिससे मैंने अपने Blog पर Traffic के साथ साथ Post को रैंक भी कराया हुआ है।

Medium से Blog पर Traffic कैसे लाये

लगभग शायद सब Bloggers को Medium के बारे मे थोड़ा बहुत पता है और इससे traffic लाने के बारे मे भी पता ही होगा। लोग traffic के चक्कर में और backlink के चक्कर में medium में spamming भी करते हैं जिस वजह से आपके website के ऊपर एक negative impact पड़ता है।

अगर Medium को अच्छे और सही तरीके से इस्तेमाल किया जाये तोह यह एक social media से traffic लेन जैसा एक अच्छा source बन सकता है।

Medium से traffic कैसे ला सकते हैं जानने केलिए सबसे पहले हमे medium को समझना पड़ेगा।

Medium क्या है 

Medium एक Blog Directory है जहाँ पर लोग Articles Publish करते हैं।

इसमें ना कोई Specific Niche की ज़रूरत पड़ती है और ना ही किसी Rules की बस जो आपको लिखने में अच्छा लगता है उसे आप लिख के Publish कर सकते हैं।

सबसे अच्छी बात यह है की इसमें से Earning भी किया जा सकता है। इसमें ना कोई Ads की ज़रूरत पड़ती है और ना ही किसी और Affiliate लिंक देने की वो आपके Post की Views आपको यहाँ पैसा कमा कर देता है।

मैंने जब अपना Blog Sart किया तब इसके बारे मे उतना पता नहीं था पर इसके बारे मे अच्छे से पता चलने के बाद मैंने इस पर Articles लिखना शुरू किया और अच्छा Result भी मिला।

NOTE : मैंने पैसे कमाने के Motive से Medium Join नहीं किया था बल्कि एक Quality Backlink बनाने के मकसद से किया था।

medium-se-blog-par-traffic-kaise-badhaen

जैसे की आप ऊपर देख सकते हैं मैंने अभी तक medium पर 13 articles publish किया हुआ है और इन् सबमे अच्छा खासा views भी हैं और इन्ही के माध्यम से ही मेरे Blog पर referral traffic आता है।

medium-se-blog-par-traffic-kaise-badhaye

और इसमें से मेरा एक article जो की PPI density क्या होता है के ऊपर था वह आज google पर rank भी कर रहा है।

Medium पर Post कैसे लिखे 

सबसे पहले आपको Medium पर जाकर एक अपना एक account बनवाना होगा जो की एक बहोत ही छोटा सा process होता है। मेरा सुझाब यह रहेगा की जब आप अपना account बनायें तब user name को अपने नाम के बदले आपका Blog का नाम दीजिये।

इससे यह होगा की आपका Branding बढ़ेगा और आपके post जो भी medium पर read करेगा शायद वह आपके blog पर भी visit करे।

Step 1# आपने recently जो भी article अपने blog पर लिखा है उसी article को Medium पर भी लिखिए। इससे research करने से छुटकरा मिलेगा और medium को एक अच्छा article। Medium पर same content को publish करने पर plagiarism का कोई असर नहीं पड़ता।

Step 2# लिखते वक़्त हमेहा अपने Blog पर इस्तेमाल हुए keyword को ही इसमें भी इस्तेमाल करना ताकि medium पर लिखे हुए post भी rank करते हैं।

Step 3# हमेषा अपने Title को H1 में और subheadings को H2 और H3 में ही लिखना।

Step 4# जैसे आप blog लिखते समय करते हो वैसे ही यहाँ भी Important points को highlight करना ना भूले।

Blog का Link कैसे Stuff करे 

Link Stuffing करने का भी एक सही तरीका होता है ऐसे ही हम किसी भी Link को किसी भी post में नहीं डाल सकते। यह Black Hat SEO का technique हो जायेगा और इसका परिणाम Google Penalty भी हो सकता है।

मैं निचे कुछ Steps बताने जा रहा हूँ जैसे मैं करता हूँ एक Backlink पाने केलिए।

Step 1#  हमेशा Blog का Homepage का link सबसे आखिर में दीजिये क्यूंकि यह link सबसे महत्वपूर्ण है link juice केलिए। Link डालने का सबसे बेस्ट तरीका है की आप इसके ज़रिये readers को कहें की ” अगर आपको article अच्छा लगा तोह आप मेरे ब्लॉग पर जाकर पढ़ सकते हैं।

इससे एक trust बनता है और readers आपके ब्लॉग को visit करनेका chance बढ़ता है।

Step 2#  Article में हमेशा topic के relevant link ही feed करें, user experience केलिए और Search engine को आपके site पर crawl करनेमे कोई दिक्कत ना हो।

Post Published होने के बाद का Process

Step 1# आप Medium पर Article publish करनेके बाद आपको Claim URL का एक option मिलेगा फिर आप उस URL को आपके जितने भी social media हैं उनमे share कीजिये। 

Step 2#  Medium एक बड़ा site है और इसकी authority बी बहोत ज्यादा है , इसमें link crawl होकर indexed होनेमे समय तोह नहीं लगेगा फिर भी आप इस process को तेज़ करने केलिए जितने भी Ping sites हैं वहां पर Ping कर दीजिये।

Medium से Blog पर Traffic बढ़ाएं

Traffic एक Blog को आगे बढ़ाने केलिए और एक अच्छी पहचान बनाने केलिए ज़रूरी चीज़ होती है। ना जाने हम कितने कोशिश करते हैं अपने site पर regular traffic पाने केलिए , एक और कोशिश और इस बार उम्मीद है की यह काम आएगी।

उम्मीद है की आपको मेरा यह technique पसंद आया होगा , मैंने अपने site पर भी यह किया है उसके बाद ही मैंने इसे आप सबसे share करनेका सोचा।

इस पर किसी भी Doubt या सवाल हो तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं और इस Medium से blog पर traffic बढ़ाने का लेख को Social Media में Share कीजिये।

Leave a Comment