WhatsApp Web क्या है | WhatsApp Web कैसे इस्तेमाल करें?

जब बात एक Mobile की आती है या फिर कुछ भी काम मोबाइल से करने की आती है तब WhatsApp Web की बात ना हो यह हो नहीं सकता। Photos से लेकर बड़े-बड़े Videos और Documents तक सब को हम WhatsApp की मदद से ही दूसरों को मैसेज भेजते हैं।

WhatsApp हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा सा बन गया है और अगर हमे एक साथ एक ही मोबाइल में दो Account चलाने को मिल जाये तो मजा ही आ जाये। क्या आप जानते हैं की WhatsApp Web क्या है और इससे हम एक साथ दो जगह एक ही अकाउंट को कैसे चलाये?

इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में सारी जानकारी बताने वाला हूँ की इसे कैसे use करें और इसके क्या-क्या और फायदे हैं तो चलिए WhatsApp Web वाले इस आर्टिकल को पढ़ना शुरू करते हैं।

WhatsApp Web क्या है

आज कल के जमाने में WhatsApp के बढ़ते लोकप्रियता के चलते WhatsApp ने एक ऐसा Feature निकाला है जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर में भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है।

WhatsApp Web एक ऐसा Feature है जिसकी मदद से कोई भी किसी के भी अकाउंट को अपने कंप्यूटर में देख सकता है और सभी features का लाभ उठा सकता है। इसका इस्तेमाल करना आसान तो है पर कुछ बातों पर आपको ध्यान रखना पड़ता है नहीं तो आपका Account का Misuse होने का डर रहता है।

चलिए इसके बारे में विस्तार से बात करते हैं। WhatsApp Web को इस्तेमाल करने की दो प्रक्रिया बताने वाला हूँ एक Web Browser के जरिये और दूसरा Computer Software के जरिये और कुछ Safety Tips भी बताने वाला हूँ जो की आपके लिए बहुत लाभदायक साबित हो सकते हैं।

WhatsApp Web का इस्तेमाल करने से पहले कुछ ध्यान रखने वाली बातें

WhatsApp Web का इस्तेमाल करना इतना आसान है की लोग बिना कुछ सोचे इसका इस्तेमाल करने लग जाते हैं पर यह एकदम गलत है आपकी ना समझी की वजह से लोग आपका फायदा उठा सकते हैं। हम नीचे कुछ बातें बताएंगे जिनका ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

  1. Data Fetch करने के लिए WhatsApp Web आपका Mobile Data का इस्तेमाल करता है इसलिए ध्यान रखना की आपका Data Off ना हो।
  2. जब कभी आप किसी दूसरे के Computer में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो काम खत्म होने के बाद यह ध्यान रखना की आपने सही तरह से Device से Logout किया हो।
  3. अगर आप Software से इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो हमेशा Official Website से ही Download करें। इससे क्या होगा की आपके whatsApp में सारे Features Update होते रहते हैं और Virus का भी डर नहीं रहता।
  4. कभी इसका इस्तेमाल गलत काम जैसे की किसी के ऊपर SPY करना, इन सब से दूर रहना।

WhatsApp Web कैसे USE करें

इसको कुछ इस तरह बनाया गया है की कोई भी इसे बिना कुछ दिक्कत के चला सकता है ना इसमें Login करने करने के लिए Details चाहिए ना कोई Phone Number बस चाहिए एक QR CODE का Scan करना।

सबसे पहले आप को चाहिए एक Phone जिसमे आपका WhatsApp चालू रहना चाहिए क्योंकि इसी Account को ही आप आपके कंप्यूटर पर चलाने वाले हैं फिर आपको अपने मोबाइल पर Right-top-corner पर स्थित Triple Dot के ऊपर Click करना होगा।

आपके सामने कुछ ऐसा Interface खुल कर आएगा फिर आपको बस करना यह है की वहां से WhatsApp Web पर क्लिक करना होगा। 

Open WhatsApp > Option > WhatsApp Web

फिर आपको पूछा जायेगा की अगर आप इसे कंप्यूटर पर Use करना चाहते हैं तो ok पर क्लिक करें आपको बस Ok पर क्लिक करना होगा फिर अपने computer Browser पर आ जाना होगा। 

Browser पर Google Search करें WhatsApp Web या फिर आप सीधे इस WhatsApp Web की मदद ले सकते हैं। इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा दृश्य देखने को मिलेगा। 

Open Browser > Search WhatsApp Web / go through url > Click the first result on SERP

दिखाया हुआ QR CODE को आप अपने Mobile में जो Camera खुल कर आया होगा उसी से बस इसे Scan करना है फिर आपका Account Login हो जाएगा।

WhatsApp Web के Features क्या है

आप जो Features का लाभ अपने Mobile पर उठाते हैं Computer पर भी वही Features महजूद है और भी कुछ Features मिलते हैं जिन्हे की मैं निचे बताने वाला हूँ।

