अगर आपको PAN CARD क्या है और Mobile से PAN Card कैसे बनाये या फिर Online PAN Card कैसे Apply करें नहीं जानते तो घबराने की कोई जरूरत नहीं हैं। इस आर्टिकल में हम PAN CARD की समस्त जानकारी पढ़ने वाले हैं।
एक भारतीय व्यक्ति को कुछ भी सरकारी या गैरसरकारी कार्य को करने के लिए किसी एक Identity की जरूरत पड़ती है। लेकिन अब PAN CARD को Indian Govt ने Mandatory कर दिया है।
Aadhaar की तरह PAN CARD भी एक जरूरी Document बन चूका है। एक भारतीय नागरिक होने के नाते हमारा यह फर्ज़ बनता है की हम अपना कमाई का कुछ हिस्सा भारत सरकार को दें, जिसको TAX कहा जाता है। आपका TAX Payer होने का PAN एक परिचय पत्र है। इसकी मदद से आप TAX दे सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इसके और भी कई Importance हैं।
यदि किसी Bank में खाता खोलना हो, कहीं पर Register करना हो तो Pan Card की जरूरत पड़ती है। हम एक Pan Card के बिना किसी भी Bank से 50000 से ज्यादा Withdraw नहीं कर सकते। इसलिए Pan Card की हमे जरूरत पढ़ती है।
बहुत से लोग दुकान जाकर Extra पैसे देकर इसे Apply करवाते हैं। भाई यह Online का जमाना है कहीं और क्यों जाएँ जब हम खुद अपने Phone से यह कर सकते हैं वह भी no extra fees के बिना।
तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम PAN CARD की समस्त जानकारी जान लेते हैं जो आपके लिए जानना जरुरी हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
Pan Card क्या है
Pan Card एक परिचय पत्र है जो की भारत के अंदर सभी Financial लेंन देंन के लिए जरूरत पढ़ती है। यह एक 10 Digit नंबर है जो की Indian TAX Department के द्वारा Allocate किया जाता है।
Pan Card का full form क्या है
PAN तीन शब्दों से मिलकर बना है जिनमें तीनों शब्दों का अपना अलग-अलग अर्थ होता है, PAN का पूरा नाम ‘Permanent Account Number’ होता हैं जिससे हम हिंदी भाषा में ‘स्थाई खाता संख्या’ भी कहते हैं।
P | Permanent | स्थाई |
A | Account | खाता |
N | Number | संख्या |
इसमें 10 अंको की संख्या अंकित होती है जिसे हम अक्षरांकीये संख्या भी कहते हैं। पैन कार्ड को आयकर विभाग द्वारा लैमिनेटेड कार्ड के रूप में जारी किया जाता है।
पैन कार्ड एक Unique Identification Number जो की उपभक्ता को Indian Income TAX Act, 1961 के अंतर्गत प्रदान किया जाता है। सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि Foreigners को भी दिया जाता है क्यूंकि यह कोई पहचान पत्र नहीं होता इसके मदद से सिर्फ एयर सिर्फ TAX दिया जाता है।
जैसे की यह एक Unique Identification Number है, Income Tax Act के अनुसार अगर किसी एक व्यक्ति के नाम पर दो PAN पाया गया तो उसे कानूनन 10000 का जुर्माना हो सकता है।
Online Pan Card कैसे Apply करें
आप को बिना कहीं बाहर जाये खुद अपने Mobile Phone से अपना PAN CARD Apply कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ Documents की जरूरत पड़ती है। सिर्फ कुछ ही मिंटो में आपका पैन रेडी हो जायेगा। इसका बहुत ही Simple सा Process है।
Generally यह 6 प्रकार के होते हैं।
- Individual
- Association of Persons
- Body of Individuals
- Company
- Trust
- Limited Liability Partnership
क्यूंकि हम यहाँ Individual की बात कर रहे हैं तो सिर्फ उसका Process जानेंगे।
Online Pan Card Apply करने के लिए Documents
- Date of Birth Proof (पहचान पत्र) (Ex – Matriculation Certification / Aadhaar Card / Voter ID)
- Address Proof (पते का सबूत)
- Photograph
- Aadhaar
Mobile से Pan Card कैसे बनाये
1. Open PAN Official NSDL Website and Register
आप PAN Card अपने मोबाइल से बना रहे हैं तो सबसे पहले अपने Mobile Browser से ऊपर दिए गए Link में Click कीजिये आप NSDL के Official Website के Dashboard पर Redirect हो जायेंगे। फिर आपके सामने कुछ इस तरह का Dashboard दिखाई देगा।
आपको Application type मे से New PAN Application 49A Choose कीजिये फिर आप Categories में जाकर अपना Individual को Select कीजिये। उसके बाद आपको अपना नाम, पिता का नाम, माताजी का नाम देकर अपना Phone Number दे देना है।
इसके बाद आपको नीचे एक Captcha दिखेगा जिसे आपको उसके नीचे दिए गए Box में लिखना होगा और Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपको एक Token Number मिलेगा जिसकी मदद से log in कर सकते हैं और अपना Pan Card का Status भी Check कर सकते हैं। यह हो गया आपका Registration Completed अब आपको नीचे दिए इन Steps को एक के बाद एक fill करना है।
2. Guidelines
Form fill करने से पहले आपको इसकी Guidelines ज़रूर पढ़ना चाहिए। Guidelines पढ़ने के बाद check box को मार्क करें। आप यहाँ पर अपना विकल्प चुन सकते हैं की आप किस तरह अपने mobile से PAN CARD apply करना चाहते हैं।
- Aadhaar देकर e-Kyc की मदद से
- Physically Document send करके
अपना विकल्प चुनने के बाद Check Box में Click करे और Submit करें।
3. Fill up Personal Details
आपको यहाँ पर personal details जैसे की अपना पूरा नाम, अपना पिताजी का नाम, माताजी का नाम, आप का income source क्या है यह सब अगर आपने अपना नाम कभी change किया हो तो उसका भी आप document दे सकते हैं।
4. Contact and Other Details
यहाँ पर आपको अपना Contact details जैसे की अपना phone number और address देना होता है। इसके साथ साथ कुछ और जानकारी जैसे की
- Source of Income
- Office Address
- Email id
- Residence Address
5. AO CODE
AO Code का मतलब होता Area Code हर एक states के कुछ Cities को AO Code allocate किया गया होता है। आप अपना किसी नज़दीकी city का AO Code देकर आगे बढ़ सकते हैं।
अगर आपको अपने area का AO Code नहीं पता तो घबराने की कोई बात नहीं आप नीचे दिए options में अपना state और place search करने से AO Code मिल जायेगा।
6. Documents Details
ऊपर हमने जिस भी Documents के बारे मे बताया है उनको Upload करना होगा। अगर आप Digitally e-KYC की मदद से Online PAN CARD Apply कर रहे हो तो आपको यहाँ कुछ Upload करने की जरूरत नहीं हैं।
फिर आपको नीचे Submit Button पर Click करना होगा जो की आपको Payment Page पर ले जायेगा। यहाँ पर आपको 120 रूपए के करीब कुछ देना होगा। फिर 7-10 दिन के भीतर आपको अपना Physical PAN CARD मिल जायेगा।
Pan Card क्यों जरूरी है
PAN CARD का Main मकसद सभी प्रकार के Transactions को Universally एक Identification प्रदान करना और Tax Evasion से बचना हैं। यह ज्यादातर अमीर लोग मतलब जिनका Net Worth ज्यादा है उनके लिए बनाया गया है क्यूंकि उनके Tax देने की वजह से देश के Economy पर थोड़ा बहुत असर पड़ता है।
इसके अलावा भी PAN CARD के कई और uses हैं।
- Opening a Bank account
- Demat account
- Landline connection/Phone Connection
- Exchanging of Foreign currencies
- Depositing / Withdrawing Money above 50000
- Sale of immovable Properties
जरूर पढ़िए :
उम्मीद है आपको मोबाइल से PAN Card कैसे बनाये, Online PAN CARD कैसे apply करें के बारे मे जानकारी मिल गयी होगी।
बस दो चार Document और कुछ ही मिंटो में आप Online PAN कार्ड Apply कर सकते हो।
तो फिर क्यों किसी बहार दुकान जाकर Extra खर्च करें। अगर इससे जुडी कोई और जानकारी आपको चाहिए तो नीचे comment करके जरूर पूछे।