Online बिजली का बिल कैसे भरे जानिए पूरी जानकारी

आज के समय दुनिया के हर घर में इलेक्ट्रिसिटी का बिल आता है, और आपको प्रत्येक महीने अपने इलेक्ट्रिसिटी का बिल भी भरना होता है लेकिन आज के इस डिजिटल युग के अंतर्गत यह इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑनलाइन माध्यम से भी भरा जा सकता है। क्या आप जानते हैं कि मोबाइल से Online बिजली का बिल कैसे भरा जाता है, यदि आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, तो हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से ऐसी ही जानकारी देने वाले है।

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम जानने वाले हैं, कि मोबाइल से ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल कैसे भरा जाता है। हम आपको अलग-अलग तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके माध्यम से आप अपने मोबाइल से इलेक्ट्रिसिटी बिल भर सकते हैं।

Online बिजली का बिल कैसे भरे

यदि आप मोबाइल से इलेक्ट्रिसिटी बिल भरना चाहते हैं, तो आज के समय अनेक ऐसे तरीके मौजूद है, जिनके माध्यम से आप मोबाइल के माध्यम से इलेक्ट्रिसिटी बिल भर सकते हैं। ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में आपको नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है।

1. Paytm

पेटीएम ऑनलाइन पेमेंट का काफी बड़ा प्लेटफार्म है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोगों के द्वारा किया जाता है। यदि आप पेटीएम के माध्यम से अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल भरना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास एक पेटीएम अकाउंट होना जरूरी है।

यदि आपने अपना एक पेटीएम अकाउंट नहीं बनाया है, तो आपको अकाउंट बना लेना है। पेटीएम अकाउंट आप अपने नजदीकी केवाईसी केंद्र पर जाकर भी बनवा सकते हैं। और बाद में इस अकाउंट को आपके अपने बैंक अकाउंट से लिंक कर लेना है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप निम्न तरीके से ऑनलाइन पेटीएम के माध्यम से बिजली का बिल भर सकते हैं।

1. इसके लिए सबसे पहले आपको Paytm की मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करना है।

2. जब आप एटीएम की मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन कर लेते हैं, तो आपके सामने इस एप्लीकेशन के पहले पेज पर इलेक्ट्रिसिटी बिल का ऑप्शन आएगा, तो आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।

3. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको राज्य सिलेक्ट करने का ऑप्शन देखने को मिलेगा, तो इसमें आपको अपने राज्य को सेलेक्ट करना है।

4. इसके बाद आपको कंपनी का ऑप्शन आएगा, तो आप जिस भी कंपनी की इलेक्ट्रिसिटी सर्विस ले रहे हैं आपको उस कंपनी को सेट करना है।

5. यह सब करने के बाद आपको इसमें अपना 12 डिजिट का नंबर इंटर करना है, यह नंबर इंटर करने के बाद आपके सामने बिल भरने का ऑप्शन आ जाएगा, तो आपको इस प्रोसेस को कंप्लीट कर देना है।

6. इसके पश्चात कुछ चीज सेकंड के अंतर्गत आपके अकाउंट से पैसे कट जाएंगे तथा आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल भरा जाएगा।

2. Phone Pay

Phone Pay भारत का सबसे बड़ा तथा सबसे पॉपुलर ऑनलाइन मनी ट्रांसफर का प्लेटफार्म है, जिसका इस्तेमाल लगभग अधिकांश भारतीयों के द्वारा किया जाता है। Phone Pay का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल से इलेक्ट्रिसिटी का बिल भी भर सकते हैं।

यदि आप इसके माध्यम से अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल भरना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपके मोबाइल के अंतर्गत Phone Pay एप्लीकेशन होना जरूरी है, इसके अलावा आपका Phone Pay पर अपना एक अकाउंट बनाना भी जरूरी है।

यदि आपने अभी तक Phone Pay पर अपना अकाउंट नहीं बनाया, तो आपको अपना अकाउंट बना लेना है, और यह सारी प्रक्रिया होने के बाद आप निम्न तरीके से Phone Pay के माध्यम से इलेक्ट्रिसिटी बिल भर सकते हैं।

1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के अंतर्गत Phone Pay एप्लीकेशन को ओपन करना है।

2. इस एप्लीकेशन के सबसे पहले पेज पर आपको इलेक्ट्रिसिटी का ऑप्शन देखने को मिलने वाला है, तो आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।

3. उसके बाद आपके सामने राज्य सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा, तो आप जिस भी राज्य के निवासी हैं, आपको उस राज्य को सेलेक्ट करना है।

4. देखने के बाद आपको अलग-अलग कंपनी का ऑप्शन देखने को मिलेगा, तो आप जिस भी कंपनी की इलेक्ट्रिसिटी सर्विस ले रहे हैं, आपको उस कंपनी को सेलेक्ट करना है।

