PAN Card को Aadhaar Card से कैसे Link करे

Recently भारत सरकार ने Notice जारी किया है की जल्दी से जल्दी अपना PAN CARD को Aadhaar से लिंक करवाईये वरना आपको Fine लग सकता है। आज में इस लेख में आपको PAN Card को Aadhaar से कैसे link करे बताने जा रहा हूँ तो आखिर तक बने रहिये नहीं तो important part miss हो जायेगा।

पिछले साल भी यह notice ज़ारी किया गया था और last date 20 June, 2020 पर लेकिन बाद में इसे बढाकर 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया गया। और इस बार भी इसे 30 June 2021 तक बढ़ा दिया गया है और इस बार आगे कोई notice आएगा या नहीं इसके बारेमे कोई hints नहीं दिया गया है।

इसीलिए आपको जल्द से जल्द अपने PAN Card को Aadhaar से link करवाना होगा वरना आपको 50000 तक का जुर्माना भुगतना पद सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं अगर आप समय से पहले नहीं किये तोह आपको 1000 का late fine भी पड़ेगा।

PAN card को Aadhaar से link कराना बहोत ही आसान है ,लेकिन जो लोग इससे अनजान हैं उनके लिए यह लेख बहोत काम की होने वाली है। जो लोग मुझसे सवाल पूछ रहे थे की Sir PAN card को Aadhaar से link कैसे करे , उनके लिए मैं निचे PAN card को कैसे Aadhaar के साथ जोड़े को full process के साथ बताने जा रहा हूँ।

PAN CARD को Aadhaar से कैसे link करे 

मैंने अपने पिछले एक Article में बताया था की भारत में एक PAN card का कितना महत्वा है। अगर आपका PAN card नहीं है तोह आपको शायद इसके बारे में पता नहीं होगा। कोई बात नहीं आप मेरे PAN card कैसे Apply करे लेख को पढ़िये और इसके महत्वा को समझिये और अपना PAN card ज़रूर बनवाइए।

PAN card को Aadhaar से Link करना एक बहोत ही सरल सा process है कोई भी सिर्फ एक Phone और internet के मदद से कर सकता है। और उनको जिनको थोड़ा दिक्कत आती है आप आगे पढ़िए और सिख के कीजिये कोई दिक्कत नहीं होगी।

क्यों की अगर आप अभी अपने PAN को Aadhaar से ना जोड़ पाएं तोह 50000 जुर्माना को भी नहीं रोक पाएंगे। क्यूंकि इससबार deadline बढ़ने की कोई guarantee नहीं है।

PAN CARD को Aadhaar से link करनेका Process : 

आप अपने PAN को Aadhaar से लिंक दो methods से कर सकते हैं।

  1. Aadhaar – PAN linkage through SMS
  2. Aadhaar – PAN linkage through Online

Aadhaar – PAN Linkage through SMS : 

अगर आपको अपने PAN को SMS के मदद से Aadhaar से link करना है तोह निचे दिए गए Steps को follow करें

1.  सबसे पहले अपने Message box पर जाईये और new message create कीजिये। Recipient के जगह अपर 567678 या फिर 561561 को रखिये।

2. फिर आपको कुछ इस तरह message को type करना होगा। UIDPAN <Your 12 digit Aadhaar number><Your 10 digit PAN>  और उसे 566778 / 561561 पर भेज दीजिये।

3. आपको Process Complete होने के बाद Confirmation SMS मिल जायेगा।

Aadhaar – PAN linkage Through Online Method : 

अगर आप खुद Online इसे Official Website पर जाकर करना चाहते हैं तो नीचे दिए Process को follow करें।

1. सबसे पहले अपने फ़ोन से या फिर कंप्यूटर से इस link https://incometaxindiaefiling.gov.in पर जाईये।

PAN CARD को Aadhaar से कैसे link - Dashboard
PAN CARD को Aadhaar से कैसे link – Dashboard

2. फिर आपके सामने का dashboard मिलेगा। वहां पर थोड़ा नीचे Scrool पर आपको Aadhaar – PAN link का एक Option मिलेगा वहां click कीजिये।

PAN card को Aadhaar से link करे - complete process
PAN Card को Aadhaar से link करे – Complete Process

3. ऊपर दिखाया गया Photo की तरह आपके सामने एक e-form आएगा। वहां पर अपना Aadhaar number, PAN, Phone Number को दीजिये।

4. निचे दिए गए Confirmation Box पर Click कीजिये ताकि यह clarify हो जाये की आप का सिर्फ एक ही नाम है और आप terms और condition को accept करते हैं। उसके बाद Link Aadhaar पर click करते ही आपका PAN card आपके Aadhaar के साथ link हो जायेगा।

मुझे उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की अपने PAN card को Aadhaar से कैसे link करे। आप यह Process 31 June 2021 से पहले करना होगा नहीं तो आपको Fine पड़ सकता है। अगर किसी को अपने PAN Card को Aadhaar से जोड़ने में कोई दिक्कत आ रही है तोह मुझे contact कीजिये मैं आपका ज़रूर मदद करूँगा।

अगर आपको यह मेरा PAN को आधार से कैसे जोड़े का process हेल्पफुल लगा तोह निचे comment करके ज़रूर बताये।

Leave a Comment