नमस्कार दोस्तों, आज हम VPN की जानकारी के बारे में पढ़ने वाले हैं हम ऐसे जमाने में जी रहे हैं जहाँ हर दिन करोड़ों cyber crimes होते हैं, कहीं online bank rob किया जाता है तो कहीं data चोरी होती है। ऐसे में कोई करे तो क्या करे? ऐसे हालातों से बचने केलिए VPN का इस्तमाल किया जाता है।
कोई भी नहीं चाहता की उनके personal details कोई access करे। जरा आप सोचिये हम हरदिन कितने website पर visit करते हैं कितने YouTube videos देखते हैं पर आपको पता है की वह अगर चाहें तोह हमारा personal details जैसे की IP address का गलत तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसीलिए cyber security बहुत ज़रूरी होता है।
internet पर आज कल काईन सारे transactions होते हैं, जहाँ की हमारा bank details होता है ऐसे में अगर वहां proper security ना हो तोह क्या होगा।
इसीलिए websites owner हमेशा SSL certificate का इस्तेमाल करते हैं user का trust gain करने केलिए। पर हर एक website में ऐसा नहीं होता इसीलिए हर एक user को खुद से ही इन सबसे बचने केलिए अपना details को secure करना ज़रूरी हो जाता है।
पर हम यह सब करें तो कैसे करें, इसका जवाब है VPN, चलिए बिषय में आगे बढ़ते हुए जानते है की VPN क्या होता है और इसके क्या क्या फायदे और नुकसान है।
VPN क्या है
VPN का मतलब होता है Virtual Private Network यह एक Private network है जो की हमे freedom देता है अपना original details को hide करके एक private network के मदद से एक country से दूसरे countries के server के साथ डाटा exchange कर सकें। इससे हमारा details private रहता है और कोई इसे access नहीं कर पाता।
बहुत सारे ऐसे websites होते हैं जहाँ की important database होता है वह security के हेतु VPN के मदद से खुद को hide करके रखते हैं hackers की नज़रों से। Educational institutes, NGOs , Government organisation यह सब VPN का इस्तेमाल ज्यादातर करते हैं।
इससे कोई unauthorized user access करना चाहे तोह नहीं कर सकता, सिर्फ authorised लोग की इस तरह के data को देखरेख कर सकते हैं।
कोई आम आदमी अगर चाहे भी तोह VPN का इस्तेमाल कर अपने network connection को private कर hackers से बच सकता है। यह कुछ हद्द तक free में भी मिल जाता है पर free में आपको उतना security नहीं मिलता paid के मुकाबले।
कभी कबर ऐसा भी होता है internet में कुछ sites को ban कर दिया जाता है ,इसे अगर आप normally access करना चाहे तोह नहीं कर सकते।
लेकिन इसका समाधान है VPN, आप इसके मदद से अपना network server को किसी और country के server से connect करके आसानी से access कर सकते हैं।
बहुत सारे Movie downloading sites इस प्रकार के ban का शिकार होते हैं। जैसे की अब की बात करें तोह कुछ Apps को ban कर दिया गया है , आप इसे चाहे तोह VPN के मदद से इस्तेमाल कर सकते हैं।
VPN कैसे काम करता है
VPN आपके internet service provider का इस्तेमाल ना करते हुए इसे route करके एक private server के साथ जोड़ता है। इससे यह फायदा होते है जो भी data आपसे internet fetch करता है वह आपके device में से direct ना निकल कर VPN के मदद से जाता है।
यह असल में एक bridge की तरह काम करता है आपके device और internet के बीच । VPN आपके असली IP address को hide करके एक private address का इस्तेमाल करता है। इसके बाद भी अगर कोई आपके IP को खोजने में कामियाब हो जाता है आपका data बिलकुल secure होता है VPN के मदद से।
इसके इस्तेमाल से आपके और internet के बीच एक private tunnel बन जाता है जो की दूसरे internet server tunnel से पूरी तरह अलग होता है इससे आपका डाटा encrypt होकर रहता है।
मान लीजिये आप एक shopping site में अपना account details देकर कुछ खरीदते हैं, अगर आप VPN का इस्तेमाल कर रहे हैं तोह Details encrypted होकर कुछ codes के रूप में transmit होता है, अगर कोई end तक भी पहंच जाये hack करने में तो उसे वह coded format में ही देखने को मिलेगा और इसतरह VPN आपको secure करता है hacking से।
आप बहुत से sites में अपना details देकर sign up भी करते है ,अगर आप VPN का इस्तेमाल करेंगे तोह यह आपके IP को private रखके एक अलग IP को public करदेता है जो की उसी service providers के IP में से एक होता है।