5. इसके बाद आपको अपना 12 डिजिट का नंबर इंटर करना है, इस प्रोसेस को कंप्लीट कर देना है। इसके कुछ समय पश्चात आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल Phone Pay के माध्यम से भरा जाएगा।

तो इस तरीके से आप Phone Pay का इस्तेमाल करके ऑनलाइन माध्यम से अपने मोबाइल के जरिए इलेक्ट्रिसिटी बिल भर सकते हैं।

3. Amazon Pay

Amazon Pay दुनिया की सबसे पॉपुलर ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफार्म में से एक है। आज के समय करोड़ों लोगों के द्वारा इसका इस्तेमाल किया जाता है। Amazon Pay का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल भी भर सकते हैं।

इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपके फोन में Amazon Pay एप्लीकेशन होना चाहिए तथा आपका उसमें एक अकाउंट बनाया हुआ होना चाहिए, यदि आपका अकाउंट नहीं है, तो आपको इस पर अपना एक अकाउंट बना लेना है। उसके बाद आपने निम्न तरीके से Amazon Pay से अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल भर सकते हैं।

1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के अंतर्गत Amazon Pay एप्लीकेशन को ओपन करना है।

2. इस एप्लीकेशन के सबसे पहले पेज पर आपको इलेक्ट्रिसिटी बिल का ऑप्शन देखने को मिलेगा, तो आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।

3. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने राज्य सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा, तो आप जिस भी राज्य के निवासी है, उस राज्य को आप को सेलेक्ट करना है।

4. यह सब करने के बाद आपके सामने अलग-अलग कंपनियों का ऑप्शन आएगा तो आप जिस भी कंपनी की इलेक्ट्रिक सिटी सर्विस ले रहे हैं, तो आप उस कंपनी को सेलेक्ट करना है।

5. इसके बाद आपको अपने एक सिटी दिन का 12 डिजिट का नंबर इंटर करना है। 

6. यह करने के बाद आपके सामने कितने रुपए का बिल भरना है, उसका ऑप्शन आ जाएगा, तो आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करके इस प्रक्रिया को कंप्लीट कर देना है। इसके बाद कुछ ही सेकंड के अंतर्गत आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल पर आ जाएगा, और आपके बैंक अकाउंट से या अमेजॉन पे के अकाउंट से पैसे कट जाएंगे।

तो इस तरीके से आप Amazon Pay का इस्तेमाल करके ऑनलाइन माध्यम से अपने मोबाइल की सहायता से इलेक्ट्रिसिटी बिल भर सकते हैं।

इसके अलावा भी इलेक्ट्रिसिटी बिल भरने के अनेक तरीके होते हैं, लेकिन मुख्य रूप से इन्हीं तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है, जिनके बारे में हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार से बताया है।

ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल भरने के फायदे

यदि आप ऑनलाइन तरीके से इलेक्ट्रिसिटी बिल भरते हैं, तो आपको इसके माध्यम से निम्न फायदे होते हैं।

1. आप ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल अपने मोबाइल के माध्यम से भर सकते हैं, इसके लिए आपको किसी भी अन्य जगह या फिर किसी भी दुकान पर जाने की जरूरत नहीं होती है, आप अपने घर से ही इस बिल को पढ़ सकते हैं।

2. यदि आप ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल भरते हैं, तो आप इसे कुछ ही सेकंड के अंतर्गत भर सकते हैं, ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल भरने में बहुत ही कम समय लगता है, जबकि यदि आप ऑफलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल भरते हैं, तो आपका काफी समय बर्बाद हो सकता है, तो इससे आप अपने समय की काफी बचत कर सकते हैं।

3. जब आप ऑनलाइन माध्यम से इलेक्ट्रिसिटी भरते हैं, तो आपको अलग-अलग प्लेटफार्म पर समय-समय पर कैशबैक ऑफर मिलते रहते हैं, जिसमें आपको भरी गई राशि का कुछ प्रतिशत हिस्सा वापस मिल जाता है, और शुरुआत में तो यह ऑफर काफी ज्यादा देखने को मिलते हैं, तो आप इन ऑफर का फायदा ऑनलाइन माध्यम से ही उठा सकते हैं।

जरूर पढ़िए :

आज आपने क्या सीखा

तो आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना कि Online बिजली का बिल कैसे भरा जाता है, हमने आपको Online बिजली का बिल भरने के अलग-अलग तरीकों के बारे में बताया है। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Online बिजली का बिल भरने की संपूर्ण जानकारी को विस्तार से देने का प्रयास किया है।

हमें उम्मीद है कि आप हमारे द्वारा साझा की गई यह जानकारी पसंद आई होगी, तथा आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ नया सीखने को मिला होगा। इस पोस्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर जरूर करें, तथा नीचे कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया जरुर दें।

Leave a Comment