  1. शायद ही यह बात आपको किसी ने बताई होगी पर इसका सबसे बड़ा फायदा जो है वह है की आप एक साथ बहुत सारे दोस्तों के साथ अलग-अलग Tab में Chat को Open करके चैट कर सकते हैं।
  2. इसमें आपको एक Log Out का Option मिलता है जिसकी मदद से आप खुद को वहां से log Out कर सकते हैं और दोबारा इसे Open करने के लिए फिर से Scan करना पड़ता है।
  3. पहले के मुकाबले इसमें बहुत से बदलाव लाया गए है। पहले के Version में WhatsApp Status को हम नहीं देख सकते थे पर अब उस Feature को शामिल किया गया है।
  4. WhatsApp Web पर अभी Video call की सुविधा तो नहीं दी गयी है लेकिन आप दो तरीको से अपने Computer से यह लाभ उठा सकते हो पहला तो WhatsApp Desktop के जरिये और दूसरा है Bluestacks की मदद से।
  5. Mobile Version की तरह से आप यहाँ पर भी Dark Mode का लाभ उठा सकेंगे।

अपने खाते को जासूसी होने से कैसे बचाएं

यह तब ही Possible हो पायेगा जब आप कुछ गलती किये हो। नहीं समझे? चलिए कुछ Tips बताता हूँ जिसे आपको Follow करना चाहिए यह आपको Spying से आपके Account को बचाने में मददगार साबित हो सकता है।

हमेशा WhatsApp चलाने के लिए Official Website या फिर Official Software का इस्तेमाल कीजिये। ऑफिसियल सॉफ्टवेयर को आप नीचे दिए Button से डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आपको लगे की आपका Account कोई और Use कर रहा है तो आप उसे अपने Mobile में Check कर सकते हैं। Check करने के लिए Go to Options > WhatsApp Web > Log Out From all devices.

इसके बाद आपको Log Out From all Device पर क्लिक करना होगा फिर आपका Account सभी डिवाइस में से Log Out हो जायेगा।

OTP (One time password) आपका Account Hack करने का एक और भी जरिया हो सकता है जब भी आपके फ़ोन में WhatsApp का कुछ OTP आये तो उसे तुरंत Delete कर दीजिये और कोई उसे मागें तो मत दीजिये।

किसी भी Public LAN या WiFi का इस्तेमाल करके WhatsApp न चलाये।

WhatsApp Web पर आधारित प्रश्न उत्तर

Q.1 व्हाट्सएप वेब क्या काम करता है?


Ans. वेब फीचर सहायता से आप लैपटॉप ओर डेस्टोप कम्प्यूटर पर व्हाट्सएप चला सकते है। 

Q.2 व्हाट्सएप वेब लॉगइन क्या है?


Ans. आप ऑफिस जाते हुए भी आसानी से अपने कॉन्टैक्ट के मैसेज का जवाब दे सकते हैं और चैट कर सकते हैं।

Q.3 क्या मैं फोन पर व्हाट्सएप वेब का उपयोग कर सकता हूं?

Ans. आप व्हाट्सएप वेब का उपयोग अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र या व्हाट्सएप डेस्कटॉप ऐप से कर सकते हैं। 

Q.4 क्या हम इसे अपने Mobile पर इस्तेमाल कर सकते हैं?


Ans. जी हाँ। आप इसे अपने Mobile Browser पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे आप अपने कंप्यूटर पर करते हैं। दोनों की प्रक्रिया बिल्कुल Same है। आप अगर Phone में इसे Use करना चाहते हैं तो आप खुद का Account खुद के Mobile में नहीं कर सकते इसके लिए आपको दूसरा Mobile चाहिए होगा।

Q.5 iPhone में WhatsApp Web कैसे चलाएं?


Ans. आपको अपने iPhone मैं कोई सा भी Browser के मदद से इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q.6 किसी का WhatsApp अपने Mobile मैं कैसे चलाएं?


Ans. दूसरे का WhatsApp को अपने मोबाइल पर चलने के लिए आपका उनका Mobile से अपने Browser का QR Code का इस्तेमाल करना होगा फिर आप उन पर spy कर सकते हैं बहुत सारे Applications भी Available है जिसकी मदद से आप यह कर सकते हैं।

Q.7 WhatsApp को अपनी Phone Number से कैसे Log in करें?


Ans. WhatsApp अगर आपके Phone में Already Installed Log in है तो आपको दुबारा करने की जरूरत नहीं है। अगर आप कोई नया Account बनाये हो तो आपको बस आपका Number देना है फिर आपको एक OTP मिलेगा जिसकी मदद से आप यह कर सकते हैं।

अब आपको WhatsApp Web क्या है और इसके बारे में अनेक तथ्य पता चल गए होंगे।

आशा करता हूँ कि मेरा यह लेख आपको समझाने में सफल रहा होगा। अगर आप के दिमाक में कुछ और सवाल है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हो मैं पूरी कोशिश करूँगा आपको आपके सवाल का जवाब देने की।

Leave a Comment