जरूर पढ़िए :
VPN के फायदे क्या हैं
- यह सबसे बड़ा फयदा आपको माइन वाला है अगर आप एक VPN का इस्तेमाल करेंगे तो जब भी आप किसी downloading website पर अपना details देते हैं, इससे आपको personal identity के ऊपर खतरा रहता है।
- एक VPN के मदद से आपका और server के बीच एक bridge बन जाता है। जिससे की आपका connection एक private IP का इस्तेमाल करके यह सब काम करता है।
- आप नजाने कितने Website को हरदिन visit करते हैं, उसमे नाजने कितने malware हो सकते हैं। इन सबसे VPN हमे छुटकारा देता है Firewall का इस्तेमाल करके।
- Geo-restriction क्या होता है ? क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है की आप किसी Website पर visit कर रहे हैं और आपके सामने कुछ ऐसा लिखा हुआ आया ऐसा तब होता है
- जब आपके country में वह site बन हुआ हो। इसे access करना मना होता है, आप legal trouble में भी पद सकते हैं।
- आप VPN का इस्तेमाल करके अपना server location को किसी और country के server से जुड़कर इसे आसानी से access कर सकते हैं।
- एक VPN का इस्तेमाल आप अपने Device और database को security प्रदान कर सकते हैं। यह आपके Data को encrypt करके एक code के रूप में transmit करता है
- यह आपके Bank details जैसे की AC NO और password को एक code में convert करता है जो की सिर्फ end-user ही से ही पढ़ा जा सकता है।
- अगर कोई hacker आपके end user तक पहंच भी जाई तोह authorisation ना होने के कारण उसके सामने सिर्फ code ही दिखाई देगा, आपका original details नहीं।
VPN के फायदे नुकसान क्या हैं
- अगर आप एक VPN इस्तेमाल करने वाले हैं और ऊपर बताये हुए फयदे का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको कुछ खर्च करना पड़ता है। कुछ मतलब थोड़ा ज्यादा ही खर्च करना पड़ता है।
- एक अच्छा VPN केलिए। आप Free version भी इस्तेमाल कर सकते हैं पर इसमें आपको उतना security नहीं मिलता जितना की एक paid version आपको दे सकता है।
- ज्यादातर लोग VPN का इस्तेमाल ban sites को access करने केलिए करते हैं। इसके लिए आपको अपना server को किसी ऐसे country के server के साथ जोड़ना पड़ता है जो की fast हो। इसमें थोड़ा दिक्कत आता है, पर अब ज्यादातर VPN में automatically fast server के साथ जुड़ने का सुबिधा होता है।
- market में बहुत सारे VPN service provider महजूद हैं, पर हम ऐसे ही किसी एक को तोह चुन नहीं सकते ना। क्या पता उस VPN इस काबिल है के नहीं की वह हमे security दे सके ।
- आपको एक अच्छा VPN कौनसा है चुनने के लिए थोड़ा बहुत research करना पड़ता है।
- आप इसके इस्तेमाल से हर किसी site को access नहीं कर सकते, कुछ ऐसे भी होते हैं जो VPN BLOCKER का इस्तेमाल करते हैं।
- आप paid VPN का इस्तेमाल करके भी यह सब को access नहीं करसकते जो की एक बड़ा नुक्सान होता है paid version का।
FAQ
Ans. VPN आपके असली IP पता को छिपाता है और आपको एक वर्चुअल IP पता प्रदान करता है।
Ans. जब आप वहां नहीं हों तो आप अपने डिवाइस को किसी निजी नेटवर्क, जैसे अपने स्कूल या कंपनी के नेटवर्क से कनेक्ट कर सकते हैं।
Ans. मौजूदा नेटवर्क पर टनलिंग प्रोटोकॉल के उपयोग के माध्यम से वर्चुअल पॉइंट-टू-पॉइंट कनेक्शन स्थापित करके एक वीपीएन बनाया जाता है।
Ans. आप अपने सेटिंग एप्लिकेशन पर भी नेविगेट कर सकते हैं, नेटवर्क पर क्लिक कर सकते हैं और फिर देख सकते हैं कि आप वीपीएन/प्रॉक्सी चला रहे हैं या नहीं।
Ans. एंड्रॉइड के लिए कई वीपीएन में गोपनीयता और सुरक्षा खामियां हैं।
Ans. $5 से $10 प्रति माह होती है।
VPN क्या है से आपने क्या सीखा
आशा करता हूँ की आपको मेरा यह लेख VPN क्या है (What is VPN in Hindi) और इसके फयदे और नुक्सान क्या है पढ़कर थोड़ा बहुत मदद मिला हो।
VPN का इस्तेमाल करना सही तोह है पर आप इसे कोई ऐसे चीज़ में इस्तेमाल ना करे जो की गलत हो। अगर आपके मन में कुछ सवाल है जो की आप जानना चाहते हो आप निचे दिए Comment box में पूछ सकते हैं ,में जवाब देने की कोशिश करूँगा।
और एक आखरी गुज़ारिश यह की अगर आप चाहते है की आपके दोस्तों और रिस्तेदारो को भी यह जानना चाहिए तोह उनतक पहंचने केलिए share कर दीजिये और social media में भी share कर दीजिये।