
नमस्कार आप सभी को हमारे ब्लॉग मैं स्वागत है। आज मैं एक बेहतरीन software के बारेमे आप सबको बताने वाला हूँ। अगर आप कभी BLUESTACKS क्या है नहीं सुने तोह आज इसके बारेमे सबकुछ पता चल जायेगा।
Bluestacks एक कंप्यूटर एमुलेटर है जिसके सहारे एंड्राइड apps को आसानी से कंप्यूटर पे रन किया जा सकता है।
आप अच्छे से समझ पाएं इसीलिए बिस्तार से BLUESTACKS क्या है को निचे समझने का कोशिश करूँगा।
आप EMULATOR क्या है जानते हैं ? कोई बात नहीं मैं बताता हूँ एमुलेटर एक कम्पुटरसॉफ्ट्वरे होता है जिसके सहारे एक डिवाइस को दूसरे डिवाइस की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। मतलब अगर आप का एक डिवाइस नहीं चल रहा है तोह आप एक एमुलेटर के सहारे उसे दूसरे डिवाइस पे रन कर सकते है।
Bluestacks क्या है ?
BLUESTACKS एक फ्री कंप्यूटर emualtor है जिसको इस्तेमाल करके कंप्यूटर मैं android features को हासिल किया जाता है। यह बहोत smooth and realistic होता है यूजर को वह सब कुछ अनुभव दिया जाता है जो उसे एंड्राइड में मिलता है।
दुनिया मैं ऐसे बहोत सारे लोग हैं जो एंड्राइड डिवाइस के जगह दूसरा देबीके उसे करते हैं ,और अगर एंड्राइड एक्सपीरियंस पसंद होकर भी चला नहीं सकते। इस जगह ब्लुएस्टेक्स के सहारे वो सब एक्सपीरियंस किया जाता है।
कैसे डाउनलोड करें (How to download)
BLUESTACKS को आप विंडो स्टोर से या फिर BLUESTACKS के ऑफिसियल वेबसाइट BLUESTACKS.COM से डाउनलोड कर सकते हैं।
Device requiements
वैसे देखा जाये तोह यह हर तरह की PC or laptop मैं चल सकता है। निचे कुछ और बेसिक जरूरते उपलब्ध हैं
Window | windows 7 or above |
RAM | 2 GB or above (i suggest not to download in 2 GB ) |
Storage | Minimun required 5 GB hard drive space |
Processor | Intel or AMD |
क्या यह सेफ है (is it safe ?)
कुछ anti-वायरस इस को मैलवेयर की तरह डिटेक्ट करता है जो की कुछ फॉल्ट्स के कारन ऐसा होता है। इसीलिए इनस्टॉल के पहले इसमें एंटीवायरस डिसेबल्ड करने का एडवाइस दिया जाता है।
यह पूरी तरह safe है कोई प्रॉब्लम नहीं है इसको use करने मैं और यह verified software है।
use कैसे करें (How to use it ?)
इसको कुछ इस तरह बनाया गया है की कोई भी इसे आसानी से चला सकता है। इनस्टॉल करने बाद स्क्रीन पर आप जो देखोगे वह एक एंड्राइड डिवाइस होगा जो की कंप्यूटर के भीतर महजूद होगा।
कुछ इस तरह
फिर प्लेस्टोरे के सहारे आप अपनी मन पसंद गेम्स और अन्य APP का लाभ उठा सकते हैं।
VERSIONS
सबसे पहले यह MacOS ले लिए बनाया गया था और इसके कुछ वक़्त बाद WINDOWS के लिए भी बनाया गया
Versions
- BLUESTACKS FOR WINDOWS 7 or Above available for both 32 bit and 64 bit
CONCLUSION
आशा करता हूँ की आप को BLUESTACKS क्या है इसके बारेमे पता चल गया होगा। एक जरुरी बात हमेशा याद रखना के दुनिये जितने भी gadgets हैं सबको आप जबतक ठीक तरह से इस्तेमाल करें तोह ठीक है नहीं तोह नुकसान तोह होता ही है।
अगर कुछ और प्सवाल हैं तोह आप निचे कमैंट्स सेक्शन मैं पूछ सकते हैं हम उसका समाधा करने की कोशिश करेंगे।
धन्यवाद।
Welcome to my Blog .
My name is Subrat pandey and i’m an Engineering graduate . i started this Blog in Hindi to contribute some technical article as there are a few Hindi contents available On Internet . Here i write articles about Computer , Mobiles and other internet stuffs .
you can follow me through the social icons given